Home Guard Kaise Bane? होम गार्ड कैसे बनते हैं? Home Guard कैसे बने?

2
300
Home Guard Kaise Bane? Home Guard कैसे बने? होम गार्ड कैसे बनते हैं?
Home Guard Kaise Bane? Home Guard कैसे बने? होम गार्ड कैसे बनते हैं?
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

Home Guard Kaise Bane? : नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपको होम गार्ड कैसे बनते हैं? के बारे में बताने जा रही हूँ. आज के समय में अधिकतर युवाओं का सपना सेना बनकर देश की सेवा और सुरक्षा करने की होती है.

Home Guard Kaise Bane? Home Guard कैसे बने?

जैसे पुलिस देश की सेवा और सुरक्षा करती है. ठीक वैसे ही होम गार्ड भी देश की सेवा और सुरक्षा करते हैं. पुलिस बल की जहाँ कमी होती है, वहां Home Guard ki Bharti की जाती है.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

सडकों पर ट्रैफिक को रोकने के लिए होम गार्ड की की भर्ती की जाती है. आप शहर घुमने जाते होंगें, तो देखते होंगें कि सडकों पर काफी ट्रैफिक होती है. और ट्रैफिक को कम करने के लिए होम गार्ड तैनात होते हैं. होम गार्ड भी यूनिफार्म में रहते हैं. पुलिस की वर्दी जैसा ही होम गार्ड का भी वर्दी होता है.

पुलिस सैनिक बलों का दल है जबकि होम गार्ड अर्धसैनिक बलों का दल है. यह एक स्वेच्छिक बल है. होम गार्ड पुलिस के समकक्ष सहायक का काम करता है. Home Guard को न पुलिस कहते है और न ही सैनिक, इसे गृह रक्षक कहा जाता है. आपमें से काफी लोग Home Guard बनना चाहते होंगें, लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि Home Guard Kaise Bante Hai?

तो आज मैं आपसे Home Guard Kaise Bane? के बारे में बात करने करने जा रही हूँ. अगर आप भी Home Guard ki Taiyari कर रहे हैं, और आप सोच रहें हैं, कि Home Guard ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye तो आप इस आर्टिकल को अंत तक जरुर पढ़ें.

Home Guard Kise Kahte Hai? 

होम गार्ड को गृह रक्षक या सिपाही भी कहा जाता है. यह अर्धसैनिक बलों का दल है. इसे पुलिस भी नहीं कहा जाता है और न ही सेना कहा जाता है. लेकिन जिस तरह पुलिस सरकारी कर्माचारी है, ठीक वैसे ही होम गार्ड भी कर्मचारी है. पुलिस की वर्दी जैसा ही होम गार्ड का यूनिफार्म होता है.

जिस क्षेत्र में पुलिस दल की कमी रहती है, उस क्षेत्र में होम गार्ड की नियुक्ति की जाती है. शहर की सड़कों की ट्रैफिक (Traffic) को नियंत्रित करने का काम गृह रक्षक का होता है. होम गार्ड पुलिस बल की सहायता के लिए सदैव तैयार रहता है.

Home Guard Kise Kahte Hai? होम गार्ड बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?
Home Guard Kise Kahte Hai? होम गार्ड बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

होम गार्ड बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? Home Guard ke Liye Yogyata 

अगर आप होम गार्ड/ गृह रक्षक बनना चाहते हैं, तो आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए.

  • आप कम से कम 10th class पास हो, किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से.
  • पुरुष अभ्यर्थी की उम्र 20 से 47 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • महिला कैंडिडेट्स की उम्र 20 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
  • निर्धारित उम्र-सीमा से कम या अधिक होने पर होम गार्ड नहीं बन सकते हैं.
  • Home Guard बनने के लिए ऊंचाई (Height) का होना बहुत जरुरी है, निर्धारित ऊंचाई नहीं होगा, तो आप होम गार्ड नहीं बन सकेंगें.
  • शरीर का वजन(Weight) उम्र और उंचाई के अनुपात में होनी चाहिए.
  • मानसिक और शारीरिक रूप से आप स्वस्थ हो.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

Home Guard ke Liye Qualification Kya Hai?

  • सिपाही/गृह रक्षक बनने के लिए आपको कम से कम 10th क्लास पास करनी होगी.
  • भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं पास हो.

होम गार्ड बनने के लिए उम्र-सीमा क्या है? Home Guard ke Liye Age

  • गृह रक्षक बनने के लिए न्यूनतम उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए.
  • पुरुष उम्मीदवार की अधिकतम उम्र 47 वर्ष है.
  • और महिला कैंडिडेट्स की अधिकतम उम्र 42 वर्ष है.

सिपाही/ होम गार्ड बनने के लिए शारीरिक योग्यता: Home Guard ke Liye Height Kya Honi Chahiye?

होम गार्ड बनने के लिए शारीरिक योग्यता का होना बहुत जरुरी होता है. न्यूनतम उंचाई  होनी चाहिए, जितना तय किया गया है.

