Daroga Kaise Bane? नमस्कार दोस्तों! SenaBharti.in में आपका स्वागत है l आज मैं आपको Daroga Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ l आज के समय में हर व्यक्ति सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं l कुछ लोग डॉक्टर, इंजीनियर, शिक्षक बनना चाहते होंगें, तो कुछ लोग पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते होंगें l पुलिस बहुत बड़ा विभाग होता है l इस विभाग में कई पद होते हैं l जैसे पुलिस कांस्टेबल, पुलिस इंस्पेक्टर, दरोगा (Sub Inspector) l
Table of Contents
Daroga Kaise Bane?
आपमें से कई लोग पुलिस विभाग में दरोगा (Daroga) बनना चाहते होंगें l लेकिन दरोगा बनना इतना आसान नहीं है l पुलिस विभाग के किसी भी पद में नौकरी पाने के लिए कठिन परिश्रम करना होगा l क्योंकि आज के समय अधिकांश छात्र-छात्राएं पुलिस विभाग में नौकरी करना चाहते है l जिसके कारण इस क्षेत्र प्रतियोगिता बहुत है l
सब–इंस्पेक्टर/ दरोगा बनने के लिए आपकी शारीरिक योग्यता और शैक्षणिक योग्यता अच्छी होनी चाहिए l तभी आपका दरोगा बनने का सपना पूरा हो पायेगा l
तो आज मैं आपसे इसी विषय पर बात करने जा रही हूँ कि Daroga ke Liye Qualification Kya Honi Chahiye? अगर आप पुलिस विभाग में दरोगा बनना चाहते हैं और Daroga ke Liye Yogyata के बारे में जानना चाहते हैं l तो आप यह आर्टिकल Daroga Kaise Bane? अंत तक जरुर पढ़ें l
Daroga Kya Hota Hai?
दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Daroga Kise Kahte Hai? दरोगा को सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) या पुलिस उपनिरीक्षक भी कहा जाता है l यह एक पुलिस चौकी (Police Station) का अधिकारी होता है l ये हेड कांस्टेबल से ऊँची पोस्ट की पद होती है l
दरोगा एक पुलिस चौकी का प्रभारी होता है l पुलिस चौकी का सारा कार्यभार इनके हाथों में होता है l उस पुलिस चौकी में जितने भी अन्य पुलिस कर्मी होते हैं, उनके कार्यों की देखरेख एक दरोगा करता है l
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
Daroga ke Liye Qualification Kya Hai?
अब हम बात करेंगे Daroga ke Liye Qualification Kya Hai?के बारे में अधिकांश व्यक्ति दरोगा (सब-इंस्पेक्टर) बनने का लक्ष्य रखते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता कि दरोगा बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए?
- सबसे पहले आप दसवीं कक्षा पास करें l
- उसके बाद इंटरमीडिएट किसी भी संकाय में उत्तीर्ण करना होगा l
- बारहवीं कक्षा पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करें l
- दरोगा बनने के लिए कम से कम आपको ग्रेजुएशन पास करना होगा l
- इसके आगे की पढाई भी आप कर सकते हैं l
सब-इंस्पेक्टर/ Daroga ke liye Yogyata
पुलिस विभाग के किसी भी पद में नौकरी पाने के लिए शैक्षणिक योग्यता के साथ ही शारीरिक योग्यता भी होनी चाहिए l शारीरिक योग्यता (Physical Eligibility) अनिवार्य होता है l अगर आप शारीरिक योग्यता पूरी नहीं करते हैं, तो दरोगा पद के लिए चयनित नहीं होंगें l पुलिस विभाग के द्वारा निर्धारित की गयी मापदंड उंचाई, सीना, वजन होनी चाहिए l यदि किसी एक भी मापदंड को पूरा नहीं कर पाते हैं, तो आपका चयन सब-इंस्पेक्टर के लिए नहीं होगा l दरोगा बनने के लिए ये सभी योग्यताएं होनी चाहिए l
- आवेदक भारत देश का नागरिक हो l
- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र (Daroga ke Liye Age) 21 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष हो, इससे कम या अधिक नहीं होना चाहिए l
- आरक्षण के आधार पर उम्र-सीमा में छुट है l
- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (SC/ ST) और पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट है l
- महिला आवेदक (Female Candidate) का वजन कम से कम 40 किलो ग्राम होना चाहिए l
- वजन (Weight) केवल महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित है l
इसे भी पढ़ें:
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
Daroga ke Liye Height
सरकार पुलिस विभाग में दरोगा भर्ती के लिए शारीरिक उंचाई निर्धारित करती है. सभी वर्गों के उम्मीदवारों से अलग-अलग ऊंचाई मांगी जाती है l
- सामान्य वर्ग/ अत्यंत पिछड़ा वर्ग और अनुसूचित जाति (Gen/ OBC/ SC) के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 168 cm निर्धारित है l
- और सीना (Chest) बिना फुलाए 79 cm तथा फुलाने पर 84 cm होना चाहिए l
- General/ OBC/ SC महिला उम्मीदवार की न्यूनतम उंचाई 152 cm होना चाहिए l
- अनुसूचित जनजाति (ST) वर्ग के पुरुष उम्मीदवार की न्यूनतम ऊंचाई 160 cm होनी चाहिए और छाती बिना फुलाये 77 cm एवं फुलाने पर 82 cm हो l
- ST Category महिला कैंडिडेट्स की न्यूनतम उंचाई 147 cm होना अनिवार्य है l
Sub Inspector Kaise Bane? Daroga Kaise Bane?
Daroga ke Liye Qualification क्या है? ये जानने के बाद आपके मन सवाल होगा कि Daroga Kaise Bane?
- दरोगा बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन पास करना होगा l
- स्नातक पास करने के बाद दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा l
- पुलिस विभाग समय-समय पर दरोगा भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी करती है l
- जब दरोगा भर्ती (Daroga Recruitment) के लिए Application Form निकलता है, उस समय Apply करना होगा l
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद परीक्षा की तैयारी करें l
- सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है, लिखित परीक्षा (Written Exam) अच्छे अंकों में उत्तीर्ण करना होगा l
- लिखित परीक्षा पास करने के बाद Physical Test होता है l
- जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा पास करते हैं, उन्हें शारीरिक परीक्षा के लिए बुलाया जाता है l
- फिजिकल टेस्ट में आपकी सभी डॉक्यूमेंट की जाँच होती है l
- उसके बाद दौड़ होती है l दौड़ में सफल होने के बाद आपकी ऊंचाई (Height), वजन और सीना की माप होती है l
- शारीरिक जाँच और लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर मेरिट (Merit) बनता है l
- मेरिट लिस्ट के अनुसार मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है l
- Medical Test पास करने के बाद ट्रेंनिग होता है l
- प्रशिक्षण (Daroga Training) पूरा होने के बाद किसी पुलिस चौकी के दरोगा पद के लिए आपकी नियुक्ति होती है l
वेतन: Daroga ki Salary Kitni Hai?
आप जान गए होंगें कि Daroga ke Liye Qualification Kya Hai? और Daroga Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में प्रश्न होगा कि दरोगा का वेतन कितना है? एक दरोगा का वेतन उसकी पोस्टिंग पर निर्भर करती है l दरोगा का सैलरी प्रतिमाह 28,000 रूपये से 1,00, 000 रूपये हो सकती है l वेतन के अलावे उन्हें ग्रेड पे पर 42,00 रूपये प्रतिमाह मिलती है l इसके अलावे अन्य सरकारी सुविधाएँ दी जाती है, जो एक सरकारी कर्मचारी को मिलती है l कुल मिलाकर एक सब इंस्पेक्टर की सैलरी अच्छी खासी होती है l
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
निष्कर्ष: Daroga Kaise Bane?
तो दोस्तों, यही है Daroga Kaise Bante Hai? हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Daroga ke Liye Qualification Kya Hai? अच्छा लगा होगा l और अब आपको अच्छे से पता भी चल गया होगा कि Daroga ke Liye Height कितना होना चाहिए?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं l अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं l
Tags: Daroga ke Liye Qualification Daroga Kaise Bane? दरोगा कैसे बने? दरोगा बनने के लिए योग्यता, और उम्र-सीमा क्या है पुलिस में दरोगा कैसे बने? सब-इंस्पेक्टर कैसे बने? पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बने? दरोगा (Sub-Inspector) कैसे बनें पूरी जानकारी Sub Inspector Kaise Bane? Daroga Kaise Bane? दरोगा कैसे बने? दरोगा बनने के लिए योग्यता, और उम्र-सीमा क्या है पुलिस में दरोगा कैसे बने? सब-इंस्पेक्टर कैसे बने? पुलिस उपनिरीक्षक कैसे बने? दरोगा (Sub-Inspector) कैसे बनें पूरी जानकारी Sub Inspector Kaise Bane? Daroga Kaise Bane? दरोगा बनने के लिए क्या करे? सब-इंस्पेक्टर कैसे बने? पुलिस पनिरीक्षक, दरोगा कैसे बने? Daroga ke Liye Qualification: Daroga Kaise Bane? दरोगा कैसे बने?
