CISF Constable कैसे बने? CISF Constable Kaise bane? सब कुछ

1
128
CISF Constable Kaise bane CISF Constable कैसे बने CISF kaise join kre
CISF Constable Kaise bane CISF Constable कैसे बने CISF kaise join kre
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

CISF constable kaise bane? : आइए जानते है कि CISF Constable कैसे बने? | CISF के लिए height कितना चाहिए? | CISF का Full Form क्या होता है? | CISF Constable के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए?

Table of Contents

CISF Constable कैसे बने?

CISF एक सुरक्षा बल है CISF का फुल फॉर्म central industrial security force होता है CSF एक ऐसा बल हे जो देश के औद्योगिक संस्थानो, परमाणु निर्माण संस्थानो, हवाई अड्डा, बंदरगाह और विशिष्ट व्यक्तियो की सुरक्षा करता है यदि आपको भी इस तरह का कार्य करना है तो CISF constable kaise bane इस पोस्ट को अन्त तक पढ़े।

CISF गृहमंत्रालय के अधीन होता है सरकार CISF बल को अच्छी खासी sallary देती हे CISF बल को रिटायरमेंट के बाद पेंशन भी मिलता हे तथा अन्य सुविधाएं भी दी जाती है, आप CISF में जाना चाहते हे तो आज इस लेख मे हम बताएंगे कि CISF constable kaise bane? तथा सम्पूर्ण जानकारी।

CISF ka full Form ( CISF का फुल फॉर्म )

CISF का फुत फॉर्म central Industrial security Force होता है l इसे हिन्दी में केन्द्रिय ओघोगिक सुरक्षा बल कहते है

इसे भी पढ़े: CISF कैसे ज्वाइन करे? CISF की तैयारी कैसे करें?

CISF kya hai (CISF क्या होता है और उसका कार्य)

CISF एक अर्धसैनिक बल है यह देश के औद्योगिक संस्थानो , परमाणु निर्माण संस्थानो , हवाई अड्डा , बंदगाह . सरकारी उपक्रम , ऐतिहासिक घरोहर , एव विशिष्ट व्यक्तियो को सुरक्षा प्रदान करते है सुरक्षा कि दृष्टि से CSF एक बहुत ही अहम किरदार निभाती है l

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

CISF constable kaise bane (CISF constable कैसे बने)

  • CISF बनने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवी उत्तीर्ण होना आवश्यक है
  • 10th के बाद आप CISF join के लिए आवेदन कर सकते है
  • आवेदन के बाद शारीरिक परीक्षा होता है इसमे उम्मीदवार की ऊंचाई (height) , सीना (chest) , दौड़ (Runing) की जाँच होती हे
  • जो उम्मीदवार शारीरिक परीक्षा पास कर लेता हे उसे लिखित परीक्षा देने के लिए आवेदन करना होता है
  • लिखित परीक्षा मे objetive type प्रश्न पूछे जाते हे तथा लिखित परीक्षा पास करने के बाद मेडिकल टेस्ट होता है
  • जो उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट पास कर लेता हे उसे interview के लिए बुलाया जाता हे
  • interview पास करने वाले उम्मीदवार का चयन CISF मे हो जाता है CISF constable kaise bane का यह पूरा process है l
CISF kaise join kre सीआईएसएफ क्या है What Is CISF? CISF SALARY
CISF kaise join kre सीआईएसएफ क्या है What Is CISF? CISF SALARY

यह भी पढ़ें: पुलिस कांस्टेबल कैसे बनें ?

CISF ke liye eligibility (CISF के लिए योग्यता )

  • उम्मीदवार भारत का नागरिक हो
  • उम्मीदवार की आयुसीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होना चाहिए l आयु सीमा मे आरक्षित वर्ग के नियमानुसार इट दी जाती है l
  • उम्मीदवार मानसिक ओर शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए
  • आंखो मे किसी भी प्रकार की समस्या नही होना चाहिए तथा उम्मीदवार के आखो की रोशनी 6 / 6 या 6 / 9 होनी चाहिए

CISF me kitne height hona chahiye (CISF में कितना height चाहिए)

  • CISF के लिए पुरुष उम्मीदवार की height 170 cm से कम नही होना चाहिए
  • महिला उम्मीदवार की Height 157 cm से कम नही चाहिए
  • आरक्षित वर्ग को Height में छूट दी जाती है
  • पुरुष उम्मीदवार की छाती बिना फुलाए 80 cm ओर फुलाने पर 5 cm फूलना चाहिए
  • महिला उम्मीदवार के लिए सीना नही नापा जाता हे

CISF ki Sallary (CISF की सैलरी)

CISF को प्रतिमाह 5200 से 20,200/- रुपया सैलरी के रूप मे दिया जाता है l इसके अलाता ग्रेड पे 2400/- रुपया दिया जाता है तथा उन्हें मंहगाई भत्ता, पेशन और अन्य भन्ते भी मिलते है l

CISF ka join kaise hote hai (CISF का चयन कैसे होता है)

CISF का चयन शारीरिक परीक्षा, लिखित परीक्षा, मेडिकल और इंटरव्यु के माध्यम से होता है

physical exam (शारीरिक परीक्षा)

शारीरिक परीक्षा CSF की प्रथम चरण की परीक्षा हे इसमे उम्मीदवार की सीना और लम्बाई की मांप होती हे ओर लम्बी कूद, उँची कूद, दौड आदि भी होता है उम्मीदवार की ऊंचाई ओर छाती निर्धारित की गई है उसी माप के अनुसार होना चाहिए, लम्बाई कम होने पर आप भर्ती नही हो सकते है l

यह भी पढ़ें: रॉ एजेंट (RAW Agent) कैसे बनते हैं ? 

writen (लिखित)– यह द्वितीय चरण की परीक्षा है शारीरिक परीक्षा उत्तीर्ण करने के पश्चात लिखित परीक्षा होता है इसमे वही उम्मीदवार आवेदन कर सकते है

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

मेडिकल जाँच– लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवार को मेडिकल जाँच के लिए बुलाया जाता है इसमे उम्मीदवार के आखो की रोशनी , शरीर का तापमान आदि का जाँच होती है उम्मीदवार को किसी भी प्रकार की बीमारी नही होना चाहिए यदि है तो उसका चयन नही होता है

इंटरव्यू– जो उम्मीदवार medical test मे पास हो जाते है उन्हे interview के लिए बुलाया जाता है interview पास करने वाले उम्मीदवार का ही चयन CISF में होता है

इन्हें भी पढे : CISF Jobs LIst

CISF Constable कैसे बने? | CISF Constable का Promotion कैसे होता है?

CISF Constable kaise bane- आप में से बहुत से लोग ऐसे होंगे जो CISF Constable बनना चाहते है तो आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे की CISF Constable कैसे बने, CISF Constable का काम क्या होता है से रिलेटेड सारी जानकारी देंगे.

CISF Constable कैसे बने?

CISF का फुल फॉर्म Central Industrial Security force (केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल) होता है यह गृह मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करने वाला सुरक्षा बल होता है जिसे इंडिया के बड़े लोगो के लिए सुरक्षा देने के लिए बनाया गया था इन्हें

  • परमाणु संस्थान
  • बंदरगाह
  • हवाई अड्डा
  • गोपनीय विभाग

जैसे आदि जगहों पर सुरक्षा प्रदान करने के लिए वहाँ पर तैनात किया जाता है इसके साथ ही VIP Security आपदा प्रबंधन जैसे कार्यो में भी इनकी ड्यूटी लगाई जाती है.

इसे भी पढ़े: केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल भर्ती 2024

CISF Constable बनने के लिए Qualification क्या है?

CISF Constable बनने के लिए कैंडिडेट को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12th पास होना जरूरी होता है कैंडिडेट फिर चाहे किसी भी स्ट्रीम से 12th पास हो इससे कोई फर्क नहीं पड़ता बस 12th पास होना जरूरी है और कैंडिडेट की आयु सीमा 18 से 23 के बीच होनी चाहिए जिसमे OBC वालो को तीन साल की छूट दी जाती है जिसके साथ ही OBC वालो की आयु सीमा 18 से 26 साल के बीच में होनी चाहिए जबकि SC/ST वालो को 5 साल की छूट दी जाती है जिसके साथ SC/ST वालो की आयु सीमा 18 से 28 साल के बीच होनी चाहिए.

CISF Constable बनने की भर्ती प्रक्रिया क्या है?

CISF Constable बनने के लिए सबसे पहले-

CISF Constable बनने के लिए फिजिकल टेस्ट कैसे होता है?

फिजिकल टेस्ट में 24 मिनट में 5 किलोमीटर की दौड़ होती है और कैंडिडेट के हाइट Gen, OBC, SC के लिए 170cm जबकि ST वालो के लिए 162cm होनी चाहिए, पहाड़ी इलाको में हाइट Gen, OBC, SC के लिए 165cm और ST वालो के लिए 157cm होनी चाहिए और चेस्ट 80cm से 85cm होनी चाहिए पहाड़ी इलाको की बात करे तो 78cm से 83cm होनी चाहिए और इसमें फूलने के बाद 5cm का फुलाव आना चाहिए.  

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

CISF Constable बनने के लिए लिखित परीक्षा कैसे होती है?

फिजिकल टेस्ट में सेलेक्ट होने के बाद फिर कैंडिडेट को लिखित परीक्षा देनी होती है जिसमे 100 नंबर के 100 प्रश्न पूछे जाते है जिसमे

  • सामान्य बुद्धि और तर्क
  • सामान्य ज्ञान और जागरूकता
  • प्रारम्भिक गणित
  • अग्रेजी/हिंदी

से 25-25 नंबर के 25-25 प्रश्न पूछे जाते है और ये दो घंटे का पेपर होता है जिसमे सभी बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाते है.

इसे भी पढ़े : दरोगा कैसे बने?

CISF Constable Syllabus CISF Constable exam pattern

सामान्य बुद्धि और तर्क

इसमें

  • अंकगणित
  • समानताएं और मतभेद
  • कोडिंग और डिकोडिंग
  • अंकगडित संख्या श्रंखला
  • द्रश्य स्मृति
  • स्थानीय उन्मुखीकरण
  • अवलोकन
  • भेदभाव
  • रिश्ते की अवधारणा
  • गैर मौखिक श्रंखला
  • चित्रात्मक वर्गीकरण

सामान्य ज्ञान और जागरूकता

इसमें

  • करेंट अफेयर्स
  • भारत और पड़ोसी देश
  • इतिहास
  • भारतीय संविधान
  • संस्कृति
  • राजनीति और राष्ट्रीय मामले
  • महत्वपूर्ण घटनाएं
  • पुरस्कार और सम्मान
  • आर्थिक द्रश्य
  • भूगोल
  • महत्वपूर्ण दिन और तारीखे
  • वैज्ञानिक अनुसंधान

आदि से संबंधित प्रश्न पूछे जाते है.

इसे भी पढ़े: दिल्ली पुलिस कांस्टेबल कैसे बने?

प्रारम्भिक गणित

  • भिन्नात्मक संख्या
  • संख्या प्रणाली से संबन्धित समस्या
  • संपूर्ण समस्याओं की गणना
  • मौलिक अंकगणित समस्या
  • दशमलव
  • संख्या के बीच सबंध
  • प्रतिशत
  • औसत और ब्याज
  • अनुपात और हानि
  • छूट
  • समय और दूरी
  • ज्यामिति
  • बीजगणित
  • क्षेत्रमिति

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

हिंदी भाषा

  • उपसर्ग
  • पर्यावाची शब्द
  • मुहावरों और लोकोक्तियों
  • संधि और संधि विच्छेद
  • प्रत्यय
  • समास
  • विलोम शब्द
  • शब्द युग्म
  • अनेकार्थी
  • वाक्य शुद्धि
  • वाच्य, क्रिया
  • शब्द शुद्धि
  • हिंदी वाक्य का अंग्रेजी में रूपांतरण
  • वाक्यांश के लिए एक सामर्थ शब्द

English

  • Antonyms & Synonyms
  • Error Spotting
  • Phrase Replacement
  • Fill in the blanks
  • Spelling
  • One work substitution
  • Reading Comprehension
  • Cloze test

Document Verification

इसमें

  • 10th और 12th की मार्कशीट
  • स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • पहचान प्रमाण पत्र
  • Admit Card

आदि डॉक्यूमेंट लेकर जाने होते है.

Medical Test

सलेक्टेड कैंडिडेट को मेडिकल टेस्ट के लिए भेजा जाता है जिसमे शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ पाए जाने पर कैंडिडेट को ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है.

CISF Constable का Promotion कैसे होता है?

CISF Constable बनने के बाद कैंडिडेट दो तरह से Promotion पा सकते है एक है Departmental Exam के द्वारा, जो की हर 4 साल बाद होता है जिसे पास करने के बाद CISF Constable से सीधे Sub Inspector बन जाते है और दूसरा Experience के Base पर प्रमोशन होता है जैसे Constable से 10 से 12 साल बाद Head Constable बनते है फिर कुछ सालो बाद ASI फिर कही SI के पद तक जाकर पहुँच पाते है.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

CISF Constable की सैलरी कितनी होती है?

CISF Constable की सैलरी 25,000 से 35,000 प्रति माह होती है इसके साथ ही अलग-अलग तरह के भत्ते भी दिए जाते है.

CISF Constable के लिए अप्लाई कैसे करे?

इसमें अप्लाई करने के लिए आपको इस https://cisfrectt.in/ साईट पर जाकर अप्लाई कर सकते है जहाँ से आपको चल रही सभी लेटेस्ट भर्ती मिल जाएगी जो की एक ऑफिसियल वेबसाइट है इस वेबसाइट पर जाकर आप इस जॉब के बारे में जानकारी ले सकते है और अप्लाई भी कर सकते है.

इसे भी पढ़े: पुलिस कैसे बने? (Police Kaise Bane)?

आज आपने क्या सीखा?

दोस्तों, हमें उम्मीद है कि हमारा ये (CISF Constable kaise bane) आर्टिकल आपको काफी पसन्द आया होगा और आपके लिए काफी युजफुल भी होगा क्योकि आज इस आर्टिकल मे हमने आपको CISF Constable के बारे मे पूरी जानकारी दी है.

हमारी ये (CISF Constable kaise bane) जानकारी आपको कैसी लगी कमेंट करके जरुर बताइयेगा और जो लोग CISF Constable की जॉब पाना चाहते है उनके साथ भी जरुर शेयर कीजियेगा.

Tags: CISF Constable Kaise bane CISF Constable कैसे बने CISF kaise join kre सीआईएसएफ क्या है CISF kya hai CISF ke liye eligibility CISF Constable Height CISF Constable Syllabus CISF Constable exam pattern CISF ke Liye Height Kitni Honi Chahiye?

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here