Maths Me Topper Kaise Bane? Math me intelligent kaise bane मैथ्स कैसे पढ़े गणित विषय रोजगार पाने में बहुत सहायक है, लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में गणित के प्रश्न शामिल होते हैं इसलिए यह विषय बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है, जिसे आप निरंतर अभ्यास के माध्यम से तैयार कर सकते हैं, गणित जिसका उपयोग हम हर दिन करते हैं, इसलिए हमें इसके बारे में अच्छी तरह से पता होना चाहिए, यह विषय हमें विज्ञान, विज्ञान, व्यवसाय और प्रौद्योगिकी की विभिन्न शाखाओं में सार्वजनिक विकास करने में सक्षम बनाता है।
Table of Contents
मैथ्स (Maths) में इंटेलिजेंट कैसे बने ? Maths Me Topper Kaise Bane?
अधिकतर अभ्यर्थियों को मैथ्स एक बोरिंग विषय लगता है क्योंकि, उन्हें मैथ्स (Mathematics) कम समझ में आती है, जिसके कारण वो मैथ्स में काफी कमजोर होते है लेकिन, कुछ अभ्यर्थी जो मैथ्स में काफी इंटेलीजेन्ट (Intelligent) होते है और उनका मैथ्स एक पसंदीदा विषय होता है, ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वो मैथ्स पढ़ने के शौकीन होते है और वो मैथ्स में अच्छे नंबर भी प्राप्त कर लेते है, जिससे उनका पढ़ाई के क्षेत्र में एक अच्छा पर्सेंटेज बनकर तैयार होता है l
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
जो अभ्यर्थी मैथ्स के साथ-साथ अन्य विषयो में भी अच्छे अंक प्राप्त कर लेते है, तो उन अभ्यर्थियों को इंटेलीजेंट अभ्यर्थी कहा जाता है l यदि आप भी मैथ्स में इंटेलीजेंट बनना चाहते है, तो यहाँ पर आपको मैथ्स (Maths) में इंटेलिजेंट कैसे बने, टॉप कैसे करे, इंटरेस्ट कैसे बढ़ाएं l इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान की जा रही है l
ganit kaise sikhe इस पेज पर आपको math ko samajhne ka tarika बारे में विस्तार से बताना है।
गणित में तेज़ कैसे बने ?
यदि आप गणित से भय रखते है तो आपको गणित का विषय बिलकुल भी पसंद नहीं होगा l लेकिन गणित जीवन से जुड़ा एक महत्वपूर्ण विषय है l ऐसा भी कहा जाता है कि जिस विद्यार्थी का मैथ या गणित विषय अच्छा होता है तो वह सभी विषयों पर कमांड अच्छे से करता है l इसी बात को ध्यान में रखते हुए यदि आप गणित में तेज़ या इंटेलीजेंट बनना चाहते है तो आपको गणित की बारीकी को समझना होगा l
गणित में अच्छा करने के लिए लिए जरूर टिप्स तो आपको नीचे पैराग्राफ में दी हुई है, बाकी गणित में सिर्फ एक ही नियम है और वो है अभ्यास का आप गणित विषय के फ़ॉर्मूला तो याद कर सकते है लेकिन कोई भी सवाल आप किसी भी स्थिति में याद नहीं रख सकते l इसलिए गणित विषय में इंटेलीजेंट बनने के लिए आपको प्रैक्टिस, प्रैक्टिस और केवल प्रैक्टिस की ही जरुरत होगी l
मैथ में इंटरेस्ट कैसे बढ़ाएं ? Math me intelligent kaise bane
मैथ्स कैसे पढ़े ? मैथ्स में इंटेलीजेंट बनने के लिए अभ्यर्थियों को कड़ी से कड़ी मेहनत करनी होती है और साथ ही में अभ्यर्थी मैथ्स के सवाल हल करते समय पहले अच्छे से उन्हें समझ लें, फिर बाद में हल करें, मैथ्स कोई बोरिंग विषय नहीं है l इस विषय को समझने के लिए अभ्यर्थियों को इसमें विशेष ध्यान देना होता है और उनके सवालों को अच्छे से समझना होता है l यदि आप किसी सवाल को अच्छे से समझेंगे, तो वह आपको जरूर समझ में आएगा l इसलिए आप मैथ पढ़ते समय अपने मन को एकत्रित रखें, जिससे आपको वह सवाल बहुत जल्द समझ में आ जाएगा l
मैथ्स में टॉप कैसे करें
Formula Notebook अलग से बनाएं
मैथ्स पढ़ने और समझने के लिए आपके लिए सबसे जरूरी होते है उसके फॉर्मूले l यदि आपको मैथ्स के सारे फॉर्मूले के विषय में अच्छे ज्ञान होगा, तो आप किसी भी सवाल को बहुत ही आसानी से हल कर सकते है क्योंकि, सवाल हल करने के लिए उसमें फॉर्मूलों का प्रयोग किया जाता है जिसके आधार सवाल को हल किया जाता है l इसलिए यदि आपको मैथ्स में टॉप करना है, तो आप इसके लिए फॉर्मूलों की अलग से नोटबुक अपने पास बनाकर रखें और उसे दिन में एक या दो बार जरूर पढ़े l ऐसा करने से आपका दिमाग भी काफी तेज होगा l
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
समय पर पढ़ाई करें
यदि आपको मैथ्स में अच्छे नंबरों से सफलता प्राप्त करनी है, तो इसके लिए आपको एक निश्चित समय में पढ़ाई करनी चाहिए क्योंकि, यदि आप पढ़ाई का एक निश्चित समय नहीं बनाकर रखेंगे, तो आप मैथ्स में विशेष ध्यान नहीं दे पाएंगे l इसलिए मैथ्स पढ़ने की अलग से समय निश्चित कर लें कि, आप मैथ्स के सवाल हल करने के लिए कितना समय निकाल सकते है l
मैथ्स का अभ्यास करते रहें
मैथ्स में इंटेलीजेंट बनने के लिए आपको मैथ्स का अभ्यास लगातार करते रहना चाहिए क्योंकि ‘अभ्यास गणित की मूल इकाई होती है।’ इसलिए जब तक आप मैथ्स का लगातार अभ्यास नहीं करेंगे, तब तक आप मैथ्स में अच्छे टॉपर नहीं बन सकते है क्योंकि, मैथ्स ऐसा विषय होता है कि, जितना आप उसका अभ्यास करेंगे उतना ही आपका दिमाग तेज होता जाएगा और आपकी मैथ्स भी काफी मजबूत होती चली जाएगी l
डिस्कस और ग्रुप डिस्कशन करें
यदि आपको मैथ्स में टॉप बनना है, तो इसके लिए आप किसी दूसरे से भी डिस्कस कर सकते है यानि कि, यदि आपको किसी प्रश्न को हल करने में कोई समस्या आ रही है, तो इसका हल निकालने के लिए आप सबसे पहले स्वयं ही उस प्रश्न से संबंधित प्रश्नों को ढूढ़ने की कोशिश करें और उनको अपने आप हल कीजिए, यदि आप फिर भी उस प्रश्न को हल नहीं कर पाते है तो, इसके लिए आप दूसरे से भी डिस्कस कर सकते है, या ग्रुप डिस्कशन भी अच्छा आप्शन हो सकता है l
सेल्फ स्टडी का प्रयास
इस विषय का अच्छा ज्ञान प्राप्त करने के लिए, आपको इसे स्वयं पढ़ना होगा, जब तक कि आप स्वयं प्रयास न करें, किसी भी शिक्षक से गणित विषय ठीक से समझा नहीं जाता है,
इसलिए आप स्वयं प्रश्नों को हल करने का प्रयास करें। जब आपको बिल्कुल समझ नहीं आता है, तो आप कोचिंग की मदद ले सकते हैं, कोचिंग में जो भी पाठ पढ़ाया जाना है,
आप पहले से ही उस पाठ को घर से पढ़ के उन सभी प्रश्नों को हल करें, प्रश्न, इसे नोट बुक में लिखें और दूसरे दिन कक्षा में उस प्रश्न को अच्छी तरह से समझने की कोशिश करें, अगर आपको समझ में नहीं आ रहा है तो अपने शिक्षक से फिर से पूछें, कभी भी पूछने में संकोच न करें।
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
पुराने प्रश्न-पत्रों को सॉल्व करके देखें
मैथ्स में अच्छे नंबर प्राप्त करने के लिए और परीक्षा का पैटर्न जानने के लिए, आपको अपने पुराने वर्षों के प्रश्नों-पत्रों को सॉल्व करके भी देख लेना चाहिए क्योंकि, कभी-कभी पुराने प्रश्न पत्रों के भी कुछ सवाल नए प्रश्न पत्रों में दे दिए जाते है l इलसिए इसे हल करने से भी आप मैथ्स में अच्छे नंबर प्राप्त कर सकते है l
मैथ्स से संबंधित गेम को खेलें
आजकल की जनरेशन में ऐसे बहुत से गेम उपलब्ध है जिससे स्टूडेंट्स के मन में इस विषय के इंटरेस्ट बढ़ सकती है. हम जो स्मार्ट फोन यूज़ करते हैं इन मोबाइलों में कई प्रकार के मैथ से संबंधित गेम होते हैं जिन्हें बच्चे काफी इंटरेस्ट ले कर खेलते हैं।
यदि आपको भी मैथ्स में इंटरेस्ट बढ़ानी है तो आप इसके लिए अपने फोन में उपस्थित गेम खेले और इंजॉय करें जिससे आपको भी मैथ विषय एंजॉयबल लगेगा।
मैथ्स को डेली लाइफ का हिस्सा बनाएं
मैथ्स कैसे पढ़े ? ganit kaise sikhe : हम मैथ्स को इंटरेस्टिंग बनाने के लिए अपने लाइफ से संबंधित हर एक चीजों को मैथ के हिसाब से कर सकते हैं. हमारे जीवन में प्रत्येक दिन जो कार्य किया जाता है उसे अगर हम मैथ के हिसाब से सोचें तो इस तरह हमारा इंटरेस्ट मैथ की ओर बढ़ेगा ।
प्रत्येक दिन दुकान से आए सामग्री के प्राइस को कैलकुलेट करने के लिए बिना केलकुलेटर का यूज किए आप अपने दिमाग से कैलकुलेट करें जब प्रत्येक दिन आप अपने दिमाग का यूज करके सारे प्राइस को कैलकुलेट करेंगे तो इससे आपका कैलकुलेशन स्पीड बढ़ेगा। समय देखने में तथा अलार्म सेट करने में खुद से टाइम को कैलकुलेट करें इससे भी आपका मैथ्स में इंटरेस्ट बढ़ना शुरू होगा। इस प्रकार आप अपने घरेलू कार्यों को मैथ के हिसाब से हिसाब करेंगे तो आप का मैथ्स का कैलकुलेशन अच्छा होगा।
सूत्रों को याद रखे
मैथ्स विषय में अपना अच्छा कमांड बनाने के लिए विद्यार्थियों को सबसे पहले बेसिक ज्ञान का होना जरूरी है उसके पश्चात प्रश्नों में प्रयोग किए गए फार्मूलो को याद रखना आवश्यक है क्योंकि जब तक आप को फार्मूला याद नहीं रहेंगे तब आप प्रश्नों को सॉल्व नहीं कर सकते, मैथ का हर एक प्रश्न फार्मूला पर आधारित रहता है इसलिए विद्यार्थियों को हर एक टॉपिक के फार्मूले को याद रखना आवश्यक है तभी वह प्रश्नों को आसानी पूर्वक सॉल्व कर सकते हैं।
जब आप प्रश्नों को लगातार अभ्यास करते हैं उस दौरान आपको प्रश्न बनाते टाइम फार्मूले भी यूज करने होते हैं तो इस दौरान आपको फार्मूले आसानी पूर्वक याद हो जाएंगे क्योंकि जब आप प्रश्नों को बनाकर अभ्यास करेंगे तो उसमें आपको सूत्र भी लगाने होंगे और जितने बार आप प्रश्नों का अभ्यास करोगे उतने बार आपको सूत्र का प्रयोग करना होगा जिससे आसानी पूर्वक आपको सूत्र याद हो जाएंगे।
रूटिंग के अनुसार मैथ की पढ़ाई करें
सभी बच्चे अपने एग्जाम की अच्छी तैयारी के लिए रूटिंग बनाकर पढ़ाई करते हैं जिससे उनका सिलेबस जल्दी खत्म हो सके। रूटिंग के अनुसार गणित विषय की पढ़ाई करने से गणित के सिलेबस भी आसानी से कंप्लीट हो सकेंगे।
रूटिंग के अनुसार जवाब मैथ्स की पढ़ाई करते हो तो आप मैथ्स के हर एक टॉपिक को निश्चित समय में बनाने का प्रयास करें। यदि मैथ्स का एक प्रश्न 5 मिनट में बननी चाहिए तो उस प्रश्न को आप इतना अभ्यास कर ले कि 5 मिनट के जगह 3 मिनट में आपसे वह प्रश्न बन जाए। यह तभी संभव होगा जब आप इस विषय को प्रत्येक दिन रूटिंग के अनुसार पढ़ें और अभ्यास करें।
गणित सीखने का सही तरीका क्या है? math ko samajhne ka tarika
- गणित का प्रभावी ढंग से अध्ययन करें l
- अभ्यास, अभ्यास, और अधिक अभ्यास l
- अपना गृहकार्य पूरा करें। जो आपने सीखा उसे बार बार दौरान करे l
- व्यापक नोट्स लें। सिर्फ फॉर्मूला कॉपी करने के बजाय कक्षा के दौरान विस्तृत नोट्स लें l
- मदद के लिए पूछना – इस चीज़ को लेकर बिलकुल शर्म न करे l
- अपने आप पर यकीन रखो l
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
यूट्यूब से प्रश्नों को समझें
बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं, जिन्हें क्लास में बताए गए मैथ्स के प्रश्न पूर्ण रूप से समझ में नहीं आता वे लोग अक्सर यूट्यूब की सहायता से प्रश्नों को आसानी पूर्वक समझ लेते हैं क्योंकि यूट्यूब में एक प्रश्न का हल अनेक वीडियो में उपलब्ध होता है जिससे विद्यार्थी अपने अनुसार वीडियो को चयन करके अपने प्रश्न का हल जान लेते हैं ।
यूट्यूब में हर प्रकार के प्रश्नों का हल विस्तार पूर्वक बताया जाता है, हर एक विषय से किसी भी प्रकार के टॉपिक का प्रश्न यदि आप युटुब में सर्च करते हैं तो आपको उसके सलूशन का बहुत सारा वीडियो मिलेगा जिससे आप अपनी इच्छा अनुसार देख कर समझ सकते हैं ।
निष्कर्ष
मैथ्स एक इंटरेस्टिंग विषय है जिसे लगभग विद्यार्थी इस विषय को पढ़ने में रुचि रखते हैं । आज हमने इस आर्टिकल के माध्यम से आपको मैथ में इंटेलीजेंट कैसे बने? इससे संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताया हैं। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करे ।
यहाँ पर आपको मैथ्स में इंटेलीजेंट बनने के विषय में सम्पूर्ण जानकारी उपलब्ध कराई है l यदि आपको इससे सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त करनी है तो आप SenaBharti.in पर विजिट कर सकते है l इसके साथ ही यदि आप दी गयी जानकारी के विषय में अपने विचार या सुझाव अथवा प्रश्न पूछना चाहते है, तो कमेंट बॉक्स के माध्यम से संपर्क कर सकते है l हम आपके प्रश्नो और सुझावों का इन्तजार कर रहें है l
मैथ में अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
Q. मैथ में टॉपर कैसे बने?
Ans. मैथ के विषय में आपको टॉपर बनने के लिए आप पिछले वर्ष के मॉडल पेपर का इस्तेमाल करें और गणित को याद करने से ज्यादा समझने का प्रयास करें।
Q. मैथ में इंटेलिजेंट होने से क्या होता है?
Ans. मैथ में इंटेलिजेंट होने से आप किसी भी संख्यात्मक समस्या का समाधान चुटकियों में कर सकते हैं और स्कूल टॉपर बन सकते हैं। मैथ्स कैसे पढ़े ? ganit kaise sikhe
Q. गणित के कितने प्रकार होते है ?
Ans. गणित की कई शाखाएँ हैं : अंकगणित, रेखागणित, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी, बीजगणित, कलन, इत्यादि।
Q. अंक गणित के जनक कौन है ?
Ans. आर्किमिडीज को गणित का जनक कहा जाता है, उसमे भी ज्यामिति के जनक युक्लिड, त्रिकोणमिती के जनक हिप्परकुस है।
Q. गणित की सबसे प्राचीनतम शाखा कौन सी है ?
Ans. सांख्यिकी
Q. गणित कठिन क्यों लगता है ?
Ans. विद्यार्थी और प्रौढ़ को भी अक्सर गणित कठिन लगती है, क्योंकि वे गणितीय तथ्यों को वास्तविक जीवन से नहीं जोड़ पाते और न ही इसके विपरीत कर पाते हैं । शब्द समस्याओं को अक्सर वास्तविक जीवन और गणित की कक्षा के बीच अंतर को खत्म करने वाले पुल के रूप में देखा जाता है।
Q. मैथ की आवश्यकता हमें क्यों है?
Ans. मैथ की आवश्यकता हमें सबसे अधिक है क्योंकि मैथ हमें नई चीजों को खोजने और उस तक पहुंचने में हमारी सहायता करता है। मैथ्स कैसे पढ़े ? ganit kaise sikhe
Q. गणित की परिभाषा क्या है?
Ans. गणित ऐसी विद्याओं का समूह है जो संख्याओं, मात्राओं, परिमाणों, रूपों और उनके आपसी रिश्तों, गुण, स्वभाव इत्यादि का अध्ययन करती हैं। गणित एक अमूर्त या निराकार (abstract) और निगमनात्मक प्रणाली है। गणित की कई शाखाएँ हैं : अंकगणित, रेखागणित, त्रिकोणमिति, सांख्यिकी, बीजगणित, कलन, इत्यादि।
Q. बच्चे गणित से क्यों डरते है ?
Ans. आमतौर पर छात्र गणित से घबराते हैं। मैथमेटिक्स जैसा विषय उन्हें सबसे मुश्किल और बोरियत भरा लगता है जबकि सच यह है कि छात्रों को मैथमेटिक्स से सही तरीके से रूबरू ही नहीं कराया जाता। जब ऐसा नहीं किया जाता है तो गणित एक विलेन के रूप में छात्रों के सुख-चैन को छीन लेता नजर आता है। मैथ्स कैसे पढ़े ? ganit kaise sikhe
Q. मैथ में इंटेलिजेंट बनने में कितना समय लगेगा?
Ans. कोई भी छात्र चाहे वह कितना भी कमजोर हो अगर वह प्रतिदिन केवल 2 घंटे मैथ का अभ्यास करता है और अपनी मैथ की समस्याओं को शिक्षक से साझा करता है तो वह 1 से 2 महीने में ही Math मैं इंटेलिजेंट बन जाएगा।
Q. दैनिक जीवन में मैथ का उपयोग कहां होता है?
Ans. हमारे दैनिक जीवन में मैथ का उपयोग बाजार करते समय, किसी का हिसाब करते समय, दुकानदारी संभालते समय, यातायात इत्यादि के दौरान मैथ का उपयोग होता है।
Q. गणित को समझना कठिन क्यों है?
Ans. गणित कठिन लगता है क्योंकि इसमें समय और ऊर्जा लगती है। बहुत से लोग गणित के चैप्टर को “सिखने ” के लिए पर्याप्त समय का उपयोग नहीं करते हैं, और जैसे ही शिक्षक आगे बढ़ता है, वे पीछे पड़ जाते हैं।
Q. मैं गणित में पूर्ण अंक कैसे प्राप्त कर सकता हूं?
Ans. समस्याओं को अपने आप हल करें: जबकि विभिन्न प्रकार की समस्याओं से गुज़रना और उन्हें समझना अच्छा है, उन्हें स्वयं हल करना बहुत ज़रूरी है। सिद्धांतों और अवधारणा को जानना आवश्यक है, लेकिन यदि आप मैथ्स में पूर्ण अंक प्राप्त करना चाहते हैं तो सिद्धांतों और अवधारणा उपयोग सीखना है। मैथ्स कैसे पढ़े ? ganit kaise sikhe
Q. मैथ कमजोर है तो क्या करे?
Ans. कम प्रैक्टिस गणित में कमजोर और स्लो कैलकुलेशन करने का सबसे पहला और महत्तवपूर्ण कारण है। इसलिए अधिक से अधिक प्रैक्टिस करें। गणित की सबसे अच्छी बात है कि आपको इसे याद नहीं करना पड़ता। इसे जितना ज्यादा आप प्रेक्टिस करते हैं उतने बेहतर तरीके से इसे हल कर पाते हैं।
Q. मैथ समझ में नहीं आता क्या करें?
Ans. किताब के अलावा आप उदाहरणों को समझने के लिए डीवीडी, सीडीज, ऑडियो कैसेट्स का सहारा भी ले सकते हैं. चैप्टर की शुरुआत में आसान सवालों को बनाएं. स्टेप दर स्टेप आप कठिन सवालों को भी हल करने लगेंगे. गणित किताब को पढ़ने से ज्यादा बेहतर उसकी प्रैक्टिस करना होता है.
Q. मैथ से क्या क्या बन सकते हैं?
Ans. मैथ से 12वीं करने के बाद आप इंजीनियरिंग कर सकते हैं तथा आप इसके डिग्री कोर्से जैसे BSC, B.Tech, BE कर सकते हैं। मैथ से बीएससी करने के बाद आप एमएससी भी कर सकते हैं और इसके बाद आप कॉलेज के प्रोफेसर भी बन सकते हैं। इसके बाद आप मास्टर डिग्री के लिए m-tech भी कर सकते हैं।
Q. गणित सीखने सिखाने का सही क्रम क्या है?
Ans. गणित सीखने का एक निश्चित क्रम है। पहले ठोस वस्तुओं के साथ काम, चित्रों के साथ काम और बाद में संकोश तथा प्रतीकों के साथ काम करना आवश्यक है। प्रारम्भिक कक्षाओं में छोटे बच्चों के सन्दर्भ में यह क्रम विशेष उपयोगी है ठोस वस्तुओं से अवधारणाओं को समझने में मदद मिलती है। बच्चा स्वयं कुछ करते हुए अनुभव करता है। मैथ्स (Maths) में इंटेलिजेंट कैसे बने ? Maths Me Topper Kaise Bane?
Q. गणित सीखने की प्रक्रिया में शिक्षा की क्या भूमिका है?
Ans. गणित के शिक्षक को अपने प्रयासो द्वारा विद्यार्थियों को अनुसंधान (खोज) एवं नवीन चिंतन की ओर प्रेरित करे. गणित के अध्यापक को इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि उसका अध्यापन का ढंग ऐसा हो जिससे भावी गणितज्ञ तैयार हो सके और हमारी तकनीकी व गणित सम्बन्धी विकास में अपना योगदान दे सकें.
Q. गणित का पिता कौन है?
Ans. आर्किमिडीज (Archimedes)। इसवी सदी पूर्व २८७, गणितज्ञ और गणित के जनक, भौतिक विज्ञानी, खगोल विज्ञानी इत्यादि। मैथ्स कैसे पढ़े ? ganit kaise sikhe
Q. दुनिया का सबसे लंबा गणित का सवाल कौन सा है?
Ans. दुनिया का सबसे लंबा गणित का सवाल कौनसा है, इसे सिद्ध करने में कितना समय लगा? – Quora. दुनिया का सबसे लंबा गणित का सवाल कौनसा है, इसे सिद्ध करने में कितना समय लगा? यूनिवर्सल में पढ़ें गये एक विवरण के अनुसार दुनिया का सबसे लंबा गणित का सवाल लगभग 1500 पेज का था जिसे 100 गणितज्ञों द्वारा 30 वर्षों में हर किया जा सका था।
Q. गणित की खोज किसने और कब की?
Ans.गणित का आविष्कार किसने किया था ? इसके बारे में कुछ खास नही कहा जा सकता कि अविष्कार किसने किया, लेकिन लगभग 1800 B. C. का बेबीलोन का एक मैथमेटिकल टेबल है जिससे ये माना गया है कि लगभग 3000 B.C पहले गणित की खोज हो चुकी थी और बेबीलोन और इजिप्ट के लोग अलजेब्रा और अरिथमैटिक के जानकार थे।
Q. भारतीय गणित का जनक कौन है?
Ans. इसी जीरो की खोज भारत में जन्मे गणित के जनक आर्यभट्ट जी ने की थी। मैथ्स कैसे पढ़े ? ganit kaise sikhe
Q. भारत में प्रथम महिला गणित कौन थी?
Ans. गणित के क्षेत्र में नोबेल पुरस्कार के समकक्ष माने जाने वाले ‘फील्ड्ज मैडल’ के चार विजेताओं में से एक थी मंजुल भार्गव जोकि यह उपलब्धि दर्ज करने वाली प्रथम भारतीय मूल गणितज्ञ थीं। वैसे उन्हीं के साथ-साथ एक अन्य महिला ने भी पुरुष वर्चस्व वाले गणित क्षेत्र का दुर्ग-भेदन करने में सफलता अर्जित की थी।
Q. गणित की उत्पत्ति कब हुई?
Ans. लिखित गणित का सबसे पुराना प्रमाण प्राचीन सुमेरियन से मिलता है, जिन्होंने मेसोपोटामिया में सबसे पुरानी सभ्यता का निर्माण किया। उन्होंने २५०० ई. पू. के बाद से ३००० ई.
Q. भारत का सबसे बड़ा गणितज्ञ कौन है?
Ans. भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन इयंगर, जिन्हें आधुनिक काल के महानतम गणित विचारकों में गिना जाता है। उन्हें गणित विषय में कोई विशेष प्रशिक्षण नहीं मिला था, फिर भी उन्होंने महान गणितज्ञ की उपलब्धि हासिल की।
Q. गणित की उत्पत्ति कैसे हुई?
Ans. गणित शब्द ग्रीक शब्द मैथेमा से लिया गया है, जिसका अर्थ “सीखना” है। गणित में ऐसे विषयों का अध्ययन शामिल है जैसे संख्याएं (अंकगणित और संख्या सिद्धांत), सूत्र और संबंधित संरचनाएं (बीजगणित), आकार और रिक्त स्थान जिसमें वे निहित हैं (ज्यामिति), और मात्रा और उनके परिवर्तन (कलन और विश्लेषण)। मैथ्स (Maths) में इंटेलिजेंट कैसे बने ? Maths Me Topper Kaise Bane?
Q. भारत के प्रथम गणितज्ञ और कैंब्रिज विश्वविद्यालय के प्रथम भारतीय छात्र कौन थे?
Ans. रघुनाथ पुरुषोत्तम परांजपे (16 फरवरी 1876 – 6 मई 1966) भारतीय गणितज्ञ थे। कैंब्रिज विश्वविद्यालय का सिनियर रैंग्लर बनने वाले वे प्रथम भारतीय थे।
Q. राष्ट्रीय गणित दिवस कब मनाया जाता है?
Ans. भारत के 14वें और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने 26 फरवरी 2012 को मद्रास विश्वविद्यालय में भारतीय गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन (22 दिसंबर 1887- 26 अप्रैल 1920) के जन्म की 125 वीं वर्षगांठ के समारोह के उद्घाटन समारोह के दौरान 22 दिसंबर को राष्ट्रीय गणित दिवस मनाए जाने कि घोषणा की।
Q. गणित के संस्थापक कौन है?
Ans. आर्किमिडीज़ को गणित (Mathematics) का पिता के रूप में जानते हैं. ग्रीक गणितज्ञ आर्किमिडीज को व्यापक रूप से कई लोगों द्वारा “गणित का पिता” (Father of Mathematics) माना जाता है l मैथ्स (Maths) में इंटेलिजेंट कैसे बने ? Maths Me Topper Kaise Bane?
Tags: मैथ्स (Maths) में इंटेलिजेंट कैसे बने ? Maths Me Topper Kaise Bane? गणित में टॉप कैसे करें टिप्स Math me intelligent kaise bane मैथ्स कैसे पढ़े ? ganit kaise sikhe math ko samajhne ka tarika मैथ्स में टॉपर कैसे करें मैथ्स में इंटेलीजेंट कसे बने? गणित समझने का तरीका ? Maths की तैयारी कैसे करें? maths me Intelligent kaise bane मैथ्स में इंटेलिजेंट कैसे बने maths me Intelligent banne ka easy tarika मैथ्स में इंटेलिजेंट बनने का इजी तरीका maths me intelligent kaise banen मैथ्स में इंटेलीजेंट कैसे बनें