पीसीएस (PCS) अधिकारी कैसे बने? PCS Officer Kaise Bane? PCS Kaise Bane?

0
339
PCS Officer Kaise Bane PCS Kya hota hai How to become PCS Officer
PCS Officer Kaise Bane PCS Kya hota hai How to become PCS Officer
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !!!
Telegram Group में अभी जुड़े !!!

दोस्तों आज हम PCS Officer Kaise Bane? | PCS Kya hota hai | PCS की तैयारी कैसे करें? | पीसीएस अधिकारी कैसे बनें | How to become PCS Officer? के बारे में पूरी जानकरी इस आर्टिकल के माध्यम से जानेगे: जैसा की आप को पता है प्रत्येक राज्य में राज्य संघ लोक सेवा आयोग (State Public Service Commission) का गठन किया गया है, यह आयोग उस राज्य में रिक्त सरकारी पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी करता है तथा PCS परीक्षा का आयोजन करके उनकी पूर्ति भी करता है.

Table of Contents

PCS Officer Kaise Bane? PCS Kaise Bane?

राज्य में पीसीएस (PCS) अधिकारी की नियुक्त भी राज्य संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा किया जाता है, यह आयोग संघ लोक सेवा आयोग के तर्ज पर कार्य करता है, लेकिन प्रशासनिक शक्ति राज्य सरकार के पास होती है। यह आयोग पीसीएस की परीक्षा में राज्य की संस्कृति का ध्यान रखता है, क्योंकि पीसीएस पद पर चयनित व्यक्ति को राज्य के अंदर ही पोस्टिंग प्रदान की जाती है।

पीसीएस क्या है? | What Is PCS?

  • यह राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा है।
  • पीसीएस का फुल फॉर्म “PROVINCIAL CIVIL SERVICE” (प्रांतीय सिविल सेवा) है।
  • इस पद के लिए वेतन राज्य सरकार के नियमानुसार प्रदान किया जाता है।
  • यह राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाली राज्य सिविल सेवा परीक्षा है।
  • पीसीएस का फुल फॉर्म “PROVINCIAL CIVIL SERVICE” (प्रांतीय सिविल सेवा) है।
  • इस पद के लिए वेतन राज्य सरकार के नियमानुसार प्रदान किया जाता है।

पीसीएस अधिकारी आयु (Age)

अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष होनी अनिवार्य है, आरक्षित श्रेणी (ओबीसी व अनुसूचित जाति) के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाती है।

यह भी पढ़ें: DM Kaise Bane? डीएम कैसे बने? 

पीसीएस अधिकारी कैसे बने | How To Become PCS Officer? | पीसीएस अधिकारी कैसे बनें

How To Become PCS Officer How to become a PCS Officer Know the meaning of PCS
How To Become PCS Officer How to become a PCS Officer Know the meaning of PCS

पीसीएस (PCS) अधिकारी बनने के लिए अभ्यर्थी को राज्य संघ लोक सेवा आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा में भाग लेना होगा। यह परीक्षा तीन चरणों में सम्पन्न होती है-

  • प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)
  • मुख्य परीक्षा (Main Examination)
  • साक्षात्कार (Interview)

प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Examination)

क्र०सं०प्रश्न पत्रप्रश्नों की संख्याअंकसमय
1सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र I (वस्तुनिष्ठ)1502002  घंटे
2सामान्य अध्ययन प्रश्न पत्र II (वस्तुनिष्ठ)1002002  घंटे

पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन एक ही दिन में दो पालियों में किया जाता है, प्रथम पाली सुबह 9:30 से 11:30 तथा द्वितीय पाली 2:30 से 4:30 बजे तक होती है, सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ प्रकार के पूछे जाते है। गलत उत्तर देने पर 1/3 नकारात्मक अंकन (माइनस मार्किंग) किया जाता है। दोनों ही पेपर में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है। प्रथम पेपर के आधार पर मेरिट का निर्माण किया जाता है, द्वितीय पेपर को सीसैट के नाम से जाना जाता है, इस पेपर को 33 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना अनिवार्य है अन्यथा आपको असफल घोषित कर दिया जायेगा। इसमें प्राप्त अंकों को मेरिट में नहीं जोड़ा जाता है।

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

पीसीएस मुख्य परीक्षा पैटर्न (PCS Main Examination Pattern)

  • पीसीएस मुख्य परीक्षा को अनिवार्य तथा वैकल्पिक विषयों में विभाजित किया गया है।
  • अनिवार्य विषय में चार पेपर 200–200 अंकों के होते है और दो पेपर 150-150 अंकों के होते है, कुल अनिवार्य पेपर 6 होते है।
  • आयोग के द्वारा वैकल्पिक विषयों की एक सूची प्रदान की जाती है, इस सूची में से कोई एक विषय चुनना होता है।
  • वैकल्पिक विषय के दो पेपर होते है।
  • यह दोनों 200–200 अंकों के होते है।
  • वैकल्पिक विषय के प्रत्येक प्रश्न पत्र में दो भाग होते है।
  • प्रत्येक भाग में चार-चार प्रश्न रहते है। सभी अभ्यर्थियों को कुल पाँच प्रश्नों का उत्तर देना होता है।
  • प्रत्येक भाग से दो-दो प्रश्न हल करना अनिवार्य है।
  • सामान्य हिन्दी के अनिवार्य प्रश्न-पत्र में न्यूनतम अंक प्राप्त करना अनिवार्य है।
  • यह न्यूनतम अंक समय-समय पर राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किये जाते है।

अनिवार्य विषय (Compulsory Subjects)

सामान्य हिन्दी150 अंक3 घंटे
निबन्ध150 अंक3 घंटे
सामान्य अध्ययन, प्रथम प्रश्न-पत्र200 अंक3 घंटे
सामान्य अध्ययन, द्वितीय प्रश्नपत्र200 अंक3 घंटे
सामान्य अध्ययन, तृतीय प्रश्नपत्र200 अंक3 घंटे
सामान्य अध्ययन, चतुर्थ प्रश्नपत्र200 अंक3 घंटे

वैकल्पिक विषय (Optional Subjects)

वैकल्पिक विषय- प्रथम प्रश्नपत्र200 अंक3 घंटे
वैकल्पिक विषय- द्वितीय प्रश्नपत्र200 अंक3 घंटे

यह भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें ? Police Kaise Bane?

PCS Officer Kaise Bane pcs kya hota hai PCS ki taiyari kaise kare
PCS Officer Kaise Bane pcs kya hota hai PCS ki taiyari kaise kare

पीसीएस अधिकारी साक्षात्कार (Interview)

मुख्य परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है, यह साक्षात्कार 100 अंक का होता है।

पीसीएस अधिकारी परीक्षा का नामअंक
साक्षात्कार100

नोट: मुख्य परीक्षा के अंक और साक्षात्कार के अंकों को जोड़ कर मेरिट बनायीं जाती है। प्रारभिक परीक्षा के अंक मेरिट में नहीं जोड़े जाते है। इस परीक्षा के तीनों चरणों में सफल होने के बाद आप एक पीसीएस अधिकारी बन सकते है।

पीसीएस अधिकारी सैलरी (PCS Salary)

पीसीएस अधिकारी का वेतन राज्य सरकार के द्वारा निर्धारित किया जाता है, प्रत्येक राज्य का वेतन अलग-अलग होता है, जैसे राजस्थान में पीसीएस अधिकारी का वेतन इस प्रकार है-

  • पे बैंड PB-3 (15600-39100)
  • ग्रेड पे- 5400
  • बेसिक सैलरी- 15600

Note: वेतन का सटीक जानकरी ऑफिसियल विज्ञापन में भर्ती के समय उपलब्ध करा दी जायेगी।

पीसीएस के कार्य (Work of PCS Officer)

पीसीएस अधिकारी के रूप आपका चयन किसी संस्था के प्रमुख के रूप में होता है। संस्था में होने वाले कार्य के प्रति पीसीएस अधिकारी का उत्तर दायित्व होता है। पीसीएस में 56 तरह के पद शामिल हैं जैसे एक्साइज इंस्पेक्टर, एसडीएम, डिप्टी एसपी, प्रिंसिपल जीआईसी, जिला सूचना अधिकारी, बीडीओ, सप्लाई ऑफिसर, उप निबंधक इत्यादि। इन पदों पर रहकर विभाग द्वारा निर्धारित किये गए कार्यों को सही ढंग से करवाने की मुख्य जिम्मेदारी पीसीएस अधिकारी की होती है।

यह भी पढ़ें: रॉ एजेंट (RAW Agent) कैसे बनते हैं ? 

PCS Kaise Bane? निष्कर्ष 

यदि आप एक PCS Officer बनने चाहते है तो आपको मेहनत और लगन के साथ इस परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। हमारे पोर्टल द्वारा जितनी जानकारी पीसीएस ऑफिसर के सम्बन्ध में उपलब्ध करायी जा सकती थी, हमारी टीम ने वह सब जानकारी पब्लिश की है यदि आपके मन में किसी प्रकार का अन्य प्रश्न है तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स के जरिये बता सकते है।

Faq- PCS Kya hota hai | How to become PCS Officer?

