IAS Kaise Bane? IAS की तैयारी कैसे करें? IAS ki Taiyari Kaise Kare?

0
24
IAS Kaise Bane IAS ki Taiyari Kaise Kare How to become IAS Officer
IAS Kaise Bane IAS ki Taiyari Kaise Kare How to become IAS Officer
WhatsApp चैनल में अभी जुड़े !!!
Telegram Group में अभी जुड़े !!!

IAS Kaise Bane? IAS ki Taiyari Kaise Kare? How to Become IAS Officer: नमस्कार दोस्तों! आज मैं आपसे IAS Kaise Bane? के बारे में बात करने जा रही हूँ. आज के समय में हर व्यक्ति की चाहत, सरकारी नौकरी होती है. श्रेष्ठ पदों में नौकरी लेकर अपने माता-पिता का नाम रोशन करना चाहते हैं और देश की सेवा करना चाहते हैं.

IAS Kaise Bane? IAS ki Taiyari Kaise Kare?

आपमें से कुछ लोग डॉक्टर, इंजिनियर, शिक्षक बनना चाहते हैं, तो कुछ लोग आईएएस ऑफिसर (IAS) बनना चाहते हैं. आईएएस ऑफिसर का पद सर्वश्रेष्ठ पदों में से एक है. इस नौकरी में वेतन अच्छा मिलता है, उसके साथ ही समाज में सम्मान भी मिलता है. प्रशासनिक अधिकारी को देश की सेवा करने का अवसर भी मिलता है. इस कारण अधिकतर छात्र-छात्राएं आईएएस ऑफिसर बनकर देश की सेवा करना चाहते हैं.

लेकिन आईएएस ऑफिसर बनना इतना आसान नहीं है. IAS Exam पास करने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. हर वर्ष लाखों छात्र-छात्राएं आईएएस परीक्षा में शामिल होते हैं, लेकिन उनमें से कुछ गिने-चुने अभ्यर्थी ही परीक्षा में सफल होते हैं.

यह भी पढ़ें- NSG कमांडो कैसे बनें? | How to become a NSG Commando

परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए हर कोई तैयारी करता है, लेकिन फिर भी असफल हो जाते हैं. क्योंकि उन्हें मालूम नहीं होता है IAS ki Taiyari Kaise Kare? अगर आपका भी सपना आईएएस बनने का है, तो आप आईएएस एग्जाम पैटर्न और सिलेबस पर ध्यान दें.

तो आज मैं आपको IAS Kaise Bante Hai? के बारे में बताने जा रही हूँ. अगर आप आईएएस ऑफिसर बनना चाहते हैं और आप सोच रहे है कि IAS ki Taiyari Kaise Kare? तो आप यह आर्टिकल IAS Kaise Bane अंत तक जरुर पढ़िए.

How To Become An IAS Officer
How To Become An IAS Officer

IAS Kya Hota Hai?

आईएएस का पूरा नाम (Full Form) Indian Administrative Service है. हिंदी में इसे भारतीय प्रशासनिक सेवा  कहा जाता है. भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (IAS Office) का पद प्रतिष्ठित पदों में से एक है. आईएएस की परीक्षा बहुत कठिन होती है. संघ लोक सेवा आयोग (Union Public Service Commission) IAS Exam का आयोजन करती है. UPSC भारत की केंद्रीय संस्था है.

यह भी पढ़ें- आईपीएस ऑफिसर (IPS) कैसे बने? IPS Kaise Bane?

इस परीक्षा का आयोजन प्रतिवर्ष UPSC करती है. हर साल लाखों छात्र-छात्राएं सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होते हैं. लेकिन कुछ गिने-चुने अभ्यर्थी ही परीक्षा में सफल होते हैं.

सफल अभ्यर्थी का चयन प्रशासनिक अधिकारी पद के लिए होता है. मेरिट लिस्ट के आधार पर पद मिलता है. जैसे, एसडीएम (SDM), डीसी (DC), डीएसी आदि.

शैक्षणिक योग्यता: IAS ki Taiyari ke Liye Qualification in Hindi

क्या आप आईएएस एग्जाम में शामिल होना चाहते हैं और आप इसके लिए तैयारी कर रहे हैं. अगर हाँ, तो आपको IAS ki Taiyari ke Liye Qualification के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

  • आईएएस एग्जाम में शामिल होने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) पास करना होगा.
  • IAS banne ke liye konsi degree chahiye: किसी भी विषय में स्नातक उत्तीर्ण करना अनिवार्य है.
  • ग्रेजुएशन के अंतिम सेमेस्टर में है, या परीक्षा दिए हैं और परिणाम आने का इंतजार कर रहे हैं, वैसे विद्यार्थी भी परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
  • लेकिन मुख्य परीक्षा में शामिल होने से पहले Graduation Degree का प्रमाण-पत्र जमा करना होता है.
IAS ke liye kya Qualification Chahiye IAS Age Limit UPSC Eligibility Criteria in Hindi
IAS ke liye kya Qualification Chahiye IAS Age Limit UPSC Eligibility Criteria in Hindi

आईएएस बनने के योग्यता क्या होनी चाहिए: IAS ke Liye Yogyata

  • आवेदक भारत का नागरिक होना चाहिए.
  • किसी मान्यता प्राप्त University से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना चाहिए.
  • अभ्यर्थी का न्यूनतम उम्र 21 वर्ष होना चाहिए.
  • और अधिकतम उम्र 32 वर्ष है.
  • लेकिन Category के अनुसार अधिकतम उम्र-सीमा में छुट है.
  • IAS के लिए शारीरिक योग्यता: प्रशासनिक सेवा अधिकारी (Civil Service Exam) की परीक्षा के लिए किसी प्रकार का शारीरिक योग्यता निर्धारित नहीं की गयी है.

यह भी पढ़ें- नौसेना क्या है? Indian Navy kya hai?

IAS Kaise Bane? How to Become IAS Officer

प्रशासनिक सेवा अधिकारी (IAS) बनने के लिए आईएएस की भर्ती के लिए होने वाली UPSC Exam को उत्तीर्ण करना होगा.

  • यूपीएससी परीक्षा में शामिल होने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन पास करना होगा.
  • उसके बाद UPSC Exam में प्रवेश के लिए आवेदन  करना होगा.
  • आईएएस की भर्ती के लिए हर साल UPSC Vacancy निकलती है.
  • प्रशासनिक अधिकारी की भर्ती के लिए तीन चरणों में परीक्षाएं होती है.
  • प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू तीनो परीक्षाओं को पास करना होगा.
  • जो अभ्यर्थी सभी परीक्षाओं को उत्तीर्ण करता है, उन्हें IAS Post के लिए चयनित किया जाता है.
  • चयनित अभ्यर्थी प्रशासनिक अधिकारी कहलाते है.
  • IAS Officer को तीन वर्ष का प्रशिक्षण दिया जाता है.
  • प्रशिक्षण(Traning) उत्तराखंड स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी, मसूरी (LBSNAA) में होता है.
  • ट्रेनिंग पूरा होने के बाद किसी राज्य के अनुमंडल अधिकारी (SDM) पद पर नियुक्ति मिलती है.
  • हर तीन-पांच वर्ष के अंतराल में Promotion होता है.

यूपीएससी परीक्षा पैटर्न: IAS Exam Pattern in Hindi

आईएएस की परीक्षा तीन चरणों में होती है. सभी परीक्षाओं को पास करने के बाद ही प्रशासनिक सेवा पद के लिए नियुक्ति मिलती है. तीनों चरणों की परीक्षाओं का पैटर्न अलग-अलग होती है. इसलिए IAS Exam Syllabus के बारे जानकारी होनी चाहिए. यूपीएससी परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है.

  • प्रारंभिक परीक्षा (Prelims Exam)
  • मुख्य परीक्षा (Mains Exam)
  • साक्षात्कार (Interview)

यह भी पढ़ें- आर्मी ऑफिसर (Army Officer) कैसे बनें?

सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा होती है. Prelims Exam उत्तीर्ण करने के बाद Mains Exam होती है. इन दोनों परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. आईएएस एग्जाम में Negative Marking का प्रावधान नहीं होता है.

How To Become IAS Officer Kaise Bane
How To Become IAS Officer Kaise Bane

IