NCC Join Kaise Kare? NCC क्या है? NCC Training Kaise Kare?

6
720
NCC Join Kaise Kare NCC कैसे करे? NCC क्या होता है NCC की पूरी जानकारी
NCC Join Kaise Kare NCC कैसे करे? NCC क्या होता है NCC की पूरी जानकारी
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

NCC Join Kaise Kare? : आप सभी स्कूल और कॉलेज में एनसीसी (NCC) का नाम सुने होंगे. एनसीसी दुनिया का सबसे बड़ा युवा संगठन है, जो युवाओं को सैन्य प्रशिक्षण अनुशासन तथा नेतृत्व की ट्रेनिंग देती है. एनसीसी छात्र-छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण करवाती है. इसके साथ ही छात्राओं में देश भक्ति की भावना जागृत करती है. एनसीसी स्कूली छात्राओं और कॉलेज के छात्राओं के लिए चलाया गया. इसका प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले छात्राओं को सेना में डायरेक्ट भर्ती मिलती है. यह जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि NCC Join Kaise Kare? एनसीसी ज्वाइन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या होना चाहिए? एनसीसी कोर्स करने के फायदे क्या है?

Table of Contents

NCC Join Kaise Kare?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि NCC Join Kaise Kare? एनसीसी स्कूली छात्राओं और कॉलेज के छात्राओं के लिए शुरू किया गया है. यह छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण और अनुशासन की ट्रेनिंग देती है. वर्त्तमान समय में अधिकांश छात्र-छात्राएं एनसीसी में शामिल होना चाहते हैं, लेकिन एनसीसी ज्वाइन करना इतना आसान नहीं है. एनसीसी में शामिल होने के लिए किसी मान्यता प्राप्त स्कूल या कॉलेज का छात्र होना चाहिए. स्कूल या कॉलेज में अध्ययनरत छात्राओं को एनसीसी में शामिल होने का अवसर मिलता है.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

यदि आप एनसीसी ज्वाइन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि NCC Join Karne ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? 12th ke Baad NCC Join Kaise Kare? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

NCC ka Full Form Kya Hota Hai?

एनसीसी का फुल फॉर्म National Cadet Corps होता है. हिंदी में इसे ‘राष्ट्रीय कैडेट कोर’ कहा जाता है.

NCC Kya Hai?

एनसीसी एक युवा संगठन है. यह स्कूल और कॉलेज के छात्र-छात्राओं को सैन्य प्रशिक्षण अनुशासन और नेतृत्व की ट्रेनिंग देती है. NCC Training विशेषकर स्कूली छात्राओं, कॉलेज और विश्वविद्यालय के छात्राओं के लिए शुरू किया गया है. जल सेना, वायु सेना और थल सेना के सैनिक एनसीसी ट्रेनिंग करवाते हैं.

इसकी शुरुआत सबसे पहले जर्मनी में हुई थी. इसकी सफलता को देखते हुए भारत ने 1948 में एनसीसी की शुरुआत की. एनसीसी का मुख्यालय नई दिल्ली में है. एनसीसी कैडेट को भारत के आर्म्ड फाॅर्स का Youth Wing कहा जाता है. एनसीसी की शुरुआत हुई थी, उस समय कुल 20000 कैडेट थे. अभी वर्त्तमान में 15 लाख से अधिक एनसीसी कैडेट है.

NCC Join Karne ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में 9वीं या 10वीं का छात्र होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी 11th या 12th का छात्र होना चाहिए.
  • या किसी मान्यता प्राप्त कॉलेज में ग्रेजुएशन का छात्र हो.

NCC ke Liye Yogyata 

  • उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
  • या नेपाल के नागरिक हो.
  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी के छात्र हो.
  • आप शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो.
  • अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 12 वर्ष और अधिकतम उम्र 26 वर्ष होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: Army Kaise Bane? Army ki Taiyari Kaise Kare?

NCC Kya Hai? NCC Join Kaise Kare? NCC क्या है?
NCC Kya Hai? NCC Join Kaise Kare? NCC क्या है?

NCC Join Kaise Kare?

  • एनसीसी ज्वाइन करने के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान स्कूल या कॉलेज का छात्र होना चाहिए.
  • स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में अध्ययन के दौरान शिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य से NCC Join करने के बारे में बात करना होगा.
  • विद्यालय के प्रधानाचार्य आपको एनसीसी ज्वाइन करने के बारे में बताएँगे और एनसीसी आवेदन फॉर्म देंगे.
  • उस फॉर्म को अच्छे से पढ़कर भरना होगा.
  • यदि आप कॉलेज के छात्र हैं, तो आपको अपने कॉलेज प्रोफेसर से एनसीसी ज्वाइन करने के बारे में बात करना होगा.
  • एनसीसी ज्वाइन करने के लिए आपको कॉलेज के NCC Officer के पास जाना पड़ेगा और एनसीसी एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा.
  • NCC Application Form भरने के बाद प्रशिक्षण होता है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद एनसीसी के लिए चयन होता है.

यदि आपके स्कूल, कॉलेज या विश्वविद्यालय में एनसीसी यूनिट नहीं है, तो आप किसी अन्य स्कूल, कॉलेज के एनसीसी अधिकारी से एनसीसी में शामिल होने के बारे में बात कर सकते हैं. किसी अन्य स्कूल के एनसीसी यूनिट के माध्यम से एनसीसी ज्वाइन कर सकते हैं.

NCC me Selection Kaise Hota Hai?

फिजिकल टेस्ट, लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से एनसीसी में सिलेक्शन होता है. आवेदन फॉर्म भरने के बाद शारीरिक जाँच होता है. उसके बाद लिखित परीक्षा होता है. परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. साक्षात्कार उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को एनसीसी ट्रेनिंग के लिए चुना जाता है.

NCC Training Kaise Hota Hai?

छात्रों को एनसीसी की ट्रेनिंग थल सेना, जल सेना और वायु सेना के सैनिक करवाते हैं. एनसीसी में शारीरिक प्रशिक्षण के अलावे सिंगिंग, डांसिंग और एक्टिंग जैसी अन्य ट्रेनिंग दी जाती है. एनसीसी छात्राओं को सैनिक प्रशिक्षण देती है. सैन्य प्रशिक्षण के साथ ही अनुशासन और नेतृत्व की प्रशिक्षण करवाते है.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

NCC Training Karne ke Phayde?

  • एनसीसी ट्रेनिंग करने के बाद सेना में डायरेक्ट भर्ती मिलती है.
  • थल सेना, जल सेना और वायु सेना भर्ती में आरक्षण मिलता है.
  • सेना भर्ती में NCC कैंडिडेट्स की Special Entry होती है.

NCC Certificate Kitne Prakar ka Hota Hai?

एनसीसी में सर्टिफिकेट तीन तरह का होता है.

  • NCC ‘A’ Certificate
  • NCC ‘B’ Certificate
  • ‘C’ Certificate

NCC Join Kaise Kare?

तो, यही है NCC ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल NCC Join Kaise Kare? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि NCC Join Karne ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? NCC ki Training Kaise Hoti Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं

FAQ – NCC क्या है, NCC कैसे ज्वाइन करें?

प्रश्न 1: NCC कितने साल की होती है?

उत्तर: एनसीसी की जूनियर डिवीजन/विंग में दो साल और सीनियर डिवीजन/विंग में तीन साल की ट्रेनिंग होती है। इसमें एक साल का एक्सटेंशन भी हो सकता है।

प्रश्न 2: एनसीसी क्या है कैसे ज्वाइन करें?

उत्तर: एनसीसी का पूरा नाम नेशनल कैडेट कोर है, भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर उच्च विद्यालयों, महाविद्यालयों और सम्पूर्ण भारत में विश्वविद्यालयों से कैडेटों का एक स्वैच्छिक संगठन है, जो कॉलेज के अनुशासित और देशभक्त युवाओं को भविष्य के लिए नेतृत्व प्रदान करता है, यह सेना के तीनों अंगों को अपने कुशल प्रशिक्षण से मजबूती प्रदान करते हैं।

प्रश्न 3: NCC करने से क्या होता है?