Q. पीसी अधिकारी कौन है?

Ans. इन पब्लिक सर्विस कमिशनों के द्वारा राज्‍य स्‍तर पर परीक्षा के द्वारा विभिन्न अधिकारियों की नियुक्ति होती है। इन अधिकारि‍यों को प्रोविंशियल सिविल सर्विसेज या पीसीएस कहा जाता है। इसमें सफल अभियर्थियों को SDM, ARTO, DSP, BDO आदि उच्च तथा महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति होती है।

Q. क्या पीसीएस की परीक्षा को पास करना कठिन है?

Ans. पीसीएस परीक्षा सभी राज्यों के द्वारा प्रशासनिक पदों की भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली सबसे कठिन परीक्षा है जिसे बिना कठिन परिश्रम और सही तैयारी के ट्रैक करना आसान काम नहीं है।

Q. पीसीएस अधिकारी की सैलरी कितनी होती है?

Ans. प्रवेश स्तर पर, यूपीपीएससी पीसीएस अधिकारी का वेतन 56,100 रुपये से 1,32,000 रुपये (वेतन स्तर 10 पर) के बीच होता है। अनुभव के साथ, यह 1,82,200 रुपये से 2,24,100/- रुपये (वेतन स्तर 15) तक पहुंच सकता है।

Q. पीसीएस एग्जाम करने के बाद कौन सी पोस्ट मिलती है?

Ans. लोक सेवा आयोग के द्वारा राज्य स्तर पर पीसीएस एग्जाम में 56 से भी अधिक पदों की भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की जाती है जिसमें एसडीपी एसडीएम आरटीओ आदि पोस्ट शामिल होती हैं।

Q. PCS बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

Ans. PCS Ke Liye Subject
इतिहास
भूगोल
भौतिकी
रसायन विज्ञान
जीवविज्ञान
कृषि
अर्थशास्त्र
गणित

Q. पीसीएस बनने के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

Ans. PCS Eligibility: PCS ऑफिसर बनने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बेचलर में ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए. आपकी उम्र कम से कम 21 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 40 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के लिए आयु में 5 साल की छूट और जो शारीरिक रूप से अक्षम है उनके लिए 15 साल तक की छूट निर्धारित की गयी है.

Q. पीसीएस में कितने पेपर होते हैं?

Ans. पीसीएस अधिसूचना के अनुसार यूपीपीएससी पीसीएस प्रिलिम्स में दो पेपर (200-200 अंकों के) होते हैं, इसमें गलत जवाब के लिए अंक काटे जाते हैं। जबकि यूपीपीएससी पीसीएस मेन्स का पूर्णांक 1500 होता है, इसमें 8 पेपर होते हैं जो स्वभाव से वर्णनात्मक होते हैं

Q. पीसीएस क्या है हिंदी में?

Ans. PCS ka full form kya hai: पीसीएस (PCS) का पूरा नाम प्रोविंशियल सिविल सर्विस है, इस परीक्षा का आयोजन उतर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा किया जाता है, इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के पश्चात अभ्यार्थी को SDM, DSP, ARTO, BDO, जिल्ला अल्पसंख्यक अधिकारी, जिला खाद्य विपलन अधिकारी, असिस्टेंट कमिश्नर व्यापर कर समेत विभिन्न है।

Q. पीसीएस और आईपीएस में क्या अंतर है?

Ans. पीसीएस अधिकारी को अलग–अलग विभागों में प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त किया जा सकता है लेकिन अपने कैडर राज्य में ही। हालांकि भारतीय प्रशासनिक सेवा और राज्य लोक सेवा दोनों ही सेवाओं को देश में प्रशासनिक शासन के सुचारू संचालन के एक एजेंडे के तहत बनाया गया था लेकिन राज्य के अनुसार नौकरी के नियमों और विनियमों में अंतर है।

Tags: PCS क्या होता है? पीसीएस अधिकारी कैसे बनें PCS कैसे बने? पीसीएस ऑफिसर कैसे बने? PCS Officer Kaise Bane? PCS Kaise Bane? PCS Exam ke Liye Eligibility पीसीएस (PCS) अधिकारी कैसे बने How To Become PCS Officer? पीसीएस परीक्षा क्या है पीसीएस अधिकारी बनने के लिए योग्यता पीसीएस क्या है? What Is PCS? PCS Officer Kaise Bane? PCS Kaise Bane? PCS क्या होता है? How To Become PCS Officer? पीसीएस ऑफिसर कैसे बने?

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें