नेवी ऑफिसर कैसे बने ? Navy Officer Kaise Bane now

0
182
Navy Officer Kaise Bane इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने How to become Navy Officer
Navy Officer Kaise Bane इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने How to become Navy Officer
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

Navy Officer Kaise Bane ? इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने? नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने ? इस पोस्ट के माध्यम से आज हम आपको बताएंगे कि » How to become Navy Officer? नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने? यदि आपके मन में अपने देश के लिए प्रेम है और आप अपने देश की सेवा करना चाहते हैं तो फिर आप नेवी ऑफिसर बन सकते हैं। एक नेवी ऑफिसर बन कर आपका कैरियर बेहतरीन होता है और उसके साथ-साथ आपको समाज भी बहुत ज्यादा इज्जत देता है। लेकिन नेवी ऑफिसर बनना आसान नहीं है, क्योंकि इसके लिए आपको एनडीए एग्जाम को पास करना पड़ेगा।

हालांकि यह एक बहुत ही ज्यादा कठिन एग्जाम होता है परंतु अगर आपको सही गाइडेंस मिले तो आप एक नेवी ऑफिसर बन सकते हैं। यदि आपको नेवी ऑफिसर से संबंधित संपूर्ण बातों की जानकारी चाहिए तो हमारे इस लेख को सारा जरूर पढ़ें। ‌

Table of Contents

नेवी ऑफिसर कैसे बने ? Navy Officer Kaise Bane

Navy Officer Kaise Bane इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने How to become Navy Officer
Navy Officer Kaise Bane इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने How to become Navy Officer

नेवी ऑफिसर क्या होता है/ What is Navy Officer in Hindi

सबसे पहले आप यह जान लीजिए कि नेवी ऐसे ऑफिसर क्या होता है तो दोस्तों नेवी ऑफिसर भारतीय नौसेना में काम करता है जिसका काम देश को दुश्मनों के आक्रमणों से बचाने के अलावा प्राकृतिक आपदाओं से बचाने का भी होता है। यहां यह भी जान लीजिए कि भारतीय नौसेना हमारी इंडियन आर्मी का एक सामुद्रिक हिस्सा है। इस प्रकार एक नेवी ऑफिसर अपने देश की संस्कृति के साथ साथ उसकी सभ्यता की रक्षा के लिए भी उत्तरदाई होता है। इंडियन नेवी में जाने के लिए कैंडिडेट को काफी कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता पड़ती है।

नेवी ऑफिसर बनने के लिए शिक्षा योग्यताएं/ नेवी ऑफिसर एजुकेशन रिक्वायरमेंट्स

  • उम्मीदवार ने 12वीं कक्षा पास की हो।
  • 12वीं कक्षा में कैंडिडेट ने फिजिक्स और मैथमेटिक्स जैसे विषय पढ़े हो।
  • इसके अलावा 12वीं में छात्र के 60% तक अंक होने चाहिए।

Navy Officer Kaise Bane How to become Navy Officer नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने?

नेवी ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक योग्यताएं

इंडियन नेवी में आप केवल उसी समय जा सकते हैं जब आप शारीरिक रूप से पूरी तरह से फिट हो। ‌इसके लिए कुछ योग्यताएं रखी गई है जो कि निम्नलिखित हैं

आयु सीमा (Age limit)

  • उम्मीदवार की उम्र 16.5 साल से लेकर 19 साल तक होनी आवश्यक है।
  • आरक्षित वर्ग की श्रेणियों को आयु सीमा में छूट सरकारी निर्देश अनुसार के द्वारा प्राप्त है। ‌

पुरुष (Male)

  • उम्मीदवार की लंबाई 162.5 सेंटीमीटर तक होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार के शरीर का वजन उसकी लंबाई के अनुपात में होना जरूरी है।
  • कैंडिडेट की आंखों की दृष्टि 6/6 और 6/6 होनी अनिवार्य है।
  • उम्मीदवार की छाती बिना बुलाए 80 सेंटीमीटर होनी जरूरी है और फुलाने के बाद 85 सेंटीमीटर हो।
  • कैंडिडेट मानसिक रूप के साथ-साथ शारीरिक रूप से भी पूरी तरह से फिट हो।

महिला (Female)

  • महिला कैंडिडेट की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • कैंडिडेट के शरीर का वजन उसकी लंबाई के अनुपात में होना जरूरी है।
  • उम्मीदवार की आंखों की रोशनी 6/6 और 6/6 होनी अनिवार्य है।
  • शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हो।

Navy Officer Kaise Bane How to become Navy Officer नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने ?

नेवी ऑफिसर बनने के लिए परीक्षाएं/ Navy Officer Examination

नेवी ऑफिसर बनने के लिए आपको नेशनल डिफेंस एकेडमी यानी एनडीए की परीक्षा को पास करना होगा जिसको हर साल यूपीएससी के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है। यह एग्जाम बहुत ही ज्यादा कठिन होता है जिसके अंतर्गत उम्मीदवार को सबसे पहले लिखित परीक्षा में पास होना होता है और उसके बाद फिजिकल टेस्ट व मेडिकल टेस्ट होता है और सबसे अंत में इंटरव्यू के लिए कैंडिडेट को आमंत्रित किया जाता है।

एनडीए परीक्षा (NDA Examination)

अगर आप इस परीक्षा में शामिल होंगे तो इसमें आपको दो पेपर देने होंगे जिनमें एक पेपर के माध्यम से आप की सामान्य क्षमता को जांचा जाएगा और दूसरे पेपर में आपके गणित को।  मैथमेटिक्स की जो परीक्षा होगी उसमें आपको जो प्रश्न पत्र दिया जाएगा वह 200 अंकों का होगा। इस तरह एनडीए की परीक्षा का जो दूसरा पेपर आपको देना होगा 600 अंकों का होगा और यह प्रश्नपत्र दो खंडों में होगा जिसके एक खंड में अंग्रेजी होगी जिसके लिए 200 अंक रखे गए हैं और दूसरे खंड में सामान्य ज्ञान पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे जो कि 400 अंकों के होंगे।

शारीरिक परीक्षण परीक्षा/ Physical test

जब आप लिखित परीक्षा में पास हो जाएंगे तो फिर उसके बाद आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा जिसके अंतर्गत आप से लंबी कूद, दौड़ के साथ-साथ उठक बैठक जैसी चीजें करवाई जाएंगी। ‌इसमें सफल होने के बाद आपको फिर मेडिकल परीक्षण के लिए आमंत्रित किया जाएगा।

मेडिकल परीक्षण/ Medical test 

जब आपको मेडिकल टेस्ट के लिए आमंत्रित किया जाएगा तो उसमें आपके सारे शरीर की बारीकी से जांच होगी जिसमें डॉक्टर यह जांच करेंगे कि आपको किसी प्रकार की कोई ‌बीमारी या कोई मानसिक रोग की समस्या तो नहीं है। अगर आपको मेडिकल टेस्ट में फेल कर दिया जाएगा तो फिर आप इंडियन नेवी में शामिल नहीं हो सकेंगे।

इंटरव्यू/ Interview

जब आप एनडीए की लिखित परीक्षा के साथ-साथ मेडिकल टेस्ट में भी पास हो जाएंगे तो फिर उसके बाद आपको इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा जिसमें आपसे कुछ सवाल पूछे जाएंगे और यदि आपने उन सवालों के जवाब ठीक प्रकार से दिए तो फिर आपका नौसेना में चयन कर लिया जाता है। जब आपकी ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी तो फिर उसके बाद आप नौसेना में नेवी ऑफिसर के तौर पर काम कर सकते हैं।

भारत में टॉप नेवी कोचिंग सेंटर्स/ Top Navy coaching centers in India

Navy Officer Kaise Bane How to become Navy Officer नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने ?: जैसा कि हमने आपको बताया कि इंडियन नेवी में जाने के लिए आपको चयन परीक्षा से होकर गुजरना होगा जो कि बहुत ही ज्यादा कठिन परीक्षा होती है इसलिए हमारी आपको यही राय है कि आप किसी अच्छे कोचिंग सेंटर में एडमिशन ले कर वहां से अपनी परीक्षा की तैयारी करें। यहां हम आपको कुछ कोचिंग संस्थानों के नाम दे रहे हैं जैसे कि-

  • नेशनल एजुकेशन सोसाइटी ऑफ इंडिया, गुडगांव (National Education Society of India Gurgaon)
  • डिफेंस इंस्टीट्यूट चंडीगढ़ (Defence Institute Chandigarh)
  • कैरियर प्लस कोलकाता (Career plus Kolkata)
  • द अल्टीमेट क्लासेस (The ultimate classes education services Delhi)
  • स्वामी विवेकानंद इंस्टीट्यूट दिल्ली (Swami vivekanand Institute Delhi)
  • भारत डिफेंस अकैडमी हैदराबाद (Navbharat defence Academy Hyderabad)
  • फोर्स डिफेंस अकैडमी इंदौर (Force defence Academy Indore)
  • जूपिटर क्लासेस नोएडा (Jupiter classes Noida)
  • लक्ष्य करियर अकैडमी मुंबई (Lakshya career Academy Mumbai)
  • डिफेंस अकैडमी चेन्नई (Defence Academy Chennai)

नेवी ऑफिसर बनने के लिए किताबें/ Books and study materials

दोस्तों नेवी ऑफिसर बनने के लिए आपको एनडीए परीक्षा को पास करना होगा जिसके लिए आपको उन किताबों की आवश्यकता होगी जिन्हें बहुत ही उत्कृष्ट लेखकों ने लिखा हो। आमतौर पर कैंडिडेट ऐसी किताबों को खरीद लेते हैं जो उनके लिए बिल्कुल भी लाभदायक साबित नहीं होती हैं तो इसीलिए यहां हम कुछ किताबों के नाम बता रहे हैं जैसे कि-

  • क्लास 11 एंड 12 एनसीईआरटी बुक्स फॉर केमिस्ट्री (Class 11 and 12 NCERT books for chemistry)
  • क्लास 11 एंड 12 एनसीईआरटी बुक्स फॉर फिजिक्स (Class 11 and 12 NCERT books for physics)
  • एनडीए एंट्रेंस एग्जाम बाय एस रामास्वामी (NDA entrance exam by ES Ramasami)
  • क्वानटेटिव एप्टीट्यूड फॉर कॉम्पिटेटिव एग्जामिनेशन बाय आर एस अग्रवाल (Quantitative aptitude for competitive examination by RS Aggarwal)
  • मनोरमा एंड प्रतियोगिता दर्पण बुक्स फोर करंट अफेयर्स (Manorma and pratiyogita darpan books for current affairs)
  • ऑब्जेक्टिव जीके बाय संजीव कुमार (Objective GK by Sanjeev Kumar)
  • वर्ड पावर मेड ईजी बाय नॉर्मन लुईस (Word Power made easy by Norman Lewis)
  • ऑब्जेक्टिव जनरल इंग्लिश बाय एसपी बक्शी (Objective general English by SP bakshi)

नेवी ऑफिसर के कार्य/ Works and duties of navy officer

भारतीय नौसेना इंडियन नेवी ऑफिसर का काम बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण होने के साथ-साथ जोखिम भरा भी होता है जिसके तहत उसे बहुत सारे कार्य करने पड़ते हैं जैसे कि-

  • नेवी ऑफिसर समुद्री सीमाओं पर अपने देश की सुरक्षा करता है।
  • समुद्र के रास्ते से किसी भी दुश्मन को आक्रमण नहीं करने देता है और यदि कोई शत्रु हमला कर देता है तो फिर उसका मुकाबला करता है।
  • यदि समुद्र में किसी प्रकार का कोई खतरा उत्पन्न हो जाए तो उससे नागरिकों की सुरक्षा करता है।
  • जितने भी उद्योग धंधे भारत के समुद्र के साथ जुड़े हुए हैं उन सभी की हिफाजत करता है।
  • प्राकृतिक आपदा आने पर उससे भी निबटता है।

नेवी ऑफिसर का वेतन/ Navy Officer Salary

जब कैंडिडेट अपनी ट्रेनिंग पूरी करके नेवी ऑफिसर का पद संभालता है तो उसे फिर उसके बाद हर महीने 21,700 रुपए से 69,100 रुपए तक का वेतन मिलता है। सरकार इसके साथ-साथ नेवी ऑफिसर को और भी सुविधाएं देती है। इसके अलावा बता दें कि कई सालों तक काम करने के बाद नेवी ऑफिसर का वेतनमान काफी अधिक बढ़ जाता है।

SenaBharti.in:- provides Latest All India Sena Bharti Army Open Rally, All India Government Jobs notifications, Latest Police/ Defense Jobs, Latest Upcoming Sena Govt Jobs Update, Army Bharti Jobs, Navy Jobs, Border Security Force (BSF) Jobs, Airforce Jobs, Assam Rifle Jobs, Central Armed Police Forces (CAPF) Jobs, Central Reserve Police Force (CRPF) Jobs, Defence Research and Development Organisation (DRDO) JObs, National Investigation Agency (NIA) Govt Recruitment updates, All Police Jobs Update, Sashastra Seema Bal (SSB) Jobs, Indo Tibetan Border Police Force (ITBP) Jobs, Ministry of Defence Jobs, UPSC & State & Central Govt Jobs, Admit Cards, Results In Hindi

निष्कर्ष

दोस्तों इस लेख के माध्यम से हमने आज आपको बताया कि Navy Officer Kaise Bane? इंडियन नेवी ऑफिसर कैसे बने? नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने ? How to become Navy Officer? हमने इस पोस्ट के द्वारा आपको उन सभी आवश्यक बातों की जानकारी दे दी है जो एक नेवी ऑफिसर बनने के लिए जरूरी है जैसे कि-

  • नेवी ऑफिसर क्या होता है
  • नेवी ऑफिसर बनने के लिए शिक्षा योग्यताएं
  • नेवी ऑफिसर बनने के लिए शारीरिक योग्यताएं
  • नेवी ऑफिसर बनने के लिए परीक्षाएं
  • भारत में टॉप नेवी कोचिंग सेंटर्स
  • नेवी ऑफिसर के कार्य
  • नेवी ऑफिसर का वेतन

विनम्र निवेदन : आप सभी नौकरी चाहने वाले प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि इस Govt Jobs आर्टिकल ( SenaBharti.in ) को सोशल मीडिया के माध्यम से (Facebook, WhatsApp, Telegram, Twitter और अन्य सोशल चैनल) जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अधिकतम उम्मीदवारों तक इस सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके। जिससे उन लोगों को भी अच्छा रोजगार पाने में मदद मिल सके। आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l तो इस Government Jobs वेबसाइट के साथ हमेशा जुड़े रहे हैं और यहां पर Daily Visit करें।

FAQनेवी ऑफिसर (Navy Officerकैसे बने ?

Q: नेवी ऑफिसर बनने के लिए कौन सी चयन परीक्षा होती है?

Ans: Navy Officer Kaise Bane: नेवी ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी के द्वारा एनडीए की चयन परीक्षा आयोजित करवाए जाती है जो कि एक बहुत ही ज्यादा कठिन परीक्षा है। इस परीक्षा में पास होने के लिए उम्मीदवार को अत्यधिक मेहनत और लगन की जरूरत होती है। अगर कोई कैंडिडेट इस परीक्षा में फेल हो जाता है तो फिर उसे नेवी में जाने का मौका नहीं मिलता है।

Q: नौसेना में जाने के लिए किस प्रकार से तैयारी करनी चाहिए?

Ans: यदि कोई कैंडिडेट नौसेना में जाना चाहता है तो फिर इसके लिए उसे सबसे पहले 12वीं कक्षा पास करनी होगी और उसके बाद उसे फिर एनडीए परीक्षा में भाग लेना होगा जहां पर यदि वह पास हो जाएगा तो उसके बाद उसे ट्रेनिंग करवाई जाएगी। ट्रेनिंग खत्म होने के बाद उम्मीदवार को नौसेना ज्वाइन करने का मौका मिल जाता है।

Q: क्या नौसेना में महिलाएं भी जा सकती हैं?

Ans: जी हां मौजूदा समय में नौसेना में महिलाएं भी जा सकती हैं और इसमें अपना कैरियर बना सकती हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं पूरी तरह से शारीरिक और मानसिक रूप से फिट हो। Navy Officer Kaise Bane How to become Navy Officer नेवी ऑफिसर (Navy Officer) कैसे बने ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here