10th पास एयरफोर्स में कैसे जाये? How to Join Indian Airforce after 10th class

24
390
How to Join Indian Airforce after 10th class 10वीं पास एयरफोर्स में कैसे जाये
How to Join Indian Airforce after 10th class 10वीं पास एयरफोर्स में कैसे जाये
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

How to Join Indian Airforce after 10th class: दोस्तों, इंडियन एयर फोर्स को आईएएफ (IAF) के नाम से भी जाना जाता है, और यह देश की आकर्षक एवं अत्यंत प्रतिष्ठित नौकरियों में से एक है। जिसमें की जाने का सपना देशसेवा करने वाले हर युवा का रहता है, और ऐसे युवा जो 10th पास कर चुके हैं और इंडियन एयरफोर्स का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो आज हम आपको एयरफोर्स को ज्वाइन करने के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हैंl

How to Join Indian Airforce after 10th class

दोस्तों आज के इस वीडियो में हम बताएँगे कि आप दसवीं के बाद भारतीय वायुसेना को कैसे ज्वाइन कर सकते हैं? इसलिए आप विडिओ को आखिरी तक जरूर देखें, लेकिन उस से पहले वीडियो को लाइक और चैनल को सब्सक्राइब करके घंटी को दबाना ना भूलें, ताकि आपको हर सेना नौकरी से जुड़ी जानकारी सबसे पहले मिल सके!

एयरफोर्स में कैसे जाये? – Airforce मे नौकरी कैसे पाए? (Airforce Kaise Join Kare?)

दोस्तों जब आप इंडियन एयरफोर्स को दसवीं कक्षा के बाद ज्वाइन करते हैं तो आप एयरफोर्स को सिर्फ ग्रुप वाई म्यूजिशियन ट्रेड पर ही ज्वाइन कर सकते हैं, और इस म्यूजिशियन ट्रेड के लिए आप तभी अप्लाई कर सकते हैं, जब आपके पास टेंथ क्लास के मिनिमम क्वालिफिकेशन के साथ साथ आपको कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट जैसे कि गिटार, कीबोर्ड, वोइलिन, सेक्सोफोन और कोई भी ऐसा ही म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्ले करना आता हो l

यानी अगर आप म्यूजिक और संगीत में दिलचस्पी रखते हैं और आपको ऐसा कोई म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट प्ले करना आता है तो आप एयरफोर्स के लिए मिनिमम टेंथ क्वालीफिकेशन के साथ अप्लाई कर सकते हैं|

Airforce Kaise Join Kare? एयर फोर्स मे नौकरी कैसे पाए?

दोस्तों इस पोस्ट में आवेदन के लिए आपकी उम्र  को 17 से 25 साल के बीच होना चाहिए और इस पोस्ट में भी कैंडिडेट्स का सिलेक्शन इंडियन एयर फोर्स की रिक्रूटमेंट रैलीयों द्वारा किया जाता है, जो कि समय समय पर अलग अलग राज्यों के अनुसार निकाली जातीं है, और इन रैलीयों की जानकारी को आप इंडियन एयर फोर्स की ऑफिसियल वेबसाइट एयरमैन सिलेक्शन डॉट इन पर लॉगिन कर के प्राप्त कर सकते हैं|

इंडियन एयर फोर्स ग्रुप एक्स एंड वाई सिलेक्शन प्रोसेस (Selection Process)

  • सबसे पहले अभ्यार्थियों को लिखित परीक्षा पास करनी होनी

  • उसके बाद चयनित अभ्यार्थियों फिजिकल टेस्ट लिया जायेगा

  • फिजिकल टेस्ट करने के बाद अभ्यार्थियों का इंटरव्यू लिया जायेगा

  • अंत में मेडिकल चेक अप करने के बाद फाइनल सिलेक्शन लिस्ट जारी की जाएगी
  • दोस्तों आपको बता दें की इस ट्रेड में सिलेक्शन के बाद कैंडिडेट्स की ट्रेनिंग वेस्ट बेंगलुरु में स्थित कम्युनिकेशन ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट यानी कि सी टी आई में होती है, और ट्रेनिंग पूरी होने के बाद कैंडिडेट को शुरुआत में एयरक्राफ्टमैन की रैंक दी जाती है और इसमें शुरुआती सैलरी करीब 30,000 रुपये प्रतिमाह तक होती है, इसके अलावा इन्हें भी सभी अन्य सुविधाएँ जैसे की कैंटीन, मेडिकल, ट्रांसपोर्ट अलाउंस और फैमिली क्वार्टर फैसिलिटीज आदि दी जाती हैं l

    तो दोस्तों, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को शेयर जरूर कीजिएगा और साथ ही हमें सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर फॉलो करना ना भूलें, ताकि आपको हर सेना नौकरी से जुड़ी जानकारी सबसे पहले मिल सके, आपका बहुत बहुत शुक्रिया l

    Related Questions: हमने निम्नलिखित प्रश्न को कवर किया है,

    • How to join Army Air Force after passing 10th class?
    • The procedure, Eligibility criteria, Fitness and physical criteria for girls to join Indian Air Force?
    • What are the different branches and entrance exams for which girl candidates can apply?
    • Best Air Force college in India? Is Air Force not suitable for girls?
    • How to join Indian Air Force after 10th class
    • How to join Indian Air Force after passing 10th class?
    • How to join Indian Air Force after passing 10th?
    • Can a candidate be eligible to join Air Force after completion of 10th Class?
    • How can I join Indian Air Force after passing 10th class with 67%
    • Can I join Air Force having completed my 10th standard?
    • Is it possible to join Air Force after 10th? What is the procedure?
    • How can I join Indian Air Force after passing 10th class?
    • Can I join Air Force after completing of 10th class being a candidate from SC category? Required marks in 10th class for this?
    • How can I join Air Force after passing 10th class?
    • How can I join Air Force after passing 10th class examination with 50% marks?
    • Can I join Indian Army after class 10th?
    • How can I join Indian Air Force being a candidate from B.Com course and with an age of 21 years?
    • What subjects should I choose in 10+2 to join Air Force?
    • How to join Indian Air Force after passing 10th standard?

    दोस्तों हमें उम्मीद है की, आपको सारी जानकारी मिल गई होगी और आपको पता चल गया होगा कैसे आप 10वीं पास के बाद एयरफोर्स में कैसे ज्वाइन कर सकते हैं। आपका बहुत बहुत शुक्रिया।

    नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

    »जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
    »Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
    »Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप
    Tags: how to join Indian air force after 10th for girl how to join Indian air force after 12th how to join Indian air force after 10th for boy air force jobs after 10th class join Indian air force after 10th application form air force form 10th pass Indian air force recruitment 2024 10th pass can we join air force after 10th

    24 COMMENTS

    1. Name Raj nath yadav
      Hobby. Sporter
      Experience. 10 year’s
      Coulifiectino. Greadute,Taili ,, computer
      Service airport and Air Force
      Income fourteen ThousendRs

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here