Army Written Exam details | Syllabus, Books आर्मी भर्ती परीक्षा कैसे होती है? क्या आप जानते हैं सेना भर्ती परीक्षा से जुडी ये जरूरी बातें : आज इंडियन आर्मी हमारे देश की एक प्रमुख सेना है जिसमे भर्ती होने का सपना सभी युवाओं का होता है, इंडियन आर्मी हमारे देश को असमाजिक तत्वों से सुरक्षा प्रधान करती है l इसके साथ साथ आर्मी सभी सैनिकों को एक अच्छा भविष्य भी प्रदान करती है l इंडियन आर्मी में जाना हमारे लिए एक गौरव पूर्ण बात है, आज देश का हर युवा आर्मी में जाने की सोचता है l
Table of Contents
Army Written Exam details
इंडियन आर्मी अपने सभी सिपाहीयों को बहुत ही अच्छी सुविधा प्रदान करती है, हर साल आर्मी नई भर्ती निकालती है जिसके तहत बहुत सरे युवाओं को फौज में भर्ती किया जाता है, आज हम उन सभी के लिए जरूरी बातें लेकर आये है जिनको ध्यान मै रखकर आप अपने पपेरों की तैयारी कर सकते हैं l
इंडियन आर्मी में सेलेक्ट होने के लिए पहले कुछ पड़ाव पर करने पड़ते है, जैसे कि लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और फिर मेडिकल टेस्ट जैसा की कई लोगों को पता होगा की आर्मी का सबसे पहला पड़ाव रिटेन एग्जाम होता है l
आर्मी की लिखित परीक्षा आर्मी ज्वाइन करने के लिए पहली सीडी है जो भी उमीदवार लिखित परीक्षा में सफल होगा वही आगे की प्रिक्रिया के लिए चुना जायेगा इसलिए जबसे पहले लिखित परीक्षा पास करना बहुत जरूरी है l अब हम आपको बतायेगे की जीडी (GD) एंट्री और क्लर्क की एंट्री के पेपर कैसे आयेगे और उनकी तैयारी कैसे करे, जी डी का पेपर बहुविकल्पी यानि ऑब्जेक्टिव टाइप होगा जोकि 100 नंबर के लिए लिया जायेगा, जिसमे 30 प्रतिशत प्रश्न सामान्य ज्ञान के होंगे, 40 प्रतिशत प्रश्न सामान्य विज्ञान के होंगे और 30 प्रतिशत प्रश्न गणित से लिए जायेगे l
जबकि क्लर्क का पेपर इससे थोडा अलग होगा, क्लर्क के लिए दो पेपर लिए जायेगे और दोनों ही सौ सौ नंबर के होंगे, जिसमे पहला पेपर बहुविकल्पी होगा तथा दूसरा पेपर इंग्लिश के लिए होगा, सभी उमीदवार इन कुछ ख़ास नियमों का पालन कर के अपने पेपर में आसानी सी पास हो सकते है l
Army Written Exam ki Tayari kaise karen – आर्मी पेपर की तैयारी कैसे करे ?
सबसे पहले बहुत ही अच्छी पुस्तको का प्रयोग करे, अपने पढने के लिए नोट्स बना ले जिससे पढने में आसानी होगी और इम्पोर्टेन्ट टॉपिक ही पढ़ पायेगे l प्रतिदिन नेवसपपेर यानि समाचार पत्र अवस्य पढ़े, हर दिन थोड़ी न थोड़ी पढाई करते रहें, किसी भी चीज को कल पर न छोड़े क्योंकि कल कभी नही आता l
अपनी पढाई के लिए टाइम टेबल बना ले और उसे प्रतिदिन फॉलो करे, जैसा की आप जानते ही होंगे किसी भी पेपर की तैयारी सबसे ज्यादा बुक्स पर निर्भर करती है इसलिए आपको अच्छी बुक्स का ही प्रयोग करना चाहिए, इंडियन आर्मी की तैयारी के लिए हम आपको कुछ बुक्स पुस्तकें प्रयोग करने की सलाह देंगे l
इंडियन आर्मी की तैयारी के लिए आपको एस के पब्लिकेशन’, ‘एनइआर ’और ऐसीसी, की बुक्स प्रयोग करनी चाहिए. एस के पब्लिकेशन आपको हर तरह का स्टडी मटेरियल देता है, एनइआर (NER) में आपको पिछली सालों के प्रश्न पत्र भी मिलेगे, जबकि ऐसीसी की बुक्स से आप जीडी (GD) के साथ साथ एस एस बी के एग्जाम की तैयारी भी कर सकते हैं l
Army Written Exam ki Tayari kaise karen – Army Ki Taiyari Kaise Kare
दोस्तों, जो अगर आपको हमारा ये विडिओ पसंद आया हो तो प्लीज इसे लाइक और इस चैनल को सब्सक्राइब करना ना भूलें, ताकि आगे भी आपको हमेशा ऐसे ही हमारे नौकरी से जुड़े वेदिओस फ्री मे मिल सकें!
आपका बहुत बहुत शुक्रिया!!!….
SenaBharti.in:- provides Latest All India Sena Bharti Army Open Rally, All India Government Jobs notifications, Latest Police/ Defense Jobs, Latest Upcoming Sena Govt Jobs Update, Army Bharti Jobs, Navy Jobs, Border Security Force (BSF) Jobs, Airforce Jobs, Assam Rifle Jobs, Central Armed Police Forces (CAPF) Jobs, Central Reserve Police Force (CRPF) Jobs, Defence Research and Development Organisation (DRDO) JObs, National Investigation Agency (NIA) Govt Recruitment updates, All Police Jobs Update, Sashastra Seema Bal (SSB) Jobs, Indo Tibetan Border Police Force (ITBP) Jobs, Ministry of Defence Jobs, UPSC & State & Central Govt Jobs, Admit Cards, Results In Hindi
नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-
विनम्र निवेदन : आप सभी नौकरी चाहने वाले प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि इस Govt Jobs आर्टिकल ( SenaBharti.in ) को सोशल मीडिया के माध्यम से (Facebook, WhatsApp, Telegram, Twitter और अन्य सोशल चैनल) जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अधिकतम उम्मीदवारों तक इस सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके। जिससे उन लोगों को भी अच्छा रोजगार पाने में मदद मिल सके। आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l तो इस Government Jobs वेबसाइट के साथ हमेशा जुड़े रहे हैं और यहां पर Daily Visit करें।
Main Army Banna chahta hun
great Adarsh
My dream is Indian army join.
Jai Hind….
Pradip gaykawad
Ji
Maiy ARMY banna chahta hu 🇮🇳
Ji, to aane wali vacancy https://www.techsingh123.com/join-indian-army-bharti/ ko check kar ke bhare