SP Kaise Bane? एसपी कैसे बनते हैं? How to Become SP एसपी कैसे बने

0
256
SP Kaise Bane? एसपी कैसे बनते हैं? SP Kya Hota Ha?
SP Kaise Bane? एसपी कैसे बनते हैं? SP Kya Hota Ha?
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

SP Kaise Bane? in 2024 : आप सभी एसपी (SP) का नाम सुने ही होंगे. एसपी पुलिस डिपार्टमेंट का मुख्य अधिकारी होता है, इनका पद सर्वश्रेष्ठ होता है और इनकी सैलरी भी अच्छी खासी होती है. इनके निचे कई अन्य पुलिस अधिकारी होते हैं. पुलिस इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर, पुलिस कांस्टेबल एसपी के निचे होते हैं. यह जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि SP Kaise Bane? एसपी बनने के लिए शैक्षणिक योग्यता एवं शारीरिक योग्यता क्या होना चाहिए?

SP Kaise Bane? एसपी कैसे बनते हैं? How to Become SP in 2024

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि SP Kaise Bante Hai? एसपी पुलिस विभाग का मुख्य अधिकारी होता है. आपमें से काफी लोगों का सपना एसपी बनना होगा, लेकिन एसपी बनना इतना आसान नही है. कोई भी परीक्षा पास करके सीधे एसपी भी बन सकते हैं, प्रमोशन के द्वारा एसपी का पोस्ट मिलता है. IPS Officer या डीएसपी बनने के बाद आप एसपी बन सकते हैं. आईपीएस अधिकारी या डीएसपी बनने के बाद प्रमोशन के द्वारा एसपी का पद मिलता है.

अगर आप पुलिस विभाग में एसपी बनना चाहते हैं, और यह जानना चाहते हैं कि SP Banne ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? SP ke Liye Height कितनी होनी चाहिए? एसपी की सैलरी कितनी होती है? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

SP Kya Hota Ha? 

एसपी पुलिस विभाग का प्रतिष्ठित पद होता है. एसपी का पद आईपीएस अधिकारी और डीएसपी से सीनियर होता है. यह पोस्ट डायरेक्ट नहीं मिलता, पदोउन्नति के द्वारा एसपी का पद मिलता है.

SP Kaise Bane? एसपी कैसे बनते हैं? SP Kya Hota Ha?
SP Kaise Bane? एसपी कैसे बनते हैं? SP Kya Hota Ha?

आईपीएस ऑफिसर और डीएसपी के प्रमोशन के द्वारा एसपी का पद प्राप्त कर सकते हैं. सबसे पहले आईपीएस ऑफिसर बनना होगा या डीएसपी बनना होगा. इस पद में कुछ समय तक कार्य करना होगा. उसके बाद प्रमोशन के द्वारा एसपी बन सकते हैं. यह किसी एक जिले का मुख्य पुलिस अधिकारी होता है. पुरे एक जिले के पुलिस कर्मी एसपी के अधीन होते हैं.

SP ka Full Form Kya Hota Hai?

एसपी का फुल फॉर्म Superintendent Police होता है. हिंदी भाषा में इसे ‘पुलिस अधीक्षक‘ कहा जाता है.

SP Banne ke Liye Qualification Kya Hona Chahiye?

  • उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (10+2) पास होना चाहिए.
  • और किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक (Graduation) पास होना चाहिए.
  • एसपी बनने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री अनिवार्य है.

SP ke Liye Height Kitni Honi Chahiye? 

  • पुरुष उम्मीदवार का हाइट 165 cm होना चाहिए.
  • और महिला उम्मीदवार की न्यूनतम उंचाई 155 cm होनी चाहिए.
  • Male कैंडिडेट्स की छाती 84 cm होनी चाहिए.
  • आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को हाइट में छुट मिलता है.
  • आपकी आँखों की रोशनी 6/6 या 6/9 होना चाहिए.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

SP ke Liye Yogyata Kya Hona Chahiye? 

  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 32 वर्ष होता है.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित-वर्ग के अभ्यर्थियों को छुट मिलता है.
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्ष का छुट दिया जाता है.
  • एसटी/ एससी उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष का छुट मिलता है.
  • अभ्यर्थी शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.
How to Become SP/एसपी कैसे बने/Superintendent of Police kaise bane
How to Become SP/एसपी कैसे बने/Superintendent of Police kaise bane

SP Kaise Bane? 

  • एसपी बनने के लिए सबसे पहले आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Graduation पास करना होगा.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद UPSC Civil Service Exam या State PCS एग्जाम के लिए आवेदन करना होगा.
  • यूपीएससी सिविल सर्विस एग्जाम पास करके आईपीस ऑफिसर (IPS) बनना होगा.
  • या राज्य लोक सेवा आयोग Civil Service Exam पास करके डीएसपी बनना होगा.
  • क्योंकि आईपीएस और डीएसपी के प्रमोशन के द्वारा एसपी का पद मिलता है.
  • आईपीएस बनने के पांच वर्ष के बाद Promotion के द्वारा Superintendent Police का पद मिलता है.
  • और DSP बनकर पदोउन्नति के द्वारा पुलिस डिपार्टमेंट में एसपी बन सकते हैं.
  • समय-समय पर यूपीएससी और राज्य लोक सेवा आयोग एग्जाम के लिए Notification निकलता है.
  • जब UPSC Exam एवं State Public Service Commission एग्जाम के लिए एप्लीकेशन फॉर्म निकलता है.
  • उस समय Online Apply करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा पास करना होगा.
  • दोनों एग्जाम उत्तीर्ण करने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  • साक्षात्कार में सफल होने के बाद आईपीएस या डीएसपी का पद मिलता है.
  • IPS Officer या DSP बनकर प्रमोशन के द्वारा एसपी बन सकते हैं.

SP ki Salary Kitni Hoti Hai? 

एसपी की सैलरी 15,600 रूपये से 39,000 रूपये प्रतिमाह होता है. इसके साथ ही ग्रेड पे पर 7,600 रूपये प्रतिमाह मिलता है. SP Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में एक सवाल होगा कि एसपी की सैलरी कितनी होती है?

पुलिस अधीक्षक का वेतन अच्छा खासा होता है. वेतन के अलावे इन्हें अन्य सुविधाएँ मिलती है. जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, पेंशन आदि.

 SP officer kaise bane in hindi SP ke Liye Yogyata Kya Hona Chahiye?
SP officer kaise bane in hindi SP ke Liye Yogyata Kya Hona Chahiye?

SP ka Selection Process Kya Hai? 

एसपी का सिलेक्शन राज्य लोक सेवा आयोग (State PCS) और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) सिविल सर्विस एग्जाम के माध्यम से होता है. लोक सेवा आयोग सिविल सेवा परीक्षा को तीन चरणों में आयोजित करती है. प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू. राज्य लोक सेवा आयोग सिविल सर्विस एग्जाम पास करके डीएसपी पद प्राप्त करना होगा. या यूपीएससी द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा पास करके आईपीएस का रैंक प्राप्त करना होगा. क्योंकि आईपीएस और डीएसपी बनने के बाद प्रमोशन के द्वारा एसपी का पोस्ट मिलता है.

प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam): यह लोक सेवा आयोग का प्रथम चरण का परीक्षा होता है. इसमें जनरल स्टडीज के दो पेपर होते हैं, दोनों पेपर में 200-200 अंकों का वैकल्पिक प्रश्न होता है. एक प्रश्न पत्र को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है. इसमें नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान होता है.

मुख्य परीक्षा (Mains Exam): प्रारंभिक परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा होता है. इसमें कुल 9 पेपर होते हैं, प्रत्येक पेपर का अंक अलग-अलग निर्धारित होता है. इसमें डिस्क्रिप्टिव टाइप के प्रश्न होते हैं, प्रश्नों का उत्तर वाक्यों में देना होता है. यह परीक्षा प्रारंभिक परीक्षा से कठिन होती है. इसकी तैयारी मेहनत से करनी होगी.

साक्षात्कार (Interview): यह अंतिम चरण का परीक्षा होता है. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. यह एक पर्सनल इंटरव्यू होता है. इंटरव्यू पास करने के बाद मेरिट बनता है. मेरिट के आधार पर सिलेक्शन होता है.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

एसपी कैसे बनते हैं? 

तो, यही है SP Banne ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल SP Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि SP Banne ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? एसपी का पोस्ट कैसे मिलता है?

SP Banne ke Liye Qualification SP ki Salary Kitni Hoti Hai?
SP Banne ke Liye Qualification SP ki Salary Kitni Hoti Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.

Tags: SP Kaise Bane? एसपी कैसे बनते हैं? SP Kya Hota Ha? How to Become SP/एसपी कैसे बने/Superintendent of Police kaise bane/ SP officer kaise bane in hindi SP ke Liye Yogyata Kya Hona Chahiye? SP ki Salary Kitni Hoti Hai? SP ka Selection Process Kya Hai? SP Banne ke Liye Qualification SP ki Salary Kitni Hoti Hai? SP ka Full Form Kya Hota Hai? Superintendent of Police की तैयारी कैसे करे

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here