CID Officer kaise bane सीआईडी (CID) ऑफिसर कैसे बने ?

2
196
CID Officer kaise bane CID Officer कैसे बने? How to Become a CID Officer?
CID Officer kaise bane CID Officer कैसे बने? How to Become a CID Officer?
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

सीआईडी ऑफिसर ऐसे ऑफिसर होते है, जो किसी के द्वारा किये गए अपराध की अच्छे से छानबीन करते है और उससे सम्बन्धित अपराधी को पकड़ते है | CID का फुल फॉर्म Crime Investigation Department होता है, जिसे हिंदी भाषा में “अपराध जांच विभाग” कहा जाता है | सीआईडी ऑफिसर हर एक अपराध की जांच बहुत ही गंभीरता के साथ करते हैं लेकिन, ये ऑफिसर कभी भी विशेष वर्दी पहनकर काम नहीं करते हैं वो एक आम आदमी (सिविल ड्रेस कोड) की तरह जांच पड़ताल करते है | 

CID Officer kaise bane ?

सीआईडी टीम इसलिए साधारण कपड़े पहनते हैं ताकि उन्हें कोई भी अपराधी पहचान न सके और वो अपराध करने वाले अपराधियों तक आसानी से पहुंच सके | यदि आप भी सीआईडी ऑफिसर बनना चाहते है तो, यहाँ पर सीआईडी (CID) ऑफिसर कैसे बने, फुल फार्म, योग्यता, परीक्षा पाठ्यक्रम, सैलरी की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है |

सीआईडी ऑफिसर कैसे बने?

CID की स्थापना देश में क़ानून और व्यवस्था बनाये रखने के लिए ब्रिटिश सरकार द्वारा 1902 में की गई थी | सीआईडी ऑफिसर की पूरी टीम राज्य सरकार के आदेश पर काम करती है | इस विभाग के प्रमुख के पद पर Additional Director General of Police (ADGP) काम करते है, जिसे Inspector General of Police (IGP) द्वारा सहायता प्रदान की जाती है |

1902 में सीआईडी की स्थापना होने के बाद 1920 मे CID को Special Branch तथा Crime Branch में बाँट दिया गया था, जिसके बाद सीआईडी ऑफिसर को हत्या के केस, गंभीर असॉल्ट केस, डकैतियों, धोखाधड़ी और किसी भी यौन अपराध आदि जैसे मामलों की जांच करने का काम सौंप दिया गया था | सीआईडी ऑफिसर अपराधी को सबूत के साथ पकड़कर अदालत में पेश करते है |

सीआईडी का फुल फॉर्म 

CID का फुल फॉर्म Crime Investigation Department होता है, जिसे हिंदी भाषा में “अपराध जांच विभाग” कहा जाता है |

सीआईडी ऑफिसर के लिए प्रयास (attempt)

1. सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए सामान्य श्रेणी  के लोग 4 बार अपनी किस्मत आजमाते हुए प्रयास कर सकते है |
2. वहीं ओबीसी श्रेणी वालो को 7 बार प्रयास करने का मौका दिया जाता है |
3. एससी/एसटी श्रेणी वालो लिए कोई सीमा नहीं तय की गई है |

सीआईडी ऑफिसर बनने हेतु शैक्षिक योग्यता

1. सीआईडी ऑफिसर बनने के लिये आवेदनकर्ता भारत का नागरिक हो |
2. सीआईडी बनने के लिए पुरुष और महिला दोनों ही शामिल हो सकते है |
3. सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को 12वीं पास होना अनिवार्य है |
4. उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक होना जरूरी है |

आयु सीमा

  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिये उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 27 वर्ष के  होनी चाहिए |
  • ओबीसी श्रेणियों के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट प्रदान की जाती है | (20 वर्ष से 30 वर्ष)
  • अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए 5 वर्ष की छूट दी जाती है l (20 वर्ष से 32 वर्ष के लिए)

सीआईडी ऑफिसर बनने हेतु  शारीरिक मानदंड

  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिये पुरुषों की ऊंचाई – 165 सेमी होनी अनिवार्य है |
  • महिलाओं की ऊंचाई – 150 सेमी होनी आवश्यक है |
  • सीआईडी ऑफिसर बनने के लिये छाती-76 सेंटीमीटर, फुलाकर होनी आवश्यक है |

परीक्षा पाठ्यक्रम

सीआईडी ऑफिसर बनने के लिए उम्मीदवार को Written Exam, Physical Exam और Interview देना रहता है | इसके बाद मेरिट के आधार उम्मीदवार का इस पद के लिए चयन किया जाता है | इसमें सबसे पहले उम्मीदवारों को Written Exam देना रहता है | फिर इस परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवार को Interview के लिए बुलाया जाता है | इस परीक्षा का पाठ्यक्रम इस प्रकार है-

  • Preliminary Exam
  • Physical Exam
  • Interview

Preliminary Exam

इस परीक्षा में अभ्यर्थियों से सामान्य इंटेलिजेंस + रीज़निंग के प्रश्न पूछे जाते हैं| इसके बाद जो उम्मीदवार इस परीक्षा मे‌ सफल हो जाते है उन्हें Physical के लिये बुलाया जाता है |

Physical Exam

इस परीक्षा में उम्मीदवार को Physical के लिये जाना पड़ता है, जिसमें सफल होने के बाद उम्मीदवार को Interview के लिये बुलाया जाता है |

Interview

जो अभ्यर्थी दोनो परीक्षा में सफलता प्राप्त कर लेते हैं उन्हें Interview के लिये बुलाया जाता है, जिसमें आपसे वहां मौजूद अन्य ऑफिसर भी सवाल पूछते है इसके बाद आपके प्रदर्शन के मुताबिक़, आपकी रैंक तय की जाती है |

सीआईडी ऑफिसर सैलरी 

सीआईडी ऑफिसर को उनके रैंक के मुताबिक़, अलगअलग सैलरी प्रदान की जाती है | इसमें 8,000 से 24,500 रुपये के बीच  सैलरी दी जाती है| इसके अलावा सीआईडी ऑफिसर को, सिविल सर्विस विभिन्न भत्ता जैसे ग्रेड वेतन, महंगाई भत्ता, छुट्टी यात्रा भत्ता, चिकित्सा और आवास आदि दिए जाते है |

सीआईडी ऑफिसर की रैंक/स्थिति

  • Additional Director General Police (ADGP)
  • Inspector General of Police (IGP)
  • Maha Sub-unit (DIG)
  • Police superintendent (SP)
  • Deputy Superintendent of Police (Dy, S.P.)
  • Inspector
  • Superintendent
  • Sub inspector
  • Assistant inferior inspector (sub inspector)
  • Constable

यहाँ पर हमने आपको सीआईडी (CID) ऑफिसर कैसे बने | इसकी जानकारी उपलब्ध कराई है, यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है, तो आप SenaBharti.in पर विजिट कर सकते है | इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते हकें | हम आपके प्रश्न और सुझावी का इन्तजार कर रहें है |

FAQs – सीआईडी (CID) ऑफिसर

Q1. CID क्या है?

Ans. CID एक खुपियाँ शाखा एजेंसी है, जो खुपियाँ तरीके से आपराधिक मामलों की जांच करती हैं। इस शाखा में काफी अधिकारी शमिल होते है। सीआइडी को भारतीय राज्य पुलिस का महत्वपूर्ण अंग माना जाता है।

Q2. CID का पूरा नाम क्या हैं?

Ans. CID का फुल्लफॉर्म Crime Investigation Department होती है, जिसे हिंदी में अपराध जांच विभाग भी कहते हैं।

Q3. सीआईडी क्या होता है?

Ans. सीआईडी एक अपराधिक जांच एजेंसी है जो गुप्त तरीके से साक्ष्यों को एकत्रित करके अपराधी का पता लगाती है।

Q4. क्या सीआईडी पूरे देश में कार्य करती है?

Ans. जी हां! वैसे तो सीआईडी पूरे देश में काम करती है। लेकिन इसका चयन राज्य राज्य सरकार द्वारा किया जाता है।

Q5. सीआईडी में भर्ती होने के लिए कितनी उम्र चाहिए?

Ans. उम्मीदवार की आयुसीमा 20 to 27 years के बीच होनी चाहिए।

Q6. मैं 12वीं के बाद सीआईडी ​​कैसे ज्वाइन कर सकता हूं?

Ans. भारत में CID अधिकारी बनने के लिए, आपको पहले अपराध विज्ञान की डिग्री पूरी करनी होगी। यदि आपने सीएसई परीक्षा उत्तीर्ण की होती तो यह फायदेमंद होता। यह आपको यूपीएससी परीक्षा पास करने में मदद करेगा, और फिर आप एक सब-इंस्पेक्टर के रूप में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) की टीम में शामिल हो सकेंगे।

Tags: CID Officer कैसे बने? How to Become a CID Officer? सीआईडी (CID) ऑफिसर कैसे बने ? CID Officer kaise bane सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? CID Officer ke Liye Qualification How to Become CID Officer After 12th CID Officer कैसे बने? How to Become a CID Officer? सीआईडी (CID) ऑफिसर कैसे बने ? CID Officer kaise bane सीआईडी ऑफिसर कैसे बने? CID Officer ke Liye Qualification How to Become CID Officer After 12th

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here