FAQ: Sub Inspector Kaise Bane? Daroga Kaise Bane? दरोगा कैसे बने?
Q. दरोगा बनने के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?
Ans. अभ्यार्थी की उम्र 21 से 28 वर्ष तक होनी चाहिए। यदि आरक्षण की बात करें तो उम्र सीमा में छूट का प्रावधान दिया गया है। पिछड़ा वर्ग (OBC) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (SC/ST) के अभ्यार्थियों को उम्र सीमा में अधिकतम 5 वर्ष की छूट का प्रावधान है।
Q. दरोगा बनने के लिए कौन सा एग्जाम देना पड़ता है?
Ans. 1. स्नातक उत्तीर्ण करें, 2. दरोगा के पद के लिए Apply करें, 3. लिखित परीक्षा दे, 4. फिजिकल टेस्ट में शामिल हो, 5. निर्धारित समय में दौड़ पूरी करें, 6. मेरिट लिस्ट की प्रतीक्षा करें, 7. ट्रेनिंग पर जाएं, 8. पोस्ट ग्रहण करें l
Q. दरोगा का फॉर्म कब निकलेगा 2022?
Ans. बिहार पुलिस में दरोगा भर्ती के लिए फॉर्म भरने की डेट अंदाजन 10 अक्टूबर से 30 अक्टूबर के बीच निकले जाने की संभावना है। बिहार पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट csbcv.bih.nic.in पर जाकर उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। बिहार पुलिस कांस्टेबल और दरोगा की सैलरी 18,500-34,800 तक होती है।
Q. दरोगा बनने के लिए कितनी दौड़ चाहिए?
Ans. महिला उम्मीदवारों के मामले में सामान्य वर्ग के लिए 160 सेटी. जबकि आरक्षित श्रेणियों के लिए 157 सेमी कद तय किया गया है। सभी पात्र उम्मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा से गुजरना होगा, जो अधिकतम 15 अंकों की होगी। इसमें पुरुष उम्मीदवार में टेस्ट दौड़ 5 किमी.
Q. सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें?
Ans. सब इंस्पेक्टर की तैयारी कैसे करें? सब इंस्पेक्टर की तैयारी करना बेहद आसान है। इसके लिये आप अपने घर रह कर इंटरनेट तथा बाजार में मौजूद किताबों की सहायता से तैयारी कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप Sub Inspector Exam के लिये Coaching लेना चाहते हैं, तो इसके लिये आप किसी अच्छे कोचिंग सेंटर में भी एडमीशन ले सकते हैं।
Q. दरोगा का वेतन कितना होता है?
Ans. एक दरोगा को हर माह वेतन के रूप में 4200 ग्रेड पे के साथ 9300 से 34800 रुपये मिलता है. जो उत्तर प्रदेश के साथ साथ देश के बहुत सारे राज्यों में आपको देखने को मिल जाता है. इसके साथ महंगाई भत्ता, मकान का किराया, HRA और DA सब कुछ मिलाकर अच्छी खाशी सैलरी मिल जाती है l
Q. सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए Male?
Ans. सब इंस्पेक्टर बनने के लिए कितनी हाइट चाहिए (Hight For Sub Inspector) जनरल, ओबीसी, एससी पुरषों के लिए हाइट 168 सेमी. होनी चाहिए और एसटी पुरषों के लिए हाइट 160 सेमी. होनी चाहिए।
Q. 12वीं के बाद सब इंस्पेक्टर कैसे बने?
Ans. 12वीं के बाद सब इंस्पेक्टर कैसे बने? मतलब आपको 12वीं पास करने के बाद अपनी ग्रेजुएशन की पढ़ाई के लिए एडमिशन लेना होगा जहां से आपको ग्रेजुएशन की डिग्री मिलेगी। अगर आप फायर सर्विस में सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं तो आपको साइंस में ग्रेजुएशन करना होगा, इसके लिए आप कोई भी सब्जेक्ट चुन सकते हैं और ग्रेजुएशन पूरा कर सकते हैं।
Q. सब इंस्पेक्टर के कितने स्टार होते हैं?
Ans. सब इंस्पेक्टर (SUB INSPECTOR) ASI के बाद सब इंस्पेक्टर की रैंक आती है। जिन्हे हम एसआई भी कहते है। इनकी वर्दी पर लाल और नीली रंग की पट्टी लगी होती है जिसमें 2 स्टार लगे होते हैं।