पुलिस में लड़के/लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है? MP Police Bharti Medical Test

23
690
MP Police Bharti Medical Test एमपी पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट के बारे में
MP Police Bharti Medical Test एमपी पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट के बारे में
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

MP Police Bharti Medical Test {एमपी पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट के बारे में}:- एमपी पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट, एमपी राज्य पुलिस मेडिकल टेस्ट, एमपी पुलिस भारती मेडिकल टेस्ट, एमपी पुलिस फोर्स मेडिकल परीक्षा, एमपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती मेडिकल टेस्ट/ मेडिकल स्टैंडर्ड/ मेडिकल परीक्षा विवरण एमपी पुलिस भर्ती में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की जानकारी के लिए नीचे दिया गया है।

MP Police Bharti Medical Test चिकित्सा परीक्षण:-

MP Police Constable Medical Test: मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल में लड़के और लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है?

MP Police Bharti Medical Test MP Police Recruitment Medical Test
MP Police Bharti Medical Test MP Police Recruitment Medical Test

1. मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती मेडिकल परीक्षा: मध्य प्रदेश पुलिस सेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों को मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा होना चाहिए तथा किसी प्रकार का शारीरिक और मानसिक दोष नहीं होना चाहिए।


2. नेत्र दृष्टि चिकित्सा मानक(Eye Sight Medical Standards):

Eyes Test For MP Police Constable Medical Exam:- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती सैनिक बल, अर्ध सैनिक में भर्ती होने के लिए आँखों का मेडिकल टेस्ट निम्न प्रकार से होता है:-

Also Read: 10th के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करे? How to join Indian Army after 10th

भेंगा आँख(Squint Eye): मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती मेडिकल के लिए आँखों मे भेंगापन नहीं होना चाहिए यानि कि निगाहें कहीं और निशाना कहीं नहीं होना चाहिए।

मध्य प्रदेश पुलिस के लिए नेत्र दृष्टि: Visual Standards required for the above selection shall be as follows:-

Eye SightRight sideLeft side
(दूर दृष्टि)Distance vision6/66/12
(निकट दृष्टि)Near Vision0/50/5

MP पुलिस constable भर्ती के मेडिकल टेस्ट में आंखों की जांच का मानक इस प्रकार रहता था एक आंख का विजन 6/6 तथा दूसरी आंख का विजन 6/9 निर्धारित था। किसी अभ्यर्थी को चार्ट में अंतिम लाइन में लिखे अक्षर अगर थोड़े कमजोर दिखाई देने से उसकी आंख का Vision 6/9 आता है, जबकि 6/6 Vision सभी अक्षर ठीक से पढ़ पाने का सूचक माना जाता रहा है।

अब मध्य प्रदेश पुलिस कांस्टेबल मेडिकल टेस्ट में नए नियम के मुताबिक जिन अभ्यर्थियों की दोनों आंखों का Vision 6/9 होगा उन्हें अब आंख की जांच में पास कर दिया जाएगा। इसी तरह एक आंख का Vision 6/6 और दूसरी आंख का Vision 6/12 होने की स्थिति में भी नेत्र परीक्षण में अभ्यर्थी को पूरी तरह फिट घोषित कर दिया जाएगा।

(A) प्रत्येक आंख में दृष्टि का पूरा क्षेत्र होना चाहिए।

(B) कलर ब्लाइंडनेस, भेंगापन या आंख की कोई रुग्ण स्थिति या किसी भी आंख के ढक्कन को अयोग्यता माना जाएगा।

(C) उम्मीदवार का स्वस्थ स्वास्थ्य होना चाहिए और वह किसी भी शारीरिक दोष या दुर्बलता से मुक्त होना चाहिए जो उसे अधिसूचित पदों के लिए अयोग्य बना देगा।


3. मेडिकल अनफिट के कारण (Due to medical unfit):– जिन उम्मीदवारों को निम्नलिखित बीमारियां या दोष हैं, उन्हें किसी भी पद पर एमपी पुलिस भर्ती के लिए विचार नहीं किया जाएगा।

गुप्तांग चिकित्सा परिक्षण (Genital medical examination):– मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में मेडिकल टेस्ट प्राइवेट पार्ट ऑफ़ बॉडी, एमपी पुलिस फोर्स मेडिकल जाँच के दौरान शरीर के सभी गुप्त अंग की जाँच की जाती है चाहे वह लड़का हो या लड़की, जिसमे लिंग के अनुसार परीक्षण, गुदा परीक्षण, अंडकोष, हाइड्रोसील, अण्डकोष बृद्धि, अंडकोष की नसों में सूजन, पेनिस चिकित्सा परीक्षण आदि जैसी बीमारियों का मेडिकल टेस्ट किया जाता है।

कैसे होता है महिलाओं का मेडिकल मध्य प्रदेश पुलिस में mp police constable medical test MP police girl
कैसे होता है महिलाओं का मेडिकल मध्य प्रदेश पुलिस में mp police constable medical test MP police girl

इसके लिए आपको खून का चेकअप और यूरिन का चेकअप कराना होगा चाहे वह लड़का हो या लड़की

(a) शारीरिक विकलांगता (Physically Handicapped):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में शरीर में किसी भी प्रकार की विकलांगता नहीं होनी चाहिए।चाहे वह लड़का हो या लड़की।

(b) घुटनो का आपस में जुड़ना (Knocking-Knees):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में Knock Knee यानि कि चलते या दौड़ते समय-समय घुटनो को आपस मे टकराना नहीं चाहिए, चाहे वह लड़का हो या लड़की दोनों के लिए एक ही नियम है।

ये भी पढ़े: कलेक्टर कैसे बने हिंदी में Collector Kaise Bane 

(c) सीना/ चेस्ट/ छाती का विकसित न होना (Pigeon Chest):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में छाती मे कमी या किसी प्रकार की विकृति नहीं होनी चाहिए। जैसे किसी की छाती अंदर धँसी होती है या असामान्य उभार होता है या टेढ़ी मेढ़ी होती है।

(d) MP Police के लिए समतल पैर/सपाट (Flat Foot):- तलुए नहीं होनी चाहिए।

(e) वैरिकाज – वेंस (Varicose Veins):- MP Police Constable Medical के लिए हाथ पैर की नसों में असामान्य तौर पर सूजन नहीं होनी चाहिए।

(f) हथौड़ा पैर की अंगुली (Hammer Toes):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में पैर के अंगूठे एवं उंगलियों मे असामान्य कठोरता नहीं होनी चाहिए ऐसा होने से पैरों में कसक/ वेदना/ टीस/ दर्द बना रहता है।

(g) खंडित अंग (Fractured Limbs):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में किसी भी प्रकार की शारीरिक टूट फूट नहीं होनी चाहिए।

(h) क्षय दांत (Decayed Teeth):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में दातों में किसी प्रकार की सड़न या बीमारी नहीं होनी चाहिए।

(j) हकलाना/ तोतलापन/ तुतलाना (Stammering):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में आवाज में किसी प्रकार की हकलाहट या रूकावट नहीं होनी चाहिए।

(k) सुनने में मुश्किल और असामान्य मनोवैज्ञानिक व्यवहार (Hard of Hearing and Abnormal Psychological Behavior):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में कानो से सुनने में किसी प्रकार की दिक्कत एवं असामान्य मनोवैज्ञानिक व्यवहार नहीं होना चाहिए।

(l) कान परिक्षण (Ear Test):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में कान के पर्दों में छेद नहीं होना चाहिए। कान बहना नहीं चाहिए। कान में मैल नहीं होनी चाहिए।

(m) नाक परिक्षण (Nose Test):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में  नाक की बनावट सामान्य होनी चाहिए। नाक की हड्डी टेढ़ी मेढ़ी नहीं होनी चाहिए।

(n) वैरिकाज – वेंस (Vericose Vein):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में शरीर की नसों में असामान्य तौर पर सूजन नहीं होनी चाहिए। Must not have vericose vein.

(o) हॉलक्स रिगिडस – हॉलक्स (Hallux Rigidus – Hallux):- का मतलब मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में पैर का अंगूठा और Rigidus का मतलब कठोरता से है यानि पैरों के अंगूठे की कठोरता यानि की पैर के अंगूठे मे असामान्य कठोरता नहीं होनी चाहिए।

(p) उंगलियों की विकृति (Deformity of fingers) – मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में हाथ और पैर की उँगलियों मे कमी या किसी भी प्रकार की विकृति नहीं होनी चाहिए।

(q) चर्म रोग (Skin Diseases):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में होने के लिए उम्मीदवार को त्वचा रोग से मुक्त होना चाहिए।

(r) हार्ट बीट मेडिकल टेस्ट (Heart Beat Medical Test):- मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती में हृदय गति सामान्य होनी चाहिए। दिल की कार्यात्मक या जैविक बीमारी का कोई संकेत नहीं होना चाहिए।


4. मध्य प्रदेश पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट के लिए एडवाइजरी नोट:- एमपी पुलिस टेस्ट के बाद के चरण में निराश होने से बचने के लिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एमपी पुलिस भर्ती के लिए निर्धारित शारीरिक और चिकित्सा मानकों को पूरा करने के लिए परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले एक सिविल सर्जन द्वारा खुद की जांच कर लें।


विभिन्न आयु समूहों और ऊंचाइयों के लिए किलोग्राम में महिला औसत शरीर का वजन

MP Police Women Medical Test:- मध्य प्रदेश पुलिस परिक्षण मे महिला उम्मीदवारों के लिए आयु एवं लम्बाई के अनुसार शारीरिक वजन – Medical Table

पुलिस में लड़के/लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है? MP Police Bharti Medical Test


विभिन्न आयु समूहों और ऊंचाइयों के लिए किलोग्राम में पुरुष औसत शरीर का वजन

MP Police Male Medical Test:- मध्य प्रदेश पुलिस परिक्षण मे पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयु एवं लम्बाई के अनुसार शारीरिक वजन – Medical Test Table

पुलिस में लड़के/लड़कियों का मेडिकल टेस्ट कैसे होता है? MP Police Bharti Medical Test

आधिकारिक वेबसाइट:- यहाँ क्लिक करें

SenaBharti.in:- provides Latest All India Sena Bharti Army Open Rally, All India Government Jobs notifications, Latest Police/ Defense Jobs, Latest Upcoming Sena Govt Jobs Update, Army Bharti Jobs, Navy Jobs, Border Security Force (BSF) Jobs, Airforce Jobs, Assam Rifle Jobs, Central Armed Police Forces (CAPF) Jobs, Central Reserve Police Force (CRPF) Jobs, Defence Research and Development Organisation (DRDO) JObs, National Investigation Agency (NIA) Govt Recruitment updates, All Police Jobs Update, Sashastra Seema Bal (SSB) Jobs, Indo Tibetan Border Police Force (ITBP) Jobs, Ministry of Defence Jobs, UPSC & State & Central Govt Jobs, Admit Cards, Results In Hindi

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

Tags: MP Police Bharti Medical Test एमपी पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट के बारे में MP Police Bharti Medical Test MP Police Recruitment Medical Test MP State Police Medical Test, MP Police Bharti Medical Test MP Police Forces Medical Examination MP Police Bharti Medical Test MP Police Bharti Medical Test एमपी पुलिस भर्ती मेडिकल टेस्ट के बारे में MP Police Bharti Medical Test MP Police Recruitment Medical Test

विनम्र निवेदन : आप सभी नौकरी चाहने वाले प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि इस Govt Jobs आर्टिकल (SenaBharti.in) को सोशल मीडिया के माध्यम से (Facebook, WhatsApp, Telegram, Twitter और अन्य सोशल चैनल) जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अधिकतम उम्मीदवारों तक इस सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके। जिससे उन लोगों को भी अच्छा रोजगार पाने में मदद मिल सके। आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता हैl तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करेंl तो इस Government Jobs वेबसाइट के साथ हमेशा जुड़े रहे हैं और यहां पर Daily Visit करें।

23 COMMENTS

  1. Hello mem mera nam vihal or me mp se hu hal hi me maine.police ka form bhara hai lekin mem meri right bali aankh thori chhoti hai to kya mujhe medical me bhahar kar denge

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here