TA Army Bharti Rally 2026 Update: दोस्तों पिछले दिनों सोशल मीडिया पर टेरिटोरियल आर्मी भर्ती को लेकर काफी खबरें सामने आयीं थी, जिनमें की इस महीने नासिक देवलाली में प्रादेशिक सेना भर्ती के आयोजन होने का दावा किया जा रहा था और इसी के चलते कल हजारों की संख्या में देशभर से बेरोजगार युवा इस सेना भर्ती में शामिल होने के लिए नासिक पहुंचे थे।
Table of Contents
TA Army Bharti Rally 2026 Update News

बड़ी संख्या में पहुंचे सेना भर्ती के लिए युवा
लेकिन नासिक पहुंचने पर जब इन युवाओं को यह पता चला कि सेना में भर्ती की बात पूरी तरह से गलत है, तो उन्हें काफी निराशा हुई। दरअसल दोस्तों इन युवाओं का कहना था कि सोशल मीडिया के जरिये उन्हें इस बात की जानकारी मिली थी कि सेना की टीए बटालियन बड़े पैमाने पर भर्ती कर रही है। जिसके बाद वो देश के कोने कोने से नासिक पहुंच गये थे।
प्रादेशिक सेना भर्ती की Viral हुई थी Fake News
दोस्तों इन युवाओं के पास एक फर्जी मैसेज भी था जिसके अनुसार 16 से 18 दिसंबर के बीच नासिक में टीए बटालियन में भर्ती की जा रही है। लेकिन वहां पहुंचकर इन्हें पता चला कि सेना में भर्ती की बात सिर्फ एक अफवाह थी, और किसी ने यह गलत संदेश फैलाया है, क्योंकि सेना की तरफ से फिलाहल कोई भर्ती नहीं हो रही है। दोस्तों इतनी बड़ी संख्या में पहुंचे इन युवाओं की भीड़ के कारण शहर में भीड़भाड़ काफी बढ़ गई थी, और कई जगहों पर तो अफरातफरी का माहौल भी बन गया था। जिसके बाद नाशिक पुलिस द्वारा भी इस भर्ती की गलत अफवाह होने की सूचना जारी कर दी गयी।

लेकिन दोस्तों सोशल मीडिया की अफवाह के चक्कर में धोखा खाए इन युवाओं में काफी परेशानी और हताशा थी। और यह नाशिक की घटना बता रही है कि देश में बेरोजगारी का क्या आलम है, किस तरह से युवा नौकरी की तलाश में दर बदर भटक रहे हैं।

दोस्तों इन तश्वीरों से यह भी साफ़ जाहिर है की भारत में बेरोजगारी का पैमाना काफी ऊंचे स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि सरकार दिन रात गरीबी और बेरोजगारी को मिटाने की बात करती है, लेकिन कड़वा सच तो यही है कि बेरोजगारी का बढ़ता आंकड़ा इतना भयावह रूप ले रहा है, जिसे रोकने के लिए सरकार को जल्द से जल्द कड़े कदम उठाने होंगे।
कैसे करें झूठी भर्ती या नौकरी की पहचान?
साथ ही हम अपने सभी युवाओं को कहेंगे की सोशल मीडिया में आ रहीं खबरों की वे पूरी तरह से पड़ताल जरूर करें, और जब तक किसी भी नौकरी या भर्ती की आधिकारिक माध्यम से सूचना जारी न हो उसपर यकीन न करें।
TA Army Bharti Rally 2026 Update Video
दोस्तों तो ऐसे ही सेना भर्ती को लेकर हर अपडेट के लिए चैनल को सब्सक्राइब कर के जुड़े रहिये।
आपका बहुत बहुत शुक्रिया !
Jai Hind……
Tags: ta army bharti rally ta army bharti 2026 ta army bharti 2026 notification ta army rally bharti schedule zone indian army territorial rally bharti 2026 ta army rally bharti 2026
नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें