5 दिन SSB साक्षात्कार प्रक्रिया सम्पूर्ण जानकारी 5 Days SSB Interview Procedure

0
103
SSB Interview Procedure 5 Days SSB Interview Procedure SSB Selection Process Explained
SSB Interview Procedure 5 Days SSB Interview Procedure SSB Selection Process Explained
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !
Telegram ग्रुप में अभी जुड़े !

5 Days SSB Interview Procedure {5 दिन SSB साक्षात्कार प्रक्रिया}: SSB Interview में पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक सम्पूर्ण प्रक्रिया हिंदी में जाने l SSB इंटरव्यू की पूरी प्रक्रिया 5 दिन तक चलती है।

जो भी छात्र लिखित परीक्षा में पास होता है उसे SSB Interview में जाना पड़ता है जो की चयन प्रक्रिया में सबसे कठिन होता है, जो भी छात्र यह SSB Interview पास कर लेता है उसकी फाइनल सिलेक्शन सुनिश्चित हो जाती है l अगर आप भी SSB Interview के लिए जा रहें हैं और SSB Interview में पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक सम्पूर्ण प्रक्रिया हिंदी में जानना चाहते है तो आप सही जगह आये है यंहा हम आपको हर एक दिन क्या क्या होता है उसकी जानकारी हिंदी में साँझा करेंगे l

5 Days SSB Interview Procedure

SSB Interview की प्रक्रिया:-

SSB इंटरव्यू की पूरी प्रक्रिया 5 दिन तक चलती है।

रिपोर्टिंग

चयनित उम्मीदवारों को अपने नामांकित एसएसबी साक्षात्कार सेंटर पर रिपोर्टिंग करनी होती है। एसएसबी सेंटर के लिए आप खुद से जा सकते है या नजदीकी रेलवे स्टेशन पर आर्म्ड फोर्स के रिप्रेजेंटेटिव के साथ जा सकते है।

उम्मीदवारों को अपनी एसएसबी साक्षात्कार दिनांक और समय पर रिपोर्ट करना ज़रूरी है। जो रिपोर्टिंग के लिए देरी कर देते है उनको डिसक्वालिफाई कर दिया जाता है। रिपोर्टिंग के लिए कॉल लेटर और एडमिट कार्ड और बाकि डाक्यूमेंट्स लेना जाना ज़रूरी होता है जो बोर्ड ऑफिसर को सबमिट करना होता है। रिपोर्टिंग के दिन पर ही सारे डाक्यूमेंट्स वेरीफाई होते है और वेरिफिकेशन के बाद उम्मीदवारों को चेस्ट नंबर अलोट किया जाता है।

SSB Interview के पहले दिन क्या क्या होता है?

एसएसबी इंटरव्यू के पहले दिन में दो परीक्षाएं होती है| पहले दिन में आप की Screening Test लिए जाती है, सबसे पहले Officer Intelligence Rating (OIR) की टेस्ट यानि आपसे QUANTATIVE APTITUDE से प्रश्न पूछे जाते हैं और VERBAL और NON VERBAL REASONING से प्रश्न पूछे जाते है l इस परीक्षा में आपसे कुल 50 प्रश्न पूछे जाते हैं l इस परीक्षा के लिए आपको कुल 30 मिनट का समय मिलता है 30 मिनट में आपको कुल 50 प्रश्नों को हल करना होता है l

उसके बाद Picture Perception and Description Test (PPDT) होती है l अर्थात आपको कुछ तस्वीरें दिखाए जाएंगे और उन तस्वीरों को देखते हुए आपको एक सजीव और नैतिकता वाली कहानी लिखना होता है, इस परीक्षा में आपकी CREATIVITY और CREATIVE WRITTING की परीक्षा ली जाती है l

SSB INTERVIEW के दूसरा दिन क्या क्या होता है?

SSB INTERVIEW के दूसरे दिन में आपके मनोविज्ञान की परीक्षा ली जाती है l इस मनोविज्ञान की परीक्षा में विभिन्न प्रकार के टेस्ट लिए जाएंगे l जो विद्यार्थी इन सारे टेस्ट में सफल होते हैं वही अगले दिन के लिए चयनित होते हैं, मैं आपको इन सारे टेस्ट के बारे में इस आर्टिकल में विस्तार से बताऊंगा l

1- TAT (THEMATIC APPLICATION TEST):- इस टेस्ट में आपको सबसे पहले से 11 धुंधली तस्वीरें दिखाए जाएंगे इन तस्वीरों को देखते हुए आपको एक अच्छी और नैतिकता वाली कहानी लिखनी होगी या फिर आपको उन्हें 11 जून से तस्वीरों में कुछ कुछ समस्याएं घटनाएं भी होंगी आपको उन घटनाओं को देखते हुए और एक कहानी लिखनी होगी, अंतिम में एक 12वीं तस्वीर होती है जो कि खाली होती है उस पार में तस्वीर में आपको अपनी कहानी का सारांश लिखना होता है l

2- WAT (WORD ASSOCIATION TEST):- किसी भी व्यक्ति के मनोवैज्ञानिक स्थिति का जायजा लेने के लिए यह सबसे बेहतरीन टेस्ट होता है, इस टेस्ट में आपको अंग्रेजी के 60 एक-एक करके प्रोजेक्टर में दिखाए जाएंगे l इन शब्दों को देखते हुए आपको हर एक शब्द के साथ एक सकारात्मक घटना का वाक्य बनाना होता हैं l इस टेस्ट से आपकी सकारात्मकता की जांच की जाती है l

3- SRT (SITUATION REACTION TEST) :- यह परीक्षा WAT के बाद होती है इसमें आपसे 60 प्रश्न दिए जाते हैं और आपको प्रश्नों के लिए 10 मिनट का समय दिया जाता है l आपकी की स्थिति को दर्शाता है और आपको हर एक परिस्थिति के आधार पर 2-3 वाक्य बनाने होते हैं l

SSB INTERVIEW का तीसरा और चौथा दिन :-

SSB इंटरव्यू के तीसरे और चौथे दिन सबसे महत्वपूर्ण TASK होता है l इस दिन एक अधिकारी होता है जो कि आप लोगों का एक ग्रुप बनाते हैं और आपके ग्रुप के कार्यों का निरीक्षण करती हैं l इस TASK को GROUP TESTING OFFICER’ TASK कहते हैं, इस दिन जो ऑफिसर आपकी परीक्षा लेते हैं, वह SSB इंटरव्यू के सबसे महत्वपूर्ण ऑफिसर होता है l

1- ग्रुप डिस्कशन (GROUP DISCUSSION):- इस परीक्षा की तैयारी के लिए आप अपने दोस्तों के साथ बैठकर वर्तमान में हो रहे हैं घटनाओं पर विचार विमर्श करें l आप जितना वर्तमान के मुद्दों पर और राजनीतिक घटनाओं और सामाजिक घटनाओं पर ग्रुप डिस्कशन करें अपने दोस्तों के साथ इस परीक्षा के तैयारी उतने ही अच्छे तरीके से कर पाएंगे l

2- GROUP PLANNING EXERCISE:- GROUP PLANNING EXERCISE में कुल 5 भाग में आपकी परीक्षा ली जाती है l

  • अपने मॉडल की व्याख्या करना
  • GTO के द्वारा  निर्देशों का व्याख्यान
  • 5 मिनट के लिए self reading
  • 10 मिनट में अपने प्लान को लिखना
  • अंतिम 20 मिनट में आपको अपने ग्रुप में अंतिम प्लान को बताना होगा |

SSB INTERVIEW का पांचवा दिन:-

SSB इंटरव्यू के आखिरी आपको INTERVIEW पैनल के समक्ष उपस्थित होना होता है और इसी दिन आपके  चारों दिन के रिजल्ट को बताया जाता है l सभी छात्रों का INTERVIEW पैनल में CONFERENCE होने के बाद आप का परिणाम घोषित किया जाता है l

यह रहा SSB Interview में पहले दिन से लेकर आखिरी दिन तक सम्पूर्ण प्रक्रिया हिंदी में l

SenaBharti.in:- provides Latest All India Sena Bharti Army Open Rally, All India Government Jobs notifications, Latest Police/ Defense Jobs, Latest Upcoming Sena Govt Jobs Update, Army Bharti Jobs, Navy Jobs, BSF Jobs, Airforce Jobs, Assam Rifle Jobs, Central Armed Police Forces (CAPF) Jobs, CRPF Jobs, DRDO Jobs, National Investigation Agency (NIA) Govt Recruitment updates, All Police Jobs Update, Sashastra Seema Bal (SSB) Jobs, Indo Tibetan Border Police Force (ITBP) Jobs, Ministry of Defence Jobs, UPSC & State & Central Govt Jobs, Admit Cards, Results In Hindi

नवीनतम अपडेट के लिए जुड़ें:-

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

विनम्र निवेदन : आप सभी नौकरी चाहने वाले प्राथियों से विनम्र निवेदन है कि इस Govt Jobs आर्टिकल ( SenaBharti.in ) को सोशल मीडिया के माध्यम से (Facebook, WhatsApp, Telegram, Twitter और अन्य सोशल चैनल) जहाँ तक प्रयास हो सके ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि अधिकतम उम्मीदवारों तक इस सरकारी नौकरी की जानकारी पहुंच सके। जिससे उन लोगों को भी अच्छा रोजगार पाने में मदद मिल सके। आप के एक Share से किसी का फायदा हो सकता है l तो अधिक से अधिक लोगो तक Share करें l तो इस Government Jobs वेबसाइट के साथ हमेशा जुड़े रहे हैं और यहां पर Daily Visit करें।

Tags: SSB Interview Procedure 5 Days SSB Interview Procedure 5 दिन SSB साक्षात्कार प्रक्रिया SSB Interview Day Wise Procedure SSB Selection Process Explained 5 Days SSB Interview Procedure 5 दिन SSB साक्षात्कार प्रक्रिया SSB Interview Day Wise Procedure 5 Days Procedure In SSB Interview SSB Selection Process Explained ssb interview kya hai ssb interview questions ssb interview best book ssb interview full form ssb interview date ssb interview dates 5 days ssb interview procedure pdf ssb interview books what is ssb interview in nda

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here