Share Market Kya Hai [शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें] – शेयर मार्केट वह बाजार होता है, जहाँ पर अलग – अलग विभिन्न कंपनियों के शेयर बेचने और खरीदने का काम किया जाता हैं | यह बाजार किसी सामान्य बाजार से अलग नहीं बल्कि यह शेयर मार्केट भी दूसरे सामान्य बाजार की तरह होता है, जहाँ पर जाकर लोग शेयर की खरीद बिक्री करते हैं इसका काम अब ऑफलाइन के साथ-साथ ऑनलाइन भी किया जा सकता है | इसलिए यदि आप भी शेयर मार्केट के विषय में जानना चाहते है, तो यहाँ पर आपको शेयर मार्केट क्या है, Share Market में निवेश कैसे करे | इसकी पूरी जानकारी प्रदान की जा रही है |
Table of Contents
शेयर मार्केट की जानकारी
शेयर मार्केट एक ऐसी मार्केट हैं, जहाँ पर कंपनियां अपने शेयर को मार्केट में आम जनता के खरीद बिक्री करने के लिए जारी कर देती है, और इसके बाद इसी के जरिये कंपनियां अपने बिज़नेस में हिस्सेदारी खरीदने का जनता को मौका प्रदान करती है | इसके बाद जो लोग शेयर को खरीदने का काम करते है वो उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं | यदि किसी की भी स्टॉक की कीमत में किसी भी तरह का उतार चढ़ाव होता है तो वह उस कंपनी की स्थिति पर निर्भर करता है |
वहीं, यदि हम Stock Market की बात करें तो, यह एक ऐसी मार्केट होती है, जिसमें बहुत ही कम समय में पैसे कमाए जाते हैं लेकिन, यदि इसमें मुनाफा न हुआ तो, इसमें बड़ी तदाद में ऐसे डूब जाने की संभावना अधिक होती है लेकिन ऐसा तभी होता है, जब किसी ट्रेड में और Company के बिज़नेस में उतार चढ़ाव होता है, यह उस कम्पनी के उतार चढ़ाव पर आधारित है |
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
शेयर मार्केट में निवेश कैसे करे
शेयर मार्किट के लिए आप ऑफ़लाइन और ऑनलाइन दोनों ही तरीके से निवेश कर सकते है लेकिन इन्वेस्ट चाहे जैसे किया जाए, इसके लिए आपको एक Stock Broker की आवश्यकता जरूर होती है, क्योंकि शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करने के लिए आप इसमें directly प्रवेश नहीं कर सकते हैं | इसलिए यह आप किसी भी शेयर को खरीदने या बेचने का काम करते है, तो इसके लिए आपके पास एक Stock Broker का होना बहुत ही आवश्यक होता है, क्योंकि एक Investor ही आपको इस बाजार तक पहुंचाने में मदद करता है |
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको Market में मदद करने के लिए कई Broker मिल जायेंगे जैसे Groww, UBI, UpStox, 5Paisa, Zerodha, Sharekhan, Angel Broking, ICICI Direct इत्यादि | इन ब्रोकर्स से संपर्क करने पर ये आपके लिए अकाउंट खोलने के काम को पूरा कर देंगे, जिससे आप इसमें Invest कर सकते है |
इसे भी पढ़ें: मैथ्स (Maths) में इंटेलिजेंट कैसे बने ? Maths Me Topper Kaise Bane?
इन्वेस्टमेंट के लिए खोले जाने वाले अकाउंट
- Demat Account
- Trading Account
जब आपके ये दोनों account एक Stock Broker के माध्यम से खोल दिए जाते हैं, तो आप इसके बाद से ही अपना हिस्सा खरीदने और बेचने का काम भी प्रारम्भ कर सकते है इसके अलावा मार्केट में मिनिमम इन्वेस्टमेंट करने के लिए किसी भी प्रकार कोई भी नियम नहीं बनाया गया है और न ही किसी भी प्रकार की लिमिट तय की गई है | इसमें आप अपने बजट के अनुसार निवेश कर सकते है | इसलिए आप निवेश करने के लिए $1 कीमत वाले शेयर भी खरीद सकते हैं और आप अपने बजट के मुताबिक़ stock खरीद सकते हैं लेकिन आपको बाजार में Invest करने के लिए अच्छे Stock Broker का चुनाव करना बहुत ही अनिवार्य होता है |
ऑनलाइन शेयर के लिए निवेश कैसे करें
ऑनलाइन शेयर में निवेश करने के लिए आपके पास सबसे पहले Demat Account होना बहुत ही जरूरी होता है, जिसे आप एक Broker के माध्यम से आसानी के साथ खुलवा सकते है | इसके अलावा आप आपका जिस भी बैंक में Saving अकाउंट है वहां से भी आप Demat Account खुलवा सकते हैं |
इसलिए यदि आप Demat Acount खुलवाते है, तो आपके पास Saving Account का होना भी अतिआवश्यक है और इसके साथ ही आपके पास Internet banking भी होना चाहिए ।
इसे भी पढ़ें: Police kaise bane? पाेलिस कैसे बने ? How to become a police?
Demat Account के लिए आवश्यक दस्तावेज
- PAN Card
- Address Proof
- Passport Size Photos
- Account Check Book
शेयर खरीदने से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी
- यदि आप Stock Market में निवेश करते है, तो इसके लिए आपके पास बैंक एकाउंट, Demat एकाउंट, Trading एकाउंट का होना बहुत ही जरूरी होता है |
- Invest करने से पहले आप जिस कम्पनी में निवेश करना चाहते हैं उस कंपनी की बिज़नेस कैसी है, परफॉरमेंस कैसी है | कंपनी की मैनेजमेंट अच्छी है या नहीं | इस बात की पूरी जानकारी होनी चाहिए |
- शेयर खरीदने के लिए Investors को अच्छे fundamentals वाली कंपनियों में ही पैसे लगाने की जरूरत है |
हमारे Telegram चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें : Click Here
यहाँ पर हमने आपको शेयर मार्केट के विषय में जानकारी उपलब्ध कराई है | अन्य सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए कमेंट करे | अधिक जानकारी के लिए पोर्टल SenaBharti.in पर विजिट करे |
FAQs – Share Market
Q. सेंसेक्स क्या होता है?
Ans. सेंसेक्स एक स्टॉक मार्केट इंडेक्स होता है जो बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्टेड अच्छी तरह से स्थापित और आर्थिक रूप से मज़बूत 30 कंपनियों का प्रतिनिधित्व करता है। यह BSE पर लिस्टेड कंपनियों के शेयर्स के भाव में तेज़ी और मंदी के बारे में जानकारी देता है। इसकी स्थापना 1986 में हुई थी।
Q. शेयर मार्केट क्या है हिंदी में?
Ans. शेयर मार्केट एक ऐसा बाजार होता है जहाँ पर अलग अलग कंपनियों के शेयर ख़रीदे और बेचे जाते हैं। ये किसी भी दूसरे सामान्य बाजार की तरह होता है जहाँ पर जाकर लोग शेयर की खरीद और बिक्री का काम करते हैं।
Q. कौन सा शेयर लेना चाहिए?
Ans. केमिकल, स्टील, टेक्सटाइल से जुड़े शेयर कराएंगे कमाई ब्रोकरेज हाउस के मुताबिक, साल 2022 के लिए मिडकैप और स्मालकैप शेयरों में दांव लगाना चाहिए. मिडकैप और स्मालकैप कंपनियों की अर्निंग में सुधार है. दिसंबर तिमाही में भी अच्छे नतीजे आ रहे हैं.
Q. शेयर क्या होता है?
Ans. शेयर का अर्थ है कंपनी में हिस्सा। उदाहरण के लिए किसी एक कंपनी ने कुल 1 लाख रुपये के शेयर जारी किए है। तथा आप कंपनी में जितने अंश खरीदते हैं आपका उस कंपनी में उतने प्रतिशत का मालिकाना हक हो जाता है।
Q. क्या शेयर मार्किट जुआ होता है?
Ans. जी बिलकुल नहीं। शेयर मार्किट जुआ नहीं होता है। यह एक सोची समझी मार्केट होती है जो की गणित के आधार पर चलती है। लेकिन हाँ यदि आपको शेयर मार्किट के बारे में कुछ भी नहीं पता तब आपको इसमें काफ़ी ज़्यादा घाटा हो सकता है।
Q. शेयर मार्किट में न्यूनतम कितने पैसे से शुरू किया जा सकता है?
Ans. शेयर मार्किट में न्यूनतम का कोई वैल्यू नहीं है, आप किसी भी कम्पनी के एक share को ख़रीदकर शुरू कर सकते हैं।
Q. शेयर कैसे खरीदे जाते हैं?
Ans. शेयर के खरीदने और बेचने का एक ही तरीका होता है जो कि स्टॉक एक्सचेंज में उपयोग किया जाता है, आप चाहे शेयर खरीदें या बेचे आपको इसके लिए डीमैट अकाउंट का उपयोग करना होगा। बिना डीमैट अकाउंट के आप न तो शेयर खरीद सकतें हैं और न ही शेयर बेच सकते हैं।
Q. अच्छे शेर की पहचान कैसे करें?
Ans. अच्छी क्वॉलिटी वाले शेयर की पहली कसौटी है निवेश की सुरक्षा. यानी ऐसी कंपनी जिसकी वित्तीय स्थिति और हाल के वर्षों का परफॉर्मेंस अच्छा हो. निवेश की सुरक्षा के लिहाज से कम से कम 500 करोड़ रुपये के मार्केट कैपिटलाइजेशन वाली कंपनी पर ध्यान देना एक अच्छी रणनीति साबित हो सकती है.
Q. एक लॉट में कितने शेयर होते हैं?
Ans. मार्केट लॉट या लॉट साइज (Market Lot or Lot Size)- आपको याद होगा कि फ्यूचर कॉन्ट्रैक्ट एक समान स्टैंडर्ड तरीके के होते हैं इसमें सारी चीजें पहले से तय होती हैं। जैसे यह तय है कि कॉन्ट्रैक्ट कम से कम कितने शेयरों का होगा। शेयरो की इस संख्या को लॉट साइज कहते हैं। TCS के लिए लॉट साइज 125 शेयरों का है।
Q. कंपनी की वैल्यूएशन कैसे निकाले?
Ans. शेयर की मदद से कंपनी Company valuation पता करने के लिए सबसे पहले आपको ये पता करने होंगे की company का शेयर मार्किट कितना है । उसके बाद आपको उस company के शेयर की value पता करनी होगी । यदि आपको नही पता की company की शेयर मार्किट साइज़ कितना है और उनके शेयर की वैल्यू क्या है ।
Q. शेयर मार्केट में पैसा कब लगाएं?
Ans. “शेयर मार्केट में पैसा लगाने का सबसे अच्छा सही समय मंदी या फिर गिरावट के वक्त होता है क्योंकि जब पूरा शेयर बाजार डरा हुआ होता है तो निवेशक अपने खरीदे हुए शेयर बेचने लगते हैं जिससे आपको मजबूत कंपनियों के शेयर सस्ते दाम में खरीदने को मिल जाते हैं इसीलिए आपको गिरावट के समय शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहिए। “
Q. शेयर मार्केट में शेयर कितने प्रकार के होते हैं?
Ans. शेयर मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते है जिनमे Equity शेयर भी शामिल है .
Equity Share (इक्विटी शेयर)
Preference Share (परेफरेंस शेयर )
DVR Share (डी वी आर शेयर )
Q. शेयर मार्केट क्या है पूरी जानकारी हिंदी में?
Ans. शेयर या स्टॉक मार्केट एक ऐसी जगह है जहां पर आप अपने पैसे को निवेश करके अच्छी खासी रकम कमा सकते हैं. यह मार्केट पूरी तरह से देश की अर्थव्यवस्था, वैश्विक संकेतों, मुद्रा और आरबीआई की नीतियों आदि पर निर्भर करता है. स्टॉक मार्केट में अलग-अलग कंपनियों के नाम से शेयर होते हैं.
Q. शेयर बाजार का काम कैसे सीखे?
Ans. शेयर मार्केट कैसे सीखे- यह जानने के लिए 8 सबसे महत्वपूर्ण बातों को समझने की कोशिश करते हैं। ध्यान रखिए, आपको इन सभी बातों को ध्यान में रखकर ही शेयर मार्केट में निवेश करना चाहिए साथ ही उन्ही कंपनी में निवेश करे जो सेंसेक्स कंपनी लिस्ट में हो । अपने सुविधा के आधार पर ही इन कारकों का उपयोग या चयन करना चाहिए।
1. अपने वित्तीय उद्देश्यों को दिमाग में रखे (Financial Goal)
2. निवेश और स्टॉक मार्केट में अलग-अलग तरीकों के बारे में जानकारी
3. जोखिम उठाने की क्षमता
4. विभिन्न प्रकार के फ़ाइनेंशियल प्रोडक्ट के बारे में जानकारी
5. एडवाइजरी से सलाह लेना
6. Share Market Books
7. शेयर मार्केट की एप्लीकेशन
8. शेयर मार्केट सीखने का कोर्स
Tags: Share Market Kya Hai शेयर मार्केट क्या है? share market kya hota hai What is Share market in hindi शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें? शेयर क्या है शेयर कितने प्रकार के होते हैं? शेयर मार्केट कैसे सीखे भारत में कितने शेयर बाजार है शेयर कैसे खरीदते है न्यूनतम राशि शेयर बाजार में निवेश करने के लिए शेयर मार्केट live शेयर बाजार के नियम Share Market Kya Hai शेयर मार्केट क्या है? share market kya hota hai What is Share market in hindi शेयर मार्केट में निवेश कैसे करें?