आईपीएस ऑफिसर (IPS) कैसे बने? IPS Kaise Bane? IPS ki Taiyari Kaise Kare?

0
14
IPS kaise bane How to become an IPS officer IPS salary
IPS kaise bane How to become an IPS officer IPS salary
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !!!
Telegram Group में अभी जुड़े !!!

IPS Kaise Bane? IPS ki Taiyari Kaise Kare?: नमस्कार दोस्तों! में आपका स्वागत है. आज मैं आपको IPS Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. आज के समय में हर व्यक्ति की चाहत सरकारी नौकरी होती है. छात्र 12वीं कक्षा पास करते ही सरकारी नौकरी के लिए तैयारी शुरू कर देते है. कोई छात्र डॉक्टर, इंजीनियर बनाना चाहता है, तो कोई आईपीएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

IPS Kaise Bane? IPS ki Taiyari Kaise Kare?

आपमें से काफी छात्र-छात्राएं आईपीएस ऑफिसर (IPS) बनना चाहते होंगें. लेकिन आईपीएस ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है. इसके लिए आपको कठिन परिश्रम करनी होगी. क्योंकि आईपीएस एग्जाम बहुत कठिन होता है. इंडियन पुलिस सर्विस (IPS Exam) एग्जाम UPSC आयोजित करती है. यूपीएससी सबसे कठिन परीक्षा होती है. इस परीक्षा में सफल होने के लिए धैर्य, मेहनत और लगन के साथ तैयारी करना है.

अगर आप भारतीय पुलिस सेवा नौकरी पाना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि IPS Kaise Bante Hai? IPS Ke Liye Yogyata क्या होनी चाहिए? IPS Exam ki Taiyari Kaise Kare? यूपीएससी का परीक्षा पैटर्न, सिलेबस क्या है?

यह भी पढ़ें – नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने?

तो आज मैं आपसे IPS Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. अगर आप भी जानना चाहते हैं कि IPS ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? IPS ka Exam Pattern Kya Hai? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

IPS ki Taiyari Kaise Kare
IPS ki Taiyari Kaise Kare

IPS Officer Kya Hota Hai? 

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि IPS Kya Hai? आईपीएस का (Full Form) पूरा नाम Indian Police Service (इंडियन पुलिस सर्विस) होता है. इसे हिंदी में भारतीय पुलिस सेवा कहा जाता है.

यह भारत सरकार की तीन अखिल भारतीय सेवाओं (IAS, IFS, IRAS) में से एक है. आईपीएस ऑफिसर (IPS Officer) भारतीय पुलिस का सर्वोच्च पद होता है. इसकी स्थापना सन 1948 में की गयी थी. IPS गृह मंत्रालय के अधीन होता है. इसका नियंत्रण गृह मंत्रालय करता है.

भारतीय पुलिस सेवा (IPS) परीक्षा यूपीएससी (Union Public Service Commission) प्रति वर्ष आयोजित करती है. Civil service Exam के लिए UPSC अधिसूचना जारी करती है. आईपीएस ऑफिसर का काम अपराध, आतंकवाद, और Cyber Crime को रोकना होता है.

IPS ke Liye Qualification

  • आईपीएस एग्जाम में शामिल होने के लिए किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
  • स्नातक डिग्री किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय (University) से प्राप्त करें.
  • ग्रेजुएशन अंतिम सेमेस्टर के छात्र भी IPS Exam में शामिल हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें – नौसेना क्या है? Indian Navy kya hai?

आईपीएस के लिए योग्यता: IPS ke Liye Eligibility 

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक हो.
  • नेपाल या भूटान के नागरिक भी आईपीएस एग्जाम के लिए आवेदन कर सकते हैं.
  • Ips kaise bane age limit: अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष निर्धारित है.
  • आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट मिलती है.
how to become IPS officer for girls
how to become IPS officer for girls

हाइट: IPS ke Liye Height 

IPS Exam ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि IPS ke Liye Height कितनी होनी चाहिए. आपमें से काफी लोगों का सपना IPS Officer बनना होगा, लेकिन हाइट कम होने के कारण आईपीएस एग्जाम में शामिल नहीं होते होंगें.

  • पुरुष उम्मीदवार की उंचाई 165 cm होना चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग (SC/ ST) के पुरुष उम्मीदवार की ऊंचाई 160 cm होनी चाहिए.
  • IPS ke liye height for girl: महिला (Female) उम्मीदवार की हाइट 150 cm होनी चाहिए.
  • एसटी/ एससी महिला अभ्यर्थी की उंचाई 145 cm निर्धारित है.

आईपीएस बनने के लिए क्या करें? IPS Kaise Bane? 

अब आप जान गए होंगें कि IPS Exam ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए? और आप सोच रहे होंगे कि IPS Officer Kaise Bante Hai? एक सफल IPS Officer Banne ke Liye Kya Kare?

यह भी पढ़ें – आर्मी ऑफिसर (Army Officer) कैसे बनें ? Army officer kaise bane

  • सबसे पहले आप किसी भी संकाय में इंटरमीडिएट (10+2) उत्तीर्ण करें.
  • बारहवीं कक्षा पास करने बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduation पास करें.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद UPSC Exam की तैयारी शुरू करें.
  • और यूपीएससी एग्जाम में शामिल होने के लिए आवेदन करें.
  • संघ लोक सेवा आयोग प्रतिवर्ष आईपीएस (Civil Service Exam) एग्जाम आयोजित करती है.
  • यूपीएससी (UPSC) सिविल सर्विस एग्जाम के लिए समय-समय Notification जारी करती है.
  • उस समय आईपीएस एग्जाम के लिए Application Form भरे.
  • Apply करने के बाद परीक्षा होती है.
  • आवेदन करने के बाद सर्वप्रथम Written Exam होता है.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मुख्य परीक्षा होती है.
  • मैंस एग्जाम (Mains Exam) उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को Interview के लिए बुलाया जाता है.
  • इंटरव्यू पास करने वाले उम्मीदवारों को IPS ki Training के लिए लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकादमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) मसूरी, उत्तराखंड भेजा जाता है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपकी नियुक्ति आईपीएस पद के लिए होता है.
How to become IPS officer IPS kaise bane How to join ips IPS training
How to become IPS officer IPS kaise bane How to join ips IPS training

आईपीएस का चयन कैसे होता है? IPS Exam Pattern in Hindi

इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) का चयन UPSC द्वारा आयोजित सिविल सर्विस एग्जाम के माध्यम से होता है. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों होती है.

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam): यह प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इसमें कुल दो पेपर होते हैं. दोनों पेपर में कुल 200-200 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं. सभी प्रश्न Objective Type होते हैं. चार विकल्प दिया जाता है, किसी एक सही विकल्प को चुनकर उत्तर देना होता है.

यह भी पढ़ें – Latest Defence Job Notifications 2025 » सभी नए अपडेट देखें

मुख्य परीक्षा (Mains Exam): प्रारंभिक परीक्षा के बाद मुख्य परीक्षा होती है. यह परीक्षा केवल प्रारंभिक परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए होता है. इसमें कुल 9 पेपर होते हैं. दो क्वालीफाइंग पेपर होते है. क्वालीफाइंग पेपर कुल 300-300 अंकों की होती है. इन दोनों पेपर का अंक नहीं जुड़ता है.

अन्य 7 पेपर कुल 250-250 अंकों की होती है. कुल मिलाकर मुख्य परीक्षा 1750 अंकों की होती है. यह परीक्षा बहुत कठिन होती है. क्योंकि इसमें दीर्घउत्तरीय प्रश्न (Long Question) होते  हैं. प्रश्नों का उत्तर अपने शब्दों में लिखना होता है.

यह आईपीएस परीक्षा की सबसे कठिन परीक्षा होती है. इस परीक्षा को क्लियर करना बहुत मुश्किल है. अधिकांश उम्मीदवार Mains Exam में असफल हो जाते हैं.

साक्षात्कार (Interview): यह अंतिम चरण की परीक्षा होती है. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. Interview पास करने के बाद Merit बनती है. जिन उम्मीदवारों नाम मेरिट लिस्ट में होता है, उन उम्मीदवारों को IPS ki Training  के लिए भेजा जाता है.

Ips kaise bane salary

IPS Officer Salary लगभग एक IPS के बाराबर होती है। एक IPS अधिकारी की प्रारंभिक सैलरी 56,100 रुपया प्रति माह होती है (Level 10 पे स्केल के अनुसार)। इसमें DA, HRA, TA आदि जोड़ने के बाद कुल वेतन 70,000 – ₹1,00,000 रुपया प्रति माह तक हो सकता है।

निष्कर्ष: IPS Kaise Bane? IPS Exam ke Liye Qualification 

तो दोस्तों, यही है IPS ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल IPS Officer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि IPS ke Liye Height कितनी होनी चाहिए? IPS Banne ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें – NSG कमांडो कैसे बनें? | How to become a NSG Commando

Tags: आईपीएस ऑफिसर (IPS) कैसे बने? IPS Kaise Bane? IPS ke Liye Qualification: IPS ke Liye Height IPS ki Taiyari Kaise Kare? How to become an IPS officer IPS salary IPS officer कैसे बनें How to become IPS officer | IPS kaise bane How to join IPS training IPS Officer Kaise Bane ? 2026 12 Ke Baad IPS Officer Kaise Bane How to become IPS Officer How to become an IPS? How to become IPS Officer? IPS officer details 12th के बाद IPS Officer कैसे बने? IPS banne ke liye kya karna padta hai 12th ke bad IPS Bacho ko IPS Officer kaise bane

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें