झारखंड पुलिस कैसे बने? | Jharkhand Police Kaise Bane?

4
191
Jharkhand Police Kaise Bane?, झारखंड पुलिस कैसे बने?
Jharkhand Police Kaise Bane?, झारखंड पुलिस कैसे बने?
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

Jharkhand Police Kaise Bane [झारखंड पुलिस कैसे बने?]: नमस्कार दोस्तों! SenaBharti.in में आपका स्वागत है. आज मैं आपको Jharkhand Police Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. आज के समय में हर व्यक्ति की चाहत सरकारी नौकरी होती है. दसवीं कक्षा पास करते ही बच्चे नौकरी की तैयारी में लग जाते है. कोई आर्मी ऑफिसर, आईपीएस की तैयारी करते हैं, तो कोई व्यक्ति पुलिस विभाग में नौकरी पाने के लिए तैयारी करते हैं. पुलिस बनकर देश की सुरक्षा एवं सेवा करना चाहते है.

Jharkhand Police Kaise Bane?

आपमें से काफी लोग Jharkhand Police बनना चाहते होंगें, लेकिन झारखण्ड पुलिस बनना इतना आसान नहीं है. किसी भी राज्य की पुलिस या केंद्रीय पुलिस बनने के लिए काफी मेहनत करनी पड़ती है. वर्त्तमान समय में सरकारी नौकरी में बहुत प्रतियोगिता है. सभी व्यक्ति सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं. एक हजार पदों के लिए भर्ती निकलती है, तो दस लाख अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. ऐसे में उसी उम्मीदवार का चयन हो पाता है, जिनका सभी एग्जाम में रैंक अच्छा होता है.

यह भी पढ़े : CISF Constable कैसे बने?

तो आज मैं आपसे Jharkhand Police Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. अगर आप भी झारखण्ड पुलिस बनना चाहते हैं और आप सोच रहें हैं कि Jharkhand Police ke Liye Height कितना होना चाहिए. तो आप यह आर्टिकल Jharkhand Police JoKaise Paye? अंत तक जरुर पढ़ें.

झारखण्ड पुलिस क्या होता है? 

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि झारखंड पुलिस किसे कहते हैं? केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा पुलिस की भर्ती होती है. सभी राज्य सरकारें अपने राज्य के लिए पुलिस की भर्ती करती है. झारखण्ड सरकार भी अपने राज्य की सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस की नियुक्ति करती है. झारखण्ड राज्य सरकार के अंतर्गत जिन पुलिस की नियुक्ति होती है, उन्हें Jharkhand Police कहा जाता है.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Jharkhand Police ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार झारखण्ड राज्य के मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम दसवीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • बारहवीं कक्षा (High School) किसी भी स्ट्रीम में पास हो.
  • पुलिस विभाग में पदों के आधार पर शैक्षणिक योग्यता निर्धारित होती है.

उम्र -सीमा: Jharkhand Police ke Liye Yogyata 

आरक्षण के आधार पर हर वर्ग के उम्मीदवार के लिए अलग-अलग उम्र-सीमा निर्धारित होती है. अभ्यर्थी के पास निर्धारित आयु होनी चाहिए.

  • सामान्य वर्ग (General Category) के उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए.
  • OBC (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) उम्मीदवार की उम्र 18 से 27 वर्ष के बीच हो.
  • (SC/ST) अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 28 वर्ष है.
  • महिला उम्मीदवार (Women Candidates) की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.

यह भी पढ़े : DM Kaise Bane? डीएम कैसे बने?

Jharkhand Police ke Liye Height

पुलिस बनने के लिए हाइट अनिवार्य होता है. अगर आपकी ऊंचाई ठीक-ठाक है, तो आप पुलिस बनने के लिए तैयारी करें. यदि आपकी हाइट कम है, तो आप पुलिस बनने का सपना न देखे, किसी दूसरी नौकरी की तैयारी करें. झारखंड पुलिस के लिए हाइट केटेगरी (Category) के अनुसार अलग-अलग है.

  • सामान्य वर्ग एवं अत्यंत पिछड़ा वर्ग (General/ OBC) के उम्मीदवार के लिए हाइट 160 cm और सीना (Chest) 81 cm होना चाहिए.
  • (ST/ SC) अनुसूचित जनजाति/ अनुसूचित जाति के लिए ऊंचाई 155 cm एवं सीना 79 cm निर्धारित है.
  • महिला अभ्यर्थी की ऊंचाई (Height) 148 cm हो. महिला वर्ग के लिए छाती की माप निर्धारित नहीं है.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

झारखंड पुलिस भर्ती : Jharkhand Police Kaise Bane? 

अब हम बात करेंगे कि झारखंड पुलिस कैसे बनते हैं? Jharkhand Police ke liye Online Apply Kaise Kare?

  • झारखण्ड पुलिस बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा पास करना होगा.
  • दसवीं कक्षा झारखंड सरकार से मान्यता प्राप्त स्कूल से पास करना होगा.
  • 10th पास करने के बाद झारखण्ड पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.
  • झारखण्ड पुलिस विभाग समय-समय पर Jharkhand Police Vacancy के लिए Notification जारी करती है.

यह भी पढ़े : लेखपाल कैसे बने?

  • जब झारखण्ड पुलिस भर्ती के लिए Application Form निकलता है, उस समय Apply करना होगा.
  • आवेदक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद लिखित परीक्षा होता है.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद Physical Test होता है.
  • शारीरिक जाँच के बाद मेडिकल होता है.
  • Medical Test पास करने के बाद झारखण्ड पुलिस पद के लिए चयन होता है.
  • चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया जाता है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आपकी नियुक्ति Jharkhand Police पद के लिए होता है.

इसे भी पढ़े: SP Kaise Bane? एसपी कैसे बनते हैं?

