Air Force Agniveer Ki Tayari Kaise Kare : परीक्षा की घड़ी आ चुकी है, परीक्षा तिथियो का ऐलान कर दिया गया है औऱ यही वो सही समय है जब SenaBharti.in (India की नंबर – 01 वेबसाइट) अपने सभी परीक्षार्थियो में, जोश की नई लौ को प्रज्ज्वलित करें ताकि आप सभी परीक्षार्थी परीक्षा मे, धमाकेदार प्रदर्शन करके अपार सफलता प्राप्त करे और इसीलिए हम आपको इस आर्टिकल मे, विस्तार से बतायेगे कि, Air Force Agniveer Ki Tayari Kaise Kare?
Table of Contents
Air Force Agniveer Ki Tayari Kaise Kare
आपको बता दे कि, Indian Air Force Agniveer Recruitment, 2022 के तहत होने वाली भर्ती परीक्षा, 2022 का आयोजन राष्ट्रीय स्तर पर 24 जुलाई, 2022 को किया जा रहा है और इसीलिए ये समय है कि, आपके भीतर सो रहे आत्मविश्वास व जुनून के बेताव धोड़े को जगाये ताकि आप परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करके सफलता प्राप्त कर सकें।
ये भी पढ़े: Income Tax Officer कैसे बने? इनकम टैक्स ऑफिसर कैसे बने?
वहीं दूसरी तरफ हम आपको आर्टिकल के अन्त में, विस्तार से क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी अपनी – अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें।
Name of the Articel | Air Force Agniveer Ki Tayari Kaise Kare? |
Type of Article | Air Force Agniveer Latest Update |
Air Force Agniveer New Update? | Air Force Agniveer Exam, 2022 Official Dates Has Been Announced |
Scheuled Date of Exam? | 24th July, 2022 Across India |
Mode of Exam? | 2022 |
Official Website | Click Here |
Air Force Agniveer Ki Tayari Kaise Kare?
तैयारी तो सभी करते है लेकिन सफलता केवल कूुछ के ही कदम चूमती है और इसीलिए हम चाहते है कि, SenaBharti.in का हर युवा परीक्षार्थी अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2022 मे, छ्प्पर फाड़ सफलता प्राप्त करे इसी लक्ष्य से हम आपको इस आर्टिकल मे विस्तार से बतायेगे कि, Air Force Agniveer Ki Tayari Kaise Kare?
आपको बता दे कि, Air Force Agniveer परीक्षा के आयोजन को लेकर तिथियो की आधिकारीक घोषणा कर दी गई है और इसीलिए हम आपको अलग – अलग बिंदुओं की मदद से बतायेगे कि, आप कैसे अपनी – अपनी परीक्षा की तैयारी करें ताकि सफलता आपके कदम चूमे।
वहीं दूसरी तरफ हम आपको आर्टिकल के अन्त में, विस्तार से क्विक लिंक्स प्रदान करेगे ताकि आप सभी अपनी – अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकें
सफलता आपके कदम चूमेगी – Air Force Agniveer Ki Tayari Kaise Kare?
आइए अब हम आप सभी परीक्षार्थियो को विस्तार से कुछ अलग – अलग बिदुओं की मदद से बताते है कि, इंडियन एअर फोर्स अग्निवीर भर्ती 2022 की भर्ती परीक्षा हेतु तैयारी कैसे करें अर्थात् Air Force Agniveer Ki Tayari Kaise Kare?
जीत आपकी है ये सकारात्मक विचार लेकर चलें
- हमारे वे सभी परीक्षार्थी जो कि, आगामी परीक्षा मे बैठने वाले है उन्हें हम बताना चाहते है कि, सबसे पहले आपको अपने भीतर सकारात्मक विचारो का संचार करना होगा और इसीलिए आपको अपनी भर्ती परीक्षा की तैयारी यह मानकर करनी चाहिए कि, परीक्षा मे आपकी सफलता तय है और इस प्रकार आर 50 प्रतिशत मैदान यू ही मार लेंगे।
ये भी पढ़े: लेखपाल कैसे बने? Lekhpal kaise bane पूरी जानकारी
हार्ड वर्ग के बजाये स्मार्ट वर्ग पर फोकस सकें
- भारी मात्रा मे, पढा़ई ना करें बल्कि To The Point Study करें,
- छोटे – छोटे नोट्स बनाकर पढ़ें,
- नोट्स में, छोटे – छोटे बिंदु बनाकर पढ़ें ताकि आपको भारीपन महसूस ना हो औ
- अन्त मे, परीक्षा के दबाव व तनाव के शिकार ना हो बल्कि अपने सामान्य जीवन को जीते हुए अपनी परीक्षा की तैयारी करें।
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
PYQ Attempt Kare
- PYQ ( Previous Years Question Papers ) को अधिक से अधिक मात्रा में, लगायें अर्थात् उन्हें हल करने की कोशिश करें जिससे ना केवल आपको परीक्षा के पैर्टन की जानकारी मिलेगी बल्कि आपके भीतर आत्मविश्वास का सृजन होगा।
Practice Questions Papers Attempt Kare
- PYQ ( Previous Years Question Papers ) के साथ ही साथ अधिक से अधिक मात्रा में, Practice Questions Papers को हल करने की कोशिश करें जिससे आपको काफी सहायता मिलेगी और कई मुश्लिकस कॉन्सेप्ट्स आपके देखते ही देखते क्लीयर हो जायेगे।
सप्ताह मे 1 – 2 Mock Test जरुर लगायें
- तैयारी को अन्तिम रुप देने और परीक्षा मे सफलता की गांरटी माने वाले अलग – अलग Mock Test को जरुर लगाना चाहिए जिससे ना केवल आपके कॉन्सेप्ट्स क्लीयर होगे बल्कि आपको आगे प्रश्न पत्रो के पैर्टन की भी जानकारी प्राप्त होगी।
ये भी पढ़े: डीएसपी (DSP) कैसे बनें ?
परीक्षा का उत्सव मनायें
- यदि आप परीक्षा को परीक्षा समझ कर उसकी तैयारी करते है तो आपके लिए परीक्षा को पास करना तो दूरी उसकी तैयारी करनाा भी मुश्लिक व दुभर हो जायेगा और इसीलिए हम आपको सुझाव देंगे कि, आप परीक्षा को परीक्षा ना समझकर एक उत्सव की तरह से तैयारी करें जैसे हम, खुद को दिपावली, होली या अन्य त्यौहारो के लिए तैयार करते है ठीक वैसे ही जिससे ना केवल आपका तनाव व दबाव कम होगा बल्कि आप बेहतर महसूस करेगे।
हल्का खायें – पौष्टिक खायें
- परीक्षा की तैयारी के दिनो मे, खान-पान का विशेष महत्व होता है और इसीलिए आप अधिक से अधिक समय तक अपनी परीक्षा की तैयारी कर पाये इसके लिए आपको हल्का – पौष्टिक खाना, खाना चाहिए ताकि आप अनचाही नींद के शिकार ना हो और जोश के अपनी परीक्षा की तैयार कर सकें।
बीच मे बीच मे ब्रेक लेते रहें
- लगातार पढ़ने के बजाये बीच – बीच मे ब्रेक लेकर पढ़ें और इस ब्रेक मे वो करें जो आपको पसंद हो ताकि आपका मन को शांति और रोमांच की खुराक मिलती रहे और आपका दिमाग अपनी तैयारी के लिए खुद को तैयार कर सकें।
इसे भी पढ़ें: How to wake up and study | सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई कैसे करे?
नींद के साथ कोई समझौता ना रकें
- अन्त मे, आपको हम, आपको यह कहेगे कि, अन्य परीक्षार्थियो की तरह की तरह परीक्षा की तैयारी मे अपनी नीदं को दांव ना लगायें क्योकि इसका आप पर और आपकी तैयारी पर अकल्पित बुरा प्रभाव पड़ सकता है औऱ इसीलिए चाहे परीक्षा अग्निवीर भरी रैली 2022 हो या फिर IAS Exam, UPSC, SSC, IPS, IFS and Other प्रतियोगी परीक्षा हो सब कुछ एक तरफ और आपकी नींद एक तरफ अर्थात् स्वस्थ सोईए, मस्त सोईए और पूरा सोईए आदि।
अन्त, इस प्रकार आप सभी परीक्षार्थी अपनी – अपनी परीक्षा की तैयारी कर सकते है और इसका लाभ प्राप्त कर सकते है।
आगामी परीक्षा मे आपके धमाकेदार प्रदर्शन हेतु शुभकामनायें
हमने अपने इस आर्टिकल मे, आप सभी परीक्षार्थियो व उम्मीदवारो को यह बताया कि, Air Force Agniveer Ki Tayari Kaise Kare? बल्कि हमने आपको अलग – अलग बिंदुओं की व्याख्या सहित आपको विस्तार से समझाया कि, आप कैसी तैयारी करें की निश्चित तौर पर आप परीक्षा मे सफलता प्राप्त कर सकें।
इसे भी पढ़ें: 10th के बाद आर्मी कैसे ज्वाइन करे ?
अन्त, हमारी कामना है कि, आप सभी परीक्षार्थी निश्चित तौर पर परीक्षा मे, धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए शानदार सफलता प्राप्त कर करें इसी कामना के साथ हमे उम्मीद है कि, आप हमारे इसग आर्टिकल को लाइक, शेयर व कमेट करेगे।
Tags: Air Force Agniveer Ki Tayari Kaise Kare वायु सेना अग्निवीर की तैयारी कैसे करे?
FAQ – IAF Agneepath Agniveer Vayu Ki Tayari Kaise Kare?
Q. IAF Agnipath Agniveer Vayu लिखित परीक्षा में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
Ans. IAF Agniveer Vayu Airmen Science Group में 3 खंड हैं जो (i) अंग्रेजी, (ii) भौतिकी, (iii) गणित हैं। जबकि Other Than Science Group में 2 खंड हैं जो (i) अंग्रेजी, (ii) तर्क और सामान्य जागरूकता (RAGA) हैं। वहीँ Airmen Science & Other Than Science Group में 4 खंड हैं जो i) अंग्रेजी, (ii) भौतिकी, (iii) गणित, (iv) तर्क और सामान्य जागरूकता (RAGA) हैं।
Q. क्या IAF Agnipath Agniveer Vayu परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग है?
Ans. जी हाँ, प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1/4 (0.25) अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
Q. IAF Agnipath Agniveer Vayu का सिलेबस क्या है?
Ans. IAF Agniveer Vayu Airmen Science Group में 3 विषयों से कुल 70 सवाल आएंगे। जबकि Other Than Science Group में 2 विषयों से कुल 50 सवाल आएंगे। वहीँ Airmen Science and Other Than Science Group में 4 विषयों से कुल 100 सवाल आएंगे। परीक्षा के प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय प्रकार के होंगे। प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा।
Q. IAF Agnipath Agniveer Vayu में कितने पेपर होते हैं?
Ans. IAF Agnipath Agniveer Vayu में एक लिखित पेपर होता हैं, जिसके बारे में पूरी जानकारी व अपडेटेड पाठ्यक्रम और परीक्षा पैटर्न इस लेख में दिया गया है।
Q. IAF Agniveer Vayu Syllabus PDF कैसे डाउनलोड करे?
Ans. IAF Agniveer Vayu भर्ती सिलेबस पीडीऍफ़ डाउनलोड लिंक यहां पर दिया गया हैं। अधिक जानकारी के लिए कृपया लेख को पूरा पढ़ें।