CISF Kaise Bane? [CISF कैसे ज्वाइन करे?] आप सभी सीआइएसएफ़ का नाम सुने होंगे. सीआइएसएफ एक सुरक्षा बल होता है, वह देश की सुरक्षा से सम्बंधित कई कार्य करते हैं. सीआइएसएफ फाॅर्स मुख्य रूप से देश के औद्योगिक संस्थानों, परमाणु निर्माण संस्थानों, बंदरगाहों और हवाई अड्डों आदि की सुरक्षा करती है.
Table of Contents
CISF Kaise Bane? CISF में कैसे जाएं
इनकी नियुक्ति केंद्रीय सरकार के अधीन होता है. सरकार सीआईएसएफ बल को अच्छी-खासी सैलरी प्रदान करती है, इसके साथ ही पेंशन आदि अन्य सुविधाएँ दिया जाता है. यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि CISF Kaise Bane? सीआइएसएफ की भर्ती कैसे होती है? CISF Join Karne ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए.
How to join CISF kaise bane
तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि CISF Kaise Bante Hai? आज के समय में सभी बच्चे सरकारी नौकारी पाना चाहते हैं. सरकारी नौकरी प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले अधिकांश युवा सीआइएसएफ ज्वाइन करना चाहते हैं, लेकिन सीआइएसएफ में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. इसके लिए काफी मेहनत करना पड़ता है. सीआइएसएफ ज्वाइन करने के लिए कम से कम आपको दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा. सभी पोस्ट के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होता, यदि आप सीआइएसएफ में अधिकारी पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको ग्रेजुएशन डिग्री प्राप्त करना होगा. पढाई के साथ ही शारीरिक योग्यता भी होनी चाहिए.
अगर आप सीआईएसएफ ज्वाइन करना चाहते हैं और जानना चाहते हैं कि CISF ke Liye Height Kitni Honi Chahiye? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
CISF ka Full Form Kya Hota Hai?
सीआइएसएफ का फुल फॉर्म Central Industrial Security Force होता है. हिंदी में इसे ‘ केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल’ कहा जाता है.
यह भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें ?
CISF Kya Hota Hai?
सीआइएसएफ एक ‘अर्धसैनिक बल‘ है, यह भारत की एक सशस्त्र पुलिस बल है. यह बल देश की सुरक्षा कई तरह से कर रही है. इनका मुख्य कार्य सरकारी उद्योगों, कारखानों और सरकारी उपक्रमों को सुरक्षा प्रदान करना होता है. इसके अतिरिक्त देश की आतंरिक सुरक्षा, परमाणु संस्थानों की सुरक्षा, बंदरगाहों की सुरक्षा, हवाई अड्डों की सुरक्षा, एतिहासिक धरोहरों और देश के विशिष्ट लोगों की सुरक्षा करती है.
CISF ke Liye Qualification
- उम्मीदवार कम से कम दसवीं (10th) कक्षा पास होना चाहिए.
- सीआइएसएफ में ऑफिसर पोस्ट प्राप्त करने के लिए ग्रेजुएशन डिग्री होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें: रॉ एजेंट (RAW Agent) कैसे बनते हैं ?
सीआईएसएफ के लिए योग्यता:
- उम्मीदवार भारत देश का नागरिक होना चाहिए.
- अभ्यर्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होना चाहिए.
- आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र-सीमा में छुट दिया जाता है.
- आवेदक शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ हो. किसी प्रकार का गंभीर बीमारी नहीं होना चाहिए.
- आँखों में किसी भी तरह का समस्या न हो, आँखों की रोशनी 6/6 या 6/9 होनी चाहिए.
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
CISF ke Liye Height Kitni Honi Chahiye?
- पुरुष उम्मीदवार की (Height) उंचाई 170 cm होनी चाहिए.
- और महिला उम्मीदवार की ऊंचाई 157 cm होनी चाहिए.
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को हाइट में कुछ छुट मिलता है.
- सीआइएसएफ पुरुष उम्मीदवार की छाती बिना फुलाए 80 cm और फुलाने पर 85 cm होना चाहिए.
- महिला उम्मीदवारों के लिए सीना निर्धारित नहीं होता है.
इसे भी पढ़े: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती 2024
CISF Kaise Bane?
- सीआइएसएफ बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करना होगा.
- 10वीं पास कने के बाद सीआइएसएफ भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.
- समय-समय पर CISF Recruitment के लिए सूचना (Notification) निकलती है.
- जब सीआइएसएफ की वैकेंसी निकलती है, उस समय Apply करना होगा.
- आवेदन करने के बाद शारीरिक परीक्षा होता है.
- शारीरिक परीक्षा में उंचाई, सीना, दौड़ की जाँच होती है, उसे क्लियर करना होगा.
- उसके बाद लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा.
- लिखित परीक्षा (Written Exam) उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है.
- मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.
- इंटरव्यू क्लियर करने वाले उम्मीदवारों का चयन सीआइएसएफ के लिए होता है.
इसे भी पढ़े : दरोगा कैसे बने?
CISF ki Salary Kitni Hoti Hai?
सीआइएसएफ की सैलरी 5200 रूपये से 20200 रूपये प्रतिमाह होती है. इसके के साथ ही ग्रेड पे पर 2800 रूपये दिया जाता है. CISF Kaise Bante Hai? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि सीआइएसएफ की सैलरी कितनी होती है. एक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल को वेतन अच्छा खासा मिलता है. वेतन एक अलावे महंगाई भत्ते, पेंशन आदि भत्ते मिलते हैं.
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
CISF ka Selection Kaise Hota Hai?
सीआइएसएफ का सिलेक्शन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट और इंटरव्यू के माध्यम से होता है.
शारीरिक परीक्षा: यह सीआईएसएफ की प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इसमें उम्मीदवार की उंचाई, सीना की माप होती है और दौड़, लम्बी कूद, ऊँची कूद होती है. उम्मीदवार की निर्धारित उंचाई और छाती होनी चाहिए. उंचाई कम होने पर सिलेक्शन नहीं होता है.
इसे भी पढ़े: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?
लिखित परीक्षा: शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद लिखित परीक्षा होता है. फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा के लिए आवेदन करना होता है. यह वैकल्पिक परीक्षा होता है. इसमें जनरल इंटेलिजेंस, जनरल अवेयरनेस, Reasoning, संख्यात्मक अभियोग्यता, सामान्य हिंदी, अंग्रेजी विषय के प्रश्न होते हैं. सभी प्रश्न Objective type के होते हैं.
मेडिकल परीक्षा: लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल जाँच के लिए बुलाया जाता है. इसमें उम्मीदवार की शारीरिक तापमान, और आँखों की रौशनी की जाँच होती है. उम्मीदवार के शरीर में किसी भी तरह का बीमारी नहीं होना चाहिए. किसी तरह का बीमारी होने पर चयन नहीं होता है.
Medical Test उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. इंटरव्यू क्लियर करने वाले अभ्यर्थियों का चयन सीआइएसएफ के लिए होता है.
CISF ki Bharti Kaise Hoti Hai?
तो, यही है CISF ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल CISF Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि CISF ke Liye Height कितनी होनी चाहिए? CISF ki Salary Kitni Hoti Hai?
इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं.
Tags: CISF Kaise Bane? CISF की तैयारी कैसे करें? CISF Ki Taiyari Kaise Kare CISF me Job Kaise Paye in Hindi CISF में नौकरी कैसे पाए CISF ke Liye Height Kitni Honi Chahiye? CISF Kaise Bante Hai? सीआईएसएफ (CISF) ज्वाइन कैसे करे CISF Constable Kaise Bane CISF mai Constable Kaise Bane, CISF mai job kaise Paye CISF ke Liye Height CISF ki Salary Kitni Hoti Hai? सीआइएसएफ की भर्ती कैसे होती है? CISF Join Karne ke Liye Yogyata क्या होना चाहिए
Job
ji apply kariye
Kya High school pass karne baad apply kar sakte hai
Ji hm 10th pass CISF contable post
Gaya
Ji
Ab kav Aya ge cisf ke bharti
Apply Karo Click Here
Cisf ka exam kab hoga
Plz Check Offical website
Cisf ka exam kab hoga mujhe bhi cisf me Jana hai
Ji sari information Notificatio me di h
Mere kamar pr dad ho gya hai medical me cut jayega kya
Nahi, aap tritment karva lijiye…. Dermologic ke pass ja kar
Cisf me Kya hota hai
check details
Crpf me dod kitne km ki hoti ha
Ji sari janakri di h hmne please check our article, Jai Hind
Mujhe bahut Achha lga
Thanks