  • सामान्य वर्ग (General Category) के पुरुष उम्मीदवार की उंचाई (Height) 162 cm होनी चाहिए.
  • Other Category (अन्य वर्ग) पुरुष अभ्यर्थी की लम्बाई 157 cm होनी चाहिए.
  • महिला (Female) की उंचाई (Height) 148 cm होनी चाहिए.
  • General Category पुरुष की छाती (Chest) 179 cm होनी चाहिए.
  • अन्य वर्गों के पुरुष (Male) कैंडिडेट्स की छाती 176 cm होनी चाहिए.
  • Female कैंडिडेट्स के लिए छाती की कोई सीमा नहीं है.

Home Guard Kaise Bane? होम गार्ड बनने के लिए क्या करे?

होम गार्ड के लिए योग्यता क्या है? आपको पता चल गया होगा, तो अब हम बात करेंगे कि Home Guard Kaise Bante Hai?

  • गृह रक्षक बनने के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10th क्लास उत्तीर्ण करना होगा.
  • आपकी न्यूनतम उम्र 20 वर्ष होनी चाहिए.
  • अगर आप पुरुष हैं, तो आपकी उंचाई 157 cm होनी चाहिए.
  • और महिला हैं, तो आपकी हाइट 148 cm होनी चाहिए.
  • ये सभी योग्यताएं (Eligibility) अगर आपके पास है, तो आप होम गार्ड बन सकते हैं.
  • Home Guard ki Bharti के लिए समय-समय पर Vacancy निकलती है.
  • उस समय Application Form भरे.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा (Written Exam) होती है.
  • लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Interview होती है.
  • Written Exam और Interview पास करने के बाद चयनित अभ्यर्थी को Training के लिए भेजा जाता है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद आप Home Guard बन जाते हैं.

इसे भी पढ़े: RTO Officer Kaise Bane? RTO कैसे बने?

गृह रक्षक/ होम गार्ड का वेतन कितना है?

सभी राज्यों में होम गार्ड का वेतन (Salary) अलग-अलग है. राज्य सरकार होम गार्ड का वेतन भुगतान करती है.

  • होम गार्ड को प्रतिदिन 300 से 650 रुपये तक वेतन दिया जाता है.
  • इसके अनुसार होम गार्ड का अनुमानित वेतन 18000/- रुपये या इससे कम या अधिक हो सकती है.

Home Guard ki Bharti Kaise Hoti Hai? (होम गार्ड की चयन प्रक्रिया)

  • होम गार्ड की भर्ती के लिए राज्य सरकार परीक्षा आयोजित करती है.
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा होती है.
  • Written Exam उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को Interview (साक्षात्कार) के लिए बुलाया जाता है.
  • इंटरव्यू पास किये उम्मीदवारों को चयनित करके Home Guard ki Training के लिए भेज दी जाती है.

हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here

ट्रेनिंग: Home Guard ki Training Kaise Hoti Hai?

पुलिस की प्रशिक्षण (training) की जैसी ही होम गार्ड की भी ट्रेनिंग होती है. जिस तरह पुलिस बनने के लिए शारीरिक क्षमता जैसे, दौड़, कूद, ऊँची कूद, छलांग की जाँच की जाती है. ठीक वैसे ही होम गार्ड की ट्रेनिंग में भी शारीरिक क्षमता की की जाँच होती है.

उम्मीदवार को अपनी शारीरिक क्षमता दिखानी होती है. यह ट्रेनिंग राज्यों में स्थापित प्रशिक्षण केंद्र में होती है. प्रशिक्षण (Training) पूरा होने के बाद चयनित अभ्यर्थियों को होम गार्ड के लिए नियुक्त किया जाता है.

निष्कर्ष: Home Guard Kaise Bante Hai?

तो दोस्तों, यही है Home Guard Kaise Bane? के बारे में डिटेल लेख. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल अच्छा लगा होगा. और अब आपको ठीक से समझ में आ गया होगा कि Home Guard ke Liye Yogyta Kya Hai? Home Guard ke Liye Height Kya Hai?

Home Guard Kaise Bante Hai? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें Comment कर जरुर बताएं.

इसे भी पढ़े: DSP Kaise Bane? डीएसपी क्या है? – डीएसपी कैसे बने

Tags: Tags: Home Guard Kaise Bane? Home Guard कैसे बने? होम गार्ड कैसे बनते हैं? Home Guard Kise Kahte Hai? होम गार्ड बनने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए? Home Guard ke Liye Yogyata Home Guard ke Liye Qualification Kya Hai? होम गार्ड बनने के लिए उम्र-सीमा क्या है? Home Guard ke Liye Age सिपाही/ होम गार्ड बनने के लिए शारीरिक योग्यता: Home Guard ke Liye Height Kya Honi Chahiye? Home Guard Kaise Bane? होम गार्ड बनने के लिए क्या करे? Home Guard ki Bharti Kaise Hoti Hai? (होम गार्ड की चयन प्रक्रिया)

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here