RTO Officer Kaise Bane? RTO कैसे बने? How to become an RTO officer

2
127
RTO Officer Kaise Bane? RTO कैसे बने? How to become an RTO officer
RTO Officer Kaise Bane? RTO कैसे बने? How to become an RTO officer
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

RTO Officer Kaise Bane? : आप सभी को मालूम होगा कि गाडी चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस कितना जरुरी होता है. दो पहिया, चार पहिया सभी वाहनों को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी है. यदि आप गाडी चलाने या खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपको लाइसेंस बनवाना होगा. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय आरटीओ अधिकारी ड्राइविंग लाइसेंस बनाते हैं. यह जानने के बाद आप सोच रहे होंगे कि RTO Officer Kaise Bane? आरटीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए?

RTO Officer Kaise Bane? RTO कैसे बने?

तो आज मैं आपसे इसी के बारे में बात करने जा रही हूँ कि आरटीओ ऑफिसर कैसे बनते हैं? RTO Officer Banne ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? आरटीओ ऑफिसर क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय का अधिकारी होता है. ये अधिकारी वाहनों एवं ड्राइवरों का database बनाये रखते हैं एवं ड्राइविंग लाइसेंस जारी करते हैं. साधारण भाषा में कहा जाए तो, आरटीओ अधिकारी यातायात एवं परिवहन का डेटाबेस तैयार करती है.

यदि आप परिवहन विभाग में आरटीओ अधिकारी बनना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि RTO Officer ke Liye Eligibility क्या होना चाहिए? RTO Officer Kaise Bane? तो आप यह आर्टिकल अंत तक जरुर पढ़ें.

RTO ka Full Form Kya Hai? 

RTO Officer ke Liye Qualification RTO अधीकारी बनने की पुरी जानकारी
RTO Officer ke Liye Qualification RTO अधीकारी बनने की पुरी जानकारी

आरटीओ का फुल फॉर्म Regional Transport Office होता है. हिंदी में इसे ‘क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय‘ कहा जाता है. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय के मुख्य अधिकारी को आरटीओ ऑफिसर के नाम से जाना जाता है.

RTO Officer Kya Hota Hai? 

रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिस के मुख्य अधिकारी को RTO Officer कहा जाता है. क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय भारत सरकार का एक संगठन है, जो वाहनों एवं drivers का डाटाबेस बनाये रखता है. प्रत्येक राज्य में ड्राईवर एवं वाहनों के रिकॉर्ड के लिए क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय होता है.

आरटीओ ऑफिसर ड्राईवर का डाटाबेस रखता है, इसके अलावे ड्राइविंग लाइसेंस, वाहन पंजीकरण, वाहन प्रदुषण जाँच एवं वाहनों की बीमा  करवाता है. यदि आप गाडी खरीदते हैं और बीमा करवाना चाहते हैं, तो आपको आरटीओ ऑफिसर जाना पड़ेगा.

RTO Officer ke Liye Qualification

  • उम्मीदवार कम से कम दसवीं कक्षा (10th) पास होना चाहिए.
  • या किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा पास होना चाहिए.
  • यदि आप क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में हाई पोस्ट प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको Graduation पास करना होगा.
  • ग्रेजुएशन किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी सब्जेक्ट में कर सकते हैं.

RTO Officer ke Liye Eligibility 

  •  उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षण के अनुसार छुट है.
  • ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र-सीमा में 3 वर्ष का छुट होता है.
  • एससी/ एसटी अभ्यर्थियों को अधिकतम उम्र-सीमा में 5 वर्ष दिया जाता है.

RTO Officer Kaise Bane? 

RTO Officer Kaise Bane? RTO कैसे बने? आरटीओ ऑफिसर कैसे बने ?
RTO Officer Kaise Bane? RTO कैसे बने? आरटीओ ऑफिसर कैसे बने ?
  • आरटीओ ऑफिसर बनने के लिए सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा 10th पास करना होगा.
  • अगर आप आरटीओ में उच्च पोस्ट पाना चाहते हैं, तो आपको Graduation पास करना होगा.
  • उसके बाद RTO Officer के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर रीजनल ट्रांसपोर्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए Notification निकलता है.
  • जब RTO Officer ki Vacancy निकलती है, उस समय आवेदन करना होगा.
  • आवेदन करने के बाद लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और इंटरव्यू पास करना होता है.
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा (Written Exam) उत्तीर्ण करना होगा.
  • लिखित परीक्षा पास करने के बाद शारीरिक एवं मेडिकल टेस्ट होता है.
  • दोनों परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है.
  • इंटरव्यू पास करने के बाद सिलेक्शन होता है.

RTO Officer ki Salary Kitni Hoti Hai?

आरटीओ ऑफिसर कि सैलरी 20,000 रूपये से 40,000 रूपये प्रतिमाह होता है. इनकी सैलरी रैंक के आधार पर अलग-अलग होती है. इसमें कई पद होते हैं, सभी के लिए भिन्न-भिन्न वेतन निर्धारित होता है. अनुभव के साथ वेतन में बढ़ोतरी भी होता है.

कुल मिलाकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी का वेतन अच्छा खासा होता है. RTO Officer Kaise Bane? ये जानने के बाद काफी लोग सोचते होंगे कि इनकी सैलरी होती है?

RTO Officer ke Liye Eligibility RTO Officer ke Liye Qualification: RTO Officer ki Salary
RTO Officer ke Liye Eligibility RTO Officer ke Liye Qualification: RTO Officer ki Salary

RTO Officer ka Kya Kaam Hota Hai? 

क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के कई कार्य होते हैं, जैसे

  • ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना, कोई भी वाहन चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस होना जरुरी होता है, यह लाइसेंस आरटीओ बनाता है.
  • वाहनों का पंजीकरण करवाना.
  • गाड़ियों का Pollution स्तर का जाँच करना और अधिक प्रदुषण वाले वाहनों का लाइसेंस रद्द करना.
  •  Vehicle Insurance करवाना, यदि आप अपनी गाडी का बीमा करना चाहते हैं, तो आपको क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय जाना होगा.

RTO Officer ka Selection Kaise Hota Hai?

आरटीओ ऑफिसर का सिलेक्शन लिखित परीक्षा, शारीरिक व मेडिकल परीक्षा एवं इंटरव्यू के माध्यम से होता है.

RTO कैसे बने? How to become an RTO officer RTO Officer कैसे बनते है
RTO कैसे बने? How to become an RTO officer RTO Officer कैसे बनते है

लिखित परीक्षा: यह आरटीओ का प्रथम चरण का परीक्षा होता है. इसमें सामान्य ज्ञान, सामान्य अंग्रेजी, सामान्य विषय के कुल 200 अंकों का प्रश्न होता है. प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय निर्धारित होता है.

शारीरिक परीक्षा: लिखित परीक्षा पास करने के बाद Physical Test होता है. इसमें आपकी हाइट, वजन, फिटनेस की जाँच होती है. इस एग्जाम में उत्तीर्ण होने के लिए शारीरिक रूप से स्वस्थ होना चाहिए.

इंटरव्यू: लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद साक्षात्कार होता है, इंटरव्यू में केवल उन्हीं उम्मीदवारों को बुलाया जाता है, जो दोनों परीक्षाओं में सफल होते हैं.

RTO Officer Banne ke Liye Kya Kare?

तो, यही है RTO Officer ke Liye Qualification हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल RTO Officer Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि आरटीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? RTO Officer Salary Kitni Hoti Hai?

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

Tags: RTO Officer Kaise Bane? RTO कैसे बने? How to become an RTO officer RTO Officer कैसे बनते है आरटीओ ऑफिसर कैसे बने ? RTO Officer ke Liye Qualification: RTO Officer ki Salary आरटीओ ऑफिसर बनने के लिए योग्यता और इसकी तैयारी कैसे करे RTO OFFICER कैसे बने, RTO अधीकारी बनने की पुरी जानकारी हिन्दी में

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

2 COMMENTS

  1. Name. Raj nath yadav
    Hobby. Sporters
    Experience. 10 year’s
    Education. Greadute and Computer
    Address Sulltanpur khass MauAima
    Service. Title………………??

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here