Assistant Commandant Kaise Bane? असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बने

0
10
How to Become Assistant Commandant Assistant Commandant kaise bane
How to Become Assistant Commandant Assistant Commandant kaise bane
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !!!
Telegram Group में अभी जुड़े !!!

नमस्कार दोस्तों! आज में आपका स्वागत है. आज मैं आपसे Assistant Commandant Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. वर्त्तमान समय में अधिकतर युवा वर्ग भारतीय सेना में शामिल होना चाहते हैं. जैसे कि आप सभी को मालूम होगा कि भारत की तीन सशस्त्र सेनाएं है, जिसमे जल सेना, वायु सेना और थल सेना है.

Assistant Commandant Kaise Bane?

भारतीय सशस्त्र की तीन सेनाओं में अनेक पद होते हैं, उनमें से एक असिस्टेंट कमांडेंट का पोस्ट होता है. असिस्टेंट कमांडेंट का पद भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय पुलिस सेवाओं में होता है. आपमें से काफी लोगों का सपना Assistant Commandant होगा. लेकिन आपको मालूम नहीं होगा कि असिस्टेंट कमांडेंट कैसे बनते हैं.

अधिकांश छात्र-छात्राएं सेना में असिस्टेंट कमांडेंट बनना चाहते हैं, लेकिन उन्हें मालूम नहीं होता है कि असिस्टेंट कमांडेंट का चयन कैसे होता है. प्रतियोगिता के इस दौर में किसी भी क्षेत्र में नौकरी पाना इतना आसान नहीं है. क्योंकि जहाँ एक सौ रिक्ति पदों की भर्ती के लिए आवेदन निकलता है, वहां लाखों अभ्यर्थी आवेदन करते हैं. ऐसे में जो व्यक्ति अच्छे से तैयारी करते हैं और अच्छे अंकों में एग्जाम क्लियर करते हैं, उन्हीं का चयन होता है.  भारतीय सेना के किसी भी पद को प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको कठिन परिश्रम करना होगा.

इसे भी पढ़ें: आईपीएस ऑफिसर (IPS) कैसे बने? IPS Kaise Bane?

तो आज मैं आपको Assistant Commandant Kaise Bane? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप भी सेना में शामिल होना चाहते हैं और यह जानना चाहते हैं कि Assistant Commandant ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Assistant Commandant ke Liye Yogyata Kya Honi Chahiye? तो आप यह आर्टिकल Assistant Commandant ki Salary Kitni Hoti Hai? अंत का जरुर पढ़ें.

Assistant Commandant Kaise Bane Assistant Commandant Kya Hota Hai
Assistant Commandant Kaise Bane Assistant Commandant Kya Hota Hai

Assistant Commandant Kya Hota Hai?

दोस्तों, सबसे पहले हम बात करेंगे कि Assistant Commandant Kya Hai? असिस्टेंट कमांडेंट को ‘सहायक कमांडेंट‘ कहा जाता है. असिस्टेंट कमांडेंट का पद अर्ध-सैन्य बलों में राजपत्रित अधिकारी का पद होता है. इनका पद अर्ध-सैन्य बलों में साहसिक एवं चुनौतीपूर्ण अधिकारी के रूप में होता है.

सहायक कमांडेंट का पद भारत सरकार के गृह मंत्रालय के अधीन केंद्रीय पुलिस सेवाओं में होता है. इनका पद प्रतिष्ठित एवं सर्वोच्च है, अधिकारी के रूप में इनका पद प्रथम स्थान में होता है.

Assistant Commandant ke Liye Qualification

  • किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी स्ट्रीम में बारहवीं कक्षा (12th) पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी मान्यता प्राप्त University से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
  • उम्मीदवार के पास ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

इसे भी पढ़ें: NSG Commando Kaise Bane? | NSG कमांडो कैसे बनें?

उम्र-सीमा: Assistant Commandant ke Liye Yogyata

  • अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 20 वर्ष होना चाहिए.
  • और अधिकतम उम्र 25 वर्ष निर्धारित है, इससे अधिक नहीं होना चाहिए.
  • अधिकतम उम्र-सीमा में आरक्षित वर्ग (SC/ ST/ OBC) के उम्मीदवारों को नियमानुसार छुट दिया जाता है.

Assistant Commandant ke Liye Height

  • पुरुष उम्मीदवार का हाइट कम से कम 165 cm होना चाहिए.
  • महिला अभ्यर्थी की ऊंचाई 157 cm होना चाहिए.
  • वजन: पुरुष उम्मीदवार का वजन 50 kg और महिला उम्मीदवार का वजन 48 kg निर्धारित है.
  • सीना: केवल पुरुष (Male) के लिए निर्धारित होता है.
  • 81 cm सीना होना चाहिए और फुलाने पर 86 cm होना चाहिए.
Assistant Commandant Kaise Bane UPSC AC Syllabus-Strategy
Assistant Commandant Kaise Bane UPSC AC Syllabus-Strategy

इसे भी पढ़ें: IAS की तैयारी कैसे करें? IAS ki Taiyari Kaise Kare?

Assistant Commandant Kaise Bane?

  • असिस्टेंट कमांडेंट बनने के लिए सबसे पहले आपको 12वीं कक्षा किसी भी स्ट्रीम में पास करना होगा.
  • उसके बाद किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन (Graduation) पास करना होगा.
  • ग्रेजुएशन पास करने के बाद असिस्टेंट कमांडेंट भर्ती के लिए आवेदन करना होगा.
  • समय-समय पर Assistant Commandant Recruitment के लिए Notification जारी होता है.
  • जब असिस्टेंट कमांडेंट के रिक्ति पदों की भर्ती के लिए Application Form निकलता है, उस समय अप्लाई करना होगा.
  • एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद लिखित परीक्षा, फिजिकल टेस्ट और इंटरव्यू क्लियर करना होगा.
  • संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) असिस्टेंट कमांडेंट की भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षा आयोजित करती है.
  • सबसे पहले लिखित परीक्षा होता है, यह परीक्षा दो पेपर में होता है.
  • लिखित परीक्षा (Written Exam) पास करने के बाद शारीरिक परीक्षा होता है.
  • फिजिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने के बाद मेडिकल के लिए बुलाया जाता है.
  • मेडिकल टेस्ट के बाद असिस्टेंट कमांडेंट का चयन होता है.

Assistant Commandant ki Salary Kitni Hoti Hai?

एक सहायक कमांडेंट का वेतन अच्छा खासा होता है. असिस्टेंट कमांडेंट की सैलरी 15,600 से 39,100 रूपये प्रतिमाह होता है. इसके अलावे अन्य सुविधाएँ भी मिलती है. असिस्टेंट कमांडेंट का वेतन अच्छा खासा होता है, इसके साथ उन्हें सम्मान भी काफी मिलता है.

चयन प्रक्रिया: Assistant Commandant ka Selection Kaise Hota Hai?

Assistant Commandant Kaise Bane? ये जानने के बाद आपके मन में एक सवाल होगा कि Assistant Commandant ki Bharti Kaise Hoti Hai? असिस्टेंट कमांडेंट का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और Medical Test के माध्यम से होता है. सहायक कमांडेंट भर्ती परीक्षा का आयोजन संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) करती है.

लिखित परीक्षा (Written Exam): यह प्रथम चरण की परीक्षा होती है. इस परीक्षा में दो पेपर होते हैं, जनरल एबिलिटी व इंटेलिजेंस और निबंध, हिंदी व अंग्रेजी कॉम्प्रिहेंशन.

  • पेपर- I: General Ability & Intelligence का होता है. इसमें कुल 250 अंकों का वस्तुनिष्ठ प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.
  • पेपर-II: Essay, Hindi or English Comprehension का होता है. इसमें निबंधात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं. किसी विषय के बारे में निबंध लिखना होता है. सभी प्रश्न दीर्घ उत्तरीय होते हैं. हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में प्रश्नों का उत्तर दे सकते हैं.

शारीरिक परीक्षा (Physical Test): लिखित परीक्षा पास करने के बाद फिजिकल टेस्ट होता है. शारीरिक जाँच परीक्षा में दौड़, लम्बी कूद, उच्ची कूद होता है. सभी टेस्ट में सफलता प्राप्त करना होगा.

  • पुरुष उम्मीदवार को 100 मीटर की दुरी 16 सेकंड में तय करना होगा.
  • महिला उम्मीदवारों को 800 मीटर की दुरी 18 सेकंड में दौड लगानी होगी.

यह भी पढ़ें- नौसेना क्या है? Indian Navy kya hai?

मेडिकल जाँच (Medical Test): लिखित परीक्षा और शारीरिक परीक्षा पास करने के बाद Medical के लिए बुलाया जाता है. मेडिकल टेस्ट उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों का चयन असिस्टेंट कमांडेंट के रूप में होता है.

निष्कर्ष: Assistant Commandant Kaise Bane? Assistant Commandant ki Salary 

तो दोस्तों, यही है Assistant Commandant ke Liye Yogyata. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल Assistant Commandant Kaise Bane? अच्छा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि Assistant Commandant ke Liye Qualification क्या होना चाहिए? Assistant Commandant ka Selection Kaise Hota Hai?

असिस्टेंट कमांडेंट के लिए हाइट कितनी होनी चाहिए? से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे comment कर जरुर बताएं. अगर आप इसी तरह के ओर भी Career Blogs in Hindi पढ़ना चाहते हैं, तो आप हमें follow कर सकते हैं.

Tags: Assistant Commandant Kaise Bane? Assistant Commandant ke Liye Yogyata, असिस्टेंट कमांडेंट कि सैलरी

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें