दोस्तों आज What Is Z Plus Security kya hai? के बारे मै यह आर्टिकल में पूरी जानकारी दी जाएगी, तो चलिए जानते हैं। दोस्तों जेड प्लस सुरक्षा वह सुरक्षा होती है, जो देश के प्रमुख लोगों को दी जाती है l वैसे तो सारे देश के सबसे महत्वपूर्ण नेताओं अधिकारियों और शख्सियतों को बेहतर से बेहतर सुरक्षा प्रदान करने के लिए कड़े प्रबंध करके अलग-अलग स्तर की सुरक्षा दी जाती है l पूर्व प्रधानमंत्रियों और देश के सभी प्रमुख मंत्रियों के लिए आमतौर पर जेड प्लस सुरक्षा का प्रबंध किया जाता है l यह ऐसी सुरक्षा होती है, जिससे लोग बिलकुल ही निश्चित हो जाते है क्योंकि, यह सुरक्षा देश की एसपीजी के बाद दूसरी सबसे खास सुरक्षा प्रदान की जाती है l
Table of Contents
What Is Z Plus Security kya hai ?
जेड प्लस सुरक्षा प्रदान करने का फैसला केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है l केंद्र सरकार खुफिया विभागों द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर जेड प्लस और अन्य तरह की सुरक्षा VIP लोगों को देने का आदेश देती है l जेड प्लस सुरक्षा दो तरह से प्रदान की जाती है l एक जेड प्लस (Z Plus) और दूसरी जेड (Z Security) सुरक्षा l आमतौर पर यह सुरक्षा केंद्र के बड़े मंत्रियों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों को दी जाती है l यहाँ पर आपको जेड प्लस (z+) सुरक्षा क्या है, इसमें कितने सुरक्षाकर्मी होते हैं, सैलरी और ट्रेनिंग की सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है l
जेड प्लस सुरक्षा क्या है?
जेड प्लस सुरक्षा देश की दूसरी बड़ी सुरक्षा मानी जाती है यह सुरक्षा वीआईपी लोगों को दी जाती है l इस सुरक्षा के लिए सुरक्षा कर्मचारी तैनात किये जाते है जिसनें एनएसजी (National Security Guards) और SPG (Special Protection Group) कमांडो शामिल होते हैं, साथ ही इसमें कुछ पुलिस भी शामिल किये जाते है l इसके अतिरिक्त इसमें इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) और सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) के जवान भी सुरक्षा के लिए मौजूद रहते है l इस सुरक्षा में पहले घेरे की ज़िम्मेदारी एनएसजी को सौंपी जाती है और दूसरी परत की जिम्मेदारी एसपीजी कमांडो को दी जाती है l इसके साथ ही Z+ सुरक्षा में एस्कॉर्ट्स और पायलट वाहन की सुविधा प्रदान की जाती है l
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
जेड प्लस सुरक्षा के भाग
भारत में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सरकार जेड प्लस सुरक्षा को चार श्रेणियों में विभाजित कर दिया है l जेड प्लस (Z+), वाई (Y) और एक्स (X) श्रेणी में विभाजित किया गया है l इन चार श्रेणियों में किसे कौन से स्तर की सुरक्षा प्रदान करनी होती है इसका फैसला सरकार द्वारा किया जाता है l सरकार खतरे को देखते हुए यह वीआईपी सुरक्षा प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, सांसद, विधायक, पार्षद, नौकरशाह, पूर्व नौकरशाह, जज, पूर्व जज, बिजनेस मैन, क्रिकेटर, फिल्मी कलाकार, साधु-संत या आम नागरिक किसी को भी प्रदान कर सकती है l
जेड प्लस सुरक्षा में सुरक्षाकर्मी
जेड प्लस सुरक्षा में 36 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाते है और 10 एनएसजी (National Security Guards) होते है, इसके साथ ही SPG (Special Protection Group) कमांडो भी सुरक्षा के लिए तैनात किये जाते है l इसके अलावा इसमें कुछ पुलिस भी शामिल की जाती है और इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) और सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) के जवान भी शामिल रहते है l
जेड प्लस सुरक्षा के हकदार
जेड प्लस सुरक्षा के हकदार प्रमुख रूप से उपराष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट जज, राज्यपाल, मुख्यमंत्री, महत्वपूर्ण केंद्रीय मंत्री, प्रमुख नेता, प्रसिद्ध कलाकार, कोई खिलाड़ी, देश का कोई प्रसिद्ध तथा महत्वपूर्ण नागरिक होते है l
जेड प्लस सुरक्षाकर्मी की सैलरी
एक कमांडो को उसकी रैंक के अनुसार सैलरी प्रदान की जाती है l इसके साथ ही इसी सैलरी में उन्हें खाना-पीना, ट्रेनिंग व हथियारों का खर्च भी शामिल किया गया है l उदाहरण स्वरूप – अमित शाह को जेड प्लस सुरक्षा प्रदान के लिए उनके साथ 22 एनएसजी कमांडो तैनात किये गए और इसके साथ ही 20 अन्य सुरक्षाकर्मी भी शामिल किये गए l इसके मुताबिक़, अमित शाह की सुरक्षा के लिए हर महीने साढ़े तीन से 4 करोड़ रुपए का खर्च आता है l
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
ट्रेनिंग के लिए शारीरिक योग्यता
- पुरुष अभ्यर्थियों की ऊंचाई – 162 cm होनी आवश्यक है l
- महिला अभ्यर्थियों के लिए – 155 cm होनी अनिवार्य है l
इसमें आरक्षित श्रेणी के लोगों के लिए छूट प्रदान की जाती है l
- छाती का आकार – 77 cm और फुलाये हुए – 82 cm
- आँखों की रोशनी – चश्में के बिना, दोनों आँखों के लिए न्यूनतम दूर दृष्टि करीब 6/6 और 6/9 होनी आवश्यक है l
- अभ्यर्थियों की दौड़ – 24 मिनट में 5 किमी. की दूरी तय करनी होती है l
इसके अलावा इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस (Indo Tibetan Border Police) और सीआरपीएफ (Central Reserve Police Force) के ट्रेनिंग के अनुसार भी इसकी ट्रेनिंग कराई जाती है l
यहाँ पर हमने आपको जेड प्लस (z+) सुरक्षा के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई है l यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप SenaBharti.in पर विजिट कर सकते है l इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है l हम आपके प्रश्नो और सुझावों का इन्तजार कर रहें है l
FAQ – Z प्लस सिक्योरिटी क्यों होती है
Q. जेड प्लस सिक्योरिटी का मतलब क्या होता है?
Ans. Z + सिक्योरिटी इन कमांडोज को अत्याधुनिक हथियारों के साथ तैनात किया जाता है. इसमें तीन घेरे में सुरक्षा की जाती है. पहले घेरे में एनएसजी सुरक्षा में लगाए जाते हैं, इसके बाद एसपीजी के अधिकारी तैनात किए जाते हैं और इसके साथ ही आईटीबीपी और सीआरपीएफ के जवान भी सुरक्षा में लगाए जाते हैं.
Q. जेड सुरक्षा में कितने जवान होते हैं?
Ans. जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा: स्पेशल प्रोटक्शन ग्रुप की सुरक्षा के बाद जेड प्लस भारत की सर्वोच्च सुरक्षा श्रेणी है। इस श्रेणी में संबंधित विशिष्ट व्यक्ति की सुरक्षा में 36 जवान लगे होते हैं। इसमें 10 से ज्यादा एनएसजी कमांडो के साथ दिल्ली पुलिस, आईटीबीपी या सीआरपीएफ के कमांडो और राज्य के पुलिसकर्मी शामिल होते हैं।
Q. वीआईपी की सुरक्षा कैसे की जाती है?
Ans. कौन से बल जो वीआईपी सुरक्षा में लगे और कौन करता है भुगतान: प्रधानमंत्री के अलावा अन्य वीआईपी के लिए, सरकार ने सुरक्षा कवर प्रदान करने के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को अनिवार्य कर दिया है।
Q. भारत में कितने लोगों के पास जेड प्लस सुरक्षा है?
Ans. जेड प्लस सुरक्षा में कुल 55 सुरक्षाकर्मी होते हैं उपराष्ट्रपति, पूर्व प्रधानमंत्री, सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट जज,राज्यपाल, मुख्यमंत्री, महत्वपूर्ण केंद्रीय मंत्री, प्रमुख नेता, प्रसिद्ध कलाकार, कोई खिलाड़ी, देश का कोई प्रसिद्ध तथा महत्वपूर्ण नागरिक. Z Security में 22 सुरक्षाकर्मी होते है.
Q. सबसे बड़ी सिक्योरिटी कौन सी है?
Ans. जैसा कि हमने ऊपर बताया है. इसमें Z+ सबसे बड़ा और सख्त सिक्योरिटी लेवल होता है. प्रधानमंत्री Z+ के साथ स्पेशल एसपीजी कवर भी दिया जाता है. जबकि X कैटेगरी सबसे बेसिक सिक्योरिटी लेवल है.
Tag: What Is Z Plus Security kya hai What is Z plus security category in India जेड प्लस (z+) सुरक्षा क्या है जेड प्लस सुरक्षा क्या है? What Is Z Plus Security kya hai What is Z plus security category in India जेड प्लस (z+) सुरक्षा क्या है जेड प्लस सुरक्षा क्या है?