कैसे बने आयकर विभाग अधिकारी? Income Tax Inspector Kaise Bane?

7
160
Income Tax Inspector Kaise Bane Income Tax Kya Hota Hai Inspector ke Liye Yogyta
Income Tax Inspector Kaise Bane Income Tax Kya Hota Hai Inspector ke Liye Yogyta
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

नमस्कार दोस्तों! SenaBharti.in में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे Income Tax Inspector Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. वर्त्तमान समय में हर व्यक्ति की चाहत सरकारी नौकरी होती है. अधिकांश व्यक्ति सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं. कई छात्र-छात्राएं पुलिस इंस्पेक्टर, आईपीएस, आईएस ऑफिसर बनना चाहते हैं, तो कई छात्र-छात्राएं आयकर विभाग में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर या ऑफिसर बनना चाहते हैं.

Income Tax Inspector Kaise Bane? कैसे बने इनकम टैक्स ऑफिसर?

आपमें से काफी लोग Income Tax Department में इंस्पेक्टर बनना चाहते होंगे. लेकिन इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है. हर सरकारी नौकरी की तरह ही इनकम टैक्स ऑफिसर बनने के लिए भी काफी मेहनत करना होगा.

अगर आप आयकर विभाग में इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं, तो आपको पता होना चाहिए कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में जॉब कैसे मिलता है? इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर बनने के लिए योग्यता क्या होना चाहिए? Income Tax Officer Kaise Bante Hai? इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए कौन-सा एग्जाम पास करना होगा?

तो आज मैं आपको Income Tax Inspector Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप आयकर विभाग में नौकरी पाना चाहते हैं, और जानना चाहते हैं कि Income Tax Inspector ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? तो आप यह आर्टिकल Income Tax Inspector ki Salary Kitni Hai? अंत तक जरुर पढ़ें?

Income Tax Kya Hota Hai?

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Income Tax Kya Hai? इनकम टैक्स को हिंदी में ‘आयकर‘ कहते हैं. आयकर वह कर होता है, जो सरकार लोगों के आय पर, आय में से लेती हैं. आपकी इनकम के हिसाब से सरकार इनकम टैक्स लेती है. भारत सरकार पांच लाख से अधिक वार्षिक आय प्राप्त करने वाले से इनकम टैक्स लेती है. टैक्स रेट के हिसाब से टैक्स भुगतान करना पड़ता है.

भारत सरकार की आय का प्रमुख स्रोत्र Income Tax है. आयकर सरकार के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत स्थित सभी संस्थाओं द्वारा उत्पन्न आय पर लागु होता है. कानून के अनुसार प्रत्येक व्यवसाय और व्यक्ति कर देने या कर वापसी करने के लिए पात्र हैं, उन्हें हर साल एक आयकर रिटर्न फाइल करना होता है. भारत सरकार के आयकर विभाग सालाना पांच लाख या इससे अधिक आय प्राप्त करने वाले से टैक्स लेती है. टैक्स दर के हिसाब से टैक्स भुगतान करना पड़ता है.

Income Tax Inspector ke Liye Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं कक्षा (12th) किसी भी स्ट्रीम में पास करना होगा.
  • बारहवीं कक्षा किसी भी विषय में पास करने के बाद किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की पढाई करनी होगी.
  • ग्रेजुएशन (Graduation) पास करना अनिवार्य है.
  • B.A पास करने के बाद ही आप इनकम टैक्स इंस्पेक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं.

उम्र-सीमा: Income Tax Inspector ke Liye Yogyta

  • उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 30 वर्ष होनी चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षण के अनुसार छुट मिलती है.
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवार को 3 वर्ष की छूट है.
  • अनुसूचित जाति/ जनजाति (SC/ ST) उम्मीदवार के लिए 5 वर्ष की छुट है.

इसे भी पढ़ें: How to Join Indian Army ?

Income Tax Inspector Kaise Bane?

अब हम बात करेंगे कि Income Tax Inspector Kaise Bante Hai? आपमें से काफी लोग आयकर विभाग में इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनना चाहते होंगें, लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए कौन-सा एग्जाम पास करना होगा. आयकर विभाग में इंस्पेक्टर बनने के लिए आपको SSC CGL Exam (Combined Graduation Level) पास करना होगा. एसएससी सीजीएल परीक्षा के माध्यम से इनकम टैक्स अधिकारी और इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की भर्ती होती है.

  • इनकम टैक्स इंस्पेक्टर बनने के लिए सबसे पहले आप ग्रेजुएशन पास करें.
  • इसके बाद एसएससी सीजीएल एग्जाम (SSC CGL) में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरें.
  • स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) प्रति वर्ष Income Tax Inspector की भर्ती के लिए SSC CGL Exam Notification जारी करती है.
  • जब एग्जाम फॉर्म जारी होता है, उस समय Application Form भरें.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद एसएससी सीजीएल एग्जाम होता है.
  • SSC CGL एग्जाम तीन चरणों में होता है. इन तीन चरणों को Tier-I, II & III के नाम से जाना जाता है.

Income Tax Inspector Banne ke Liye Kya Kare?

  • टियर-1 का परीक्षा Online होता है.
  • Tier-I की परीक्षा पास करने के बाद टियर-2 की परीक्षा पास करनी पड़ती है. यह परीक्षा भी ऑनलाइन माध्यम से होता है.
  • अंतिम में टियर-3 की परीक्षा होती है. यह परीक्षा ऑफलाइन होता है.
  • तीनों चरणों की परीक्षा को पास करने के बाद Document Verification होता है.
  • दस्तावेज सत्यापन के बाद मेरिट बनता है.
  • मेरिट तीनों चरणों की परीक्षा के अंकों के आधार पर बनती है.
  • जिनका नाम मेरिट लिस्ट में होता है, उनका चयन इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद के लिए होता है.

इनकम टैक्स इंस्पेक्टर एग्जाम पैटर्न

आयकर विभाग में इंस्पेक्टर की भर्ती के लिए एसएससी स्नातक स्तरीय परीक्षा आयोजित करती है. SSC CGL Exam पास करने के बाद ही Income Tax Department में जॉब प्राप्त कर सकते हैं. Staff Selection Commission एसएससी सीजीएल (SSC CGL) एग्जाम को तीन चरणों (Tier-I, II & Tier-III) में आयोजित करती है.

प्रथम चरण (Tier I): एसएससी सीजीएल एग्जाम का प्रथम चरण होता है. इसमें कुल चार पेपर होता है. जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, इंलिश, Quantitative Aptitude और General Awareness का पपेर होता है. प्रत्येक पेपर में 25 – 25 प्रश्न होता है. कुल मिलाकर 100 प्रश्न होता है, कुल 200 अंकों का.सभी प्रश्न बहुविकल्पीय (Objective Type) होते हैं. यह परीक्षा Online होता है और प्रश्नों को हल करने के लिए 1 घंटे का समय मिलता है.

टियर-II: यह दूसरा चरण का परीक्षा होता है. इसमें दो पेपर होता है, Quantitative Aptitude और General English. प्रत्येक पेपर में 100-100 प्रश्न होते है, कुल 200 प्रश्न होता है, कुल 200 अंकों का. एक पेपर के लिए 2 घंटे का समय मिलता है, कुल मिलाकर 4 घंटे का समय निर्धारित होता है. यह परीक्षा भी ऑनलाइन होता है, इसमें भी ऑब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जाते हैं. इसमें Negative Marking का प्रावधान है.

टियर-III: यह अंतिम चरण की परीक्षा होती है. यह परीक्षा ऑफलाइन होता है और Descriptive Type का होता है. इसमें निबंध और पत्र लेखन के व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं. कुल एक घंटे का समय मिलता है.

तीनों चरणों की परीक्षाओं को पास करने के बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होता है. उसके बाद मेरिट बनता है, मेरिट के बाद इनकम टैक्स इंस्पेक्टर पद के लिए आपका चयन होता है.

Income Tax Inspector ki Salary Kitni Hai?

Income Tax Inspector Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि Income Tax Inspector ki Salary Kitni Hoti Hai? आयकर विभाग के सभी पद के लिए अलग-अलग सैलरी निर्धारित होती है. इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी लगभग 60,000 रूपये प्रतिमाह होता है. कुल मिलाकर आयकर डिपार्टमेंट इनकम टैक्स इंस्पेक्टर को अच्छी खासी देती है.

इसे भी पढ़ें: 10th के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करे ?

निष्कर्ष: कैसे बने आयकर विभाग अधिकारी? Income Tax Inspector Kaise Bane? 

तो दोस्तों, यही है Income Tax Inspector ke Liye Qualification. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Income Tax Banne ke Liye Kya Kare? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Income Tax Inspector Kaise Bante Hai? इनकम टैक्स इंस्पेक्टर की सैलरी कितनी है.

इससे सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी SenaBharti.in Career Blogs in Hindi पढना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

Tags: Income Tax Inspector Kaise Bane? कैसे बने इनकम टैक्स ऑफिसर? Income Tax Kya Hota Hai? Income Tax Inspector ke Liye Qualification Income Tax Inspector ke Liye Yogyta कैसे बने इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने आयकर विभाग अधिकारी? Income Tax Inspector ke Liye Qualification: इनकम टैक्स इंस्पेक्टर कि सैलरी कितनी है?

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

7 COMMENTS

    • aap alag al;ag channel follow kar skate hai but self study is the best other wise classes aap ko Textbook se le ko paid nahi to free me aap english ke liye neetu maam ko follow kare math & Resigning k liye aap apne hissab se dekhh lijiye or current affairs k liye aap Platform ka yearly wala 50 rupees wala le skate ho

  1. tier-1 or tier-2 ke exams online hote h it means hame ye exam ghar pe attempt krna hoga ??
    and tier-3 ka exam offline hota h that means usme hame center jana padega jaha exam conduct kraya gya h ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here