उत्तर: NCC के तीन मुख्य उद्देश्य है: देश के युवाओं में चरित्र सहचर्य, नेतृत्व, अनुशासन, धर्मनिरपेक्षता, रोमांच और निस्वार्थ सेवा भाव का संचार करना। संघटित प्रशिक्षित व प्रेरित युवाओं का एक मानव संसाधन तैयार करना जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में नेतृत्व प्रदान करना व देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहना।

प्रश्न 4: एनसीसी की दौड़ कितनी होती है?

उत्तर: इसमें पुरुष कैंडिडेट को 400 से 1600 मीटर और महिलाओं का 200 से 800 मीटर की दौड़ पूरी करनी होती है.

प्रश्न 5: एनसीसी करने से कौन सी नौकरी मिलती है?

उत्तर: सेना में भर्ती के लिए एनसीसी (NCC) लेना जरूरी होता है। इसके माध्यम से उपयुक्त सैन्य प्रशिक्षण प्राप्त किया जा सकता है। एनसीसी एक ऐसा संगठन है, जो स्कूल कॉलेजों व विश्वविद्यालयों में पढ़ रहे छात्रों को सैन्य प्रशिक्षण के साथ–साथ उन्हें, अपने जीवन को अनुशासित तरीके से जीना सिखाता है।

प्रश्न 6: एनसीसी कौन सी क्लास से ली जाती है?

उत्तर: एनसीसी “A” सर्टिफिकेट 9th तथा 10th कक्षा के छात्रों को दिया जाता है. जो 2 वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करता है.

प्रश्न 7: एनसीसी के लिए उम्र कितनी होनी चाहिए?

उत्तर: एनसीसी जॉइन करने के लिए आप की न्यूनतम आयु 12 वर्ष तथा अधिकतम आयु 26 वर्ष होनी चाहिए

प्रश्न 8: एनसीसी की तैयारी कैसे की जाती है?

उत्तर: नेशनल कैडेट कोर के माध्यम से करियर बनानें का विकल्प कॉलेज है, स्कूल में ए-सर्टिफिकेट की पढ़ाई से उच्च शिक्षा में प्रवेश आसानी से हो जाता है, परन्तु इससे नौकरी प्राप्त होनें की संभावना नहीं होती, स्नातक प्रथम वर्ष में बी-सर्टिफिकेट और द्वितीय वर्ष में प्रवेश प्राप्त करनें के पश्चात सी-सर्टिफिकेट प्राप्त करनें हेतु

प्रश्न 9: एनसीसी सी सर्टिफिकेट से क्या फायदा होता है?

उत्तर: NCC C सर्टिफिकेट होल्डर को सेना में अफसर रैंक के लिए एंट्रेंस एग्जाम देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, बल्कि वह सीधे तोर पर SSB इंटरव्यू में हिस्सा ले सकता है। सर्टिफिकेट धारकों को (CAPFs) सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज जैसे BSF, CRPF, CISF ,ITBP इत्यादि मे होने वाली भर्ती परीक्षा में भी बोनस अंक दिए जाते हैं।

प्रश्न 10: एनसीसी का कोर्स कितने दिन का होता है?

उत्तर: NCC कितने साल की होती है – NCC kitne saal ki hoti hai ? एनसीसी की जूनियर डिवीजन/विंग में दो साल और सीनियर डिवीजन/विंग में तीन साल की ट्रेनिंग होती है। इसमें एक साल का एक्सटेंशन भी हो सकता है।

Tags: NCC Join Kaise Kare? NCC क्या है? NCC Kya Hai? NCC Training Kaise Kare? NCC ki Training Kaise Hoti Hai? NCC Join Karne ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? 12th ke Baad NCC Join Kaise Kare? NCC Join Kaise Kare? NCC क्या है? NCC Kya Hai? NCC Training Kaise Kare? NCC ki Training Kaise Hoti Hai? NCC Join Karne ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए? 12th ke Baad NCC Join Kaise Kare? CC Join Kaise Kare? NCC क्या है? NCC Kya Hai?

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

6 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here