Jharkhand Police ki Bharti Kaise Hoti Hai? 

  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) होती है.
  • लिखित परीक्षा में सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स, गणित विषय के प्रश्न होते हैं.
  • परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक परीक्षा (Physical Test) होता है.
  • शारीरिक परीक्षा में उम्मीदवार की दौड़ होती है.
  • पुरुष एवं महिला उम्मीदवार के लिए दौड़ अलग-अलग होती है.
  • निर्धारित समय में दुरी तय करनी पड़ती है. पुरुष वर्ग को महिला वर्ग से अधिक दुरी तय करना पड़ता है.
  • फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल जाँच (Medical Test) के लिए बुलाया जाता है.
  • ऊंचाई और सीना का माप मेडिकल टेस्ट में होता है.
  • मेडिकल टेस्ट में सफल अभ्यर्थियों का चयन होता है.
  • चयनित उम्मीदवार की Training होती है.
  • प्रशिक्षण पूरा होने के बाद उम्मीदवार की नियुक्ति Jharkhand Police पद के लिए होता है.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

वेतन: Jharkhand Police ki Salary Kitni Hai? 

पुलिस विभाग में सैलरी अच्छी खासी होती है. झारखण्ड पुलिस का वेतन 5200 से 20200/- रूपये है. कुल मिलाकर पुलिस की सैलरी ठीक होती है.

निष्कर्ष: Jharkhand Police Kaise Bane? 

तो दोस्तों, यही है Jharkhand Police ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Jharkhand Police Kaise Bane? अच्छा लगा होगा और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Jharkhand Police ke Liye Height कितनी होनी चाहिए?

यह भी पढ़े : पाेलिस कैसे बने?

झारखण्ड पुलिस भर्ती (Jharkhand Police Vacancy 2024) से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

FAQ – झारखंड पुलिस कैसे बने?

Q. झारखण्ड पुलिस की तैयारी कैसे करें?

Ans. jharkhand police ki taiyari kaise kare : झारखंड पुलिस की तैयारी करना आपको उसके लिए सबसे जरूरी चीज यह है कि ऑफिस कल आपको जाना काफी तेज करना होगा मेडिकल फिटनेस काफी जरूरी है झारखंड पुलिस के लिए और ज्यादा देखे लेकिन एक जॉब पोर्टल नहीं होता है तो रिटन एग्जामिनेशन के लिए गाइड बुक आता है गाइड बुक पढ़ लीजिएगा उतना काफी होगा उतना काम कर लेते हैं तो आराम से प्ले करो

Q. झारखंड पुलिस की हाइट कितनी होनी चाहिए?

Ans. झारखंड के पुलिस सर्विस केलिए लड़कों केलिए जो हाइट लिमिट होता है वो है 5’8″ और लड़कियों केलिए 5’4″ होता है ।

Q. झारखंड पुलिस में कितना उम्र चाहिए?

Ans. झारखण्ड पुलिस भर्ती उम्र: यदि आप के पास जज्बा और लगन है तो आप 18 वर्ष से 37 वर्ष की आयु तक झारखण्ड पुलिस में भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकते हैं। झारखण्ड पुलिस महिला एवं पुरुष नौजवानों को पुलिस सेवा ज्वाइन करने का निःशुल्क सुनहरा अवसर प्रदान करती है।

Q. झारखंड पुलिस की सैलरी कितनी है?

Ans. औसत ₹3,73,823 प्रति वर्ष

Q. झारखंड पुलिस का सिलेबस क्या है?

Ans. Police Constable Syllabus 2024 को विभाग ने 3 भागों में बता गया है. इनमे कंप्यूटर सम्बंधित सामान्य ज्ञान , हिंदी व्याकरण , अंग्रेजी व्याकरण , गणित , सामान्य मानसिक योग्यता , करेंट अफेयर, झारखण्ड की सामान्य जानकारी संबधित पूछा जायेगा.

Q. झारखंड पुलिस का सिलेबस क्या है?

Ans. हर सरकारी प्रतियोगी परीक्षाओं की तरह झारखंड पुलिस कांस्टेबल पाठ्यक्रम में भी सामान्य ज्ञान, अंकगणितीय क्षमता, सामान्य जागरूकता और अंग्रेजी शामिल है। झारखंड पुलिस की नौकरी परीक्षा की अवधि, नकारात्मक अंक, प्रश्नवार वेटेज पीडीएफ प्रारूप में उपलब्ध है।

Q. क्या मैं 12 वीं के बाद झारखंड पुलिस में शामिल हो सकता हूं?

Ans. झारखंड पुलिस कांस्टेबल रिक्ति 2024 की पात्रता के अनुसार, हमने नीचे कुछ बिंदुओं को सूचीबद्ध किया है। उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 18-27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में छूट की अनुमति है।

Tags: Jharkhand Police Kaise Bane?, झारखंड पुलिस कैसे बने?, झारखंड में पुलिस कांस्टेबल कैसे बने, Jharkhand Police ke Liye Height, झारखण्ड पुलिस की सैलरी कितनी है?, Jharkhand police constable kaise bane, झारखण्ड पुलिस की तैयारी कैसे करें?, झारखण्ड पुलिस की तैयारी कैसे करें, jharkhand police ki taiyari kaise kare, झारखण्ड के झारखण्ड पुलिस की तैयारी कैसे किया जाए, jharkhand police ki taiyari kaise kiya jaaye, झारखण्ड पुलिस का तैयारी कैसे करें, jharkhand police ka taiyari kaise kare, झारखण्ड पुलिस की तैयारी कैसे होती है, jharkhand police ki taiyari kaise hoti hai, झारखण्ड पुलिस के परीक्षा कैसे करें करें, jharkhand police ke pariksha kaise kare kare

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here