Age relaxation rule in Sena Bharti : दोस्तों पिछले कुछ दिनों से सेना भर्ती [Indian Army Bharti 2023] में आयु सीमा की छूट को लेकर सोशल मीडिया में कुछ तसवीरें काफी वायरल हुई हैं l जिसमें ‘जी न्यूज’ के लोगो वाला एक तस्वीर शेयर कर रहे हैं, और लिखा है, ‘सेना भर्ती 2023 नया नियम आर्मी जीडी (सोल्जर जनरल ड्यूटी) उम्र में 2 साल की छूट के साथ ही, नीचे एक साथ ही, नीचे लिखा है, ‘देश भर के लाखों युवाओं की मेहनत रंग लाई’ l
Table of Contents
Age relaxation rule in Sena Bharti इंडियन आर्मी की आयु सीमा में छूट
Indian Army GD Age limit 2023 – Territorial Army Age limit
इसमें दावा किया जा रहा है कि अगले साल, यानी 2023 में होने वाली सेना बहाली के लिए आर्मी जीडी के आवेदकों को आयु सीमा में 2 साल की छूट दी जा रही है l और इसी के चलते कल शाम एक बड़ा बयान सरकारी सूचना एजेंसी पीआईबी की फैक्ट चेक टीम द्वारा जारी किया गया है l
दोस्तों आपको बता दें की PIBFactCheck पीआईबी एक फैक्ट चेक विंग है, जो की सरकार और सरकार से जुड़े विभागों के नाम पर वायरल हो रही गलत सूचनाओं, योजनाओं, भ्रामक जानकारियों और अफवाहों के बारे में पड़ताल करती है l
Also Read : सेना भर्ती के लिए लम्बाई, सीना और वजन क्या है? Indian Army Height Chest Weight Physical Measurement
जिसके बाद उन खबरों को गलत पाए जाने पर, उनका खंडन कर लोगों को सही जानकारी देती है!और सेना भर्ती को लेकर वायरल हो रहे इस दावे के बारे में भी उसने कल शाम ट्वीट कर सच्चाई बताई है l जिसमें की पीआईबी फैक्ट चेक टीम ने ट्वीट कर लिखा है की “एक तस्वीर में दावा किया गया है कि,
भारत सरकार ने 2023 की सेना भर्ती के लिए आयु सीमा में 2 साल की छूट दी है, वह दावा फर्जी है, और अभी सेना द्वारा आयु सीमा में ऐसा कोई भी बदलाव नहीं किया गया है l “साथ ही पीआईबी ने लोगों से ऐसा कोई फर्जी संदेश या तस्वीर साझा न करने की अपील भी की है l
दोस्तों सेना की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार अभी भी आर्मी जीडी के लिए आयु सीमा को साढ़े सत्रह वर्ष से 21 वर्ष रखा गया है! इसके साथ ही शैक्षणिक योग्यता को 45 फीसदी अंकों के साथ 10वीं पास रखा गया है l इस परीक्षा में सभी विषयों में न्यूनतम अंक 33 फीसदी जरूर होने चाहिए l हालांकि गोरखा महिला या पुरुष कैंडिडेट के लिए इसमें 10वीं पास ही काफी है l
Indian Army Age limit 2023
दोस्तों आपको बता दें की जैसे ही इस आयु सीमा इसमें कुछ बदलाव होगा, सेना द्वारा तुरंत इसकी आधिकारिक जानकारी दे दी जाएगी l और हमें भी इस बारे में आगे कोई भी सूचना मिलेगी, तो हम भी उसकी जानकारी तुरंत अपनी इस वेबसाइट पर दे देंगे l
आपका बहुत बहुत शुक्रिया l
Tags- Age relaxation rule in Sena Bharti Army Bharti Relaxation in Physical Standard Indian Army Bharti, Indian Army Jobs, Whats Government Given Age Relaxation 2 Years, इंडियन आर्मी की आयु सीमा में छूट, भारत सरकार ने घटाई आयु सीमा, army bharti age mein choot, sena bharti overage army age limit to join indian army age limit sc/st age relaxation for obc in indian armyage limit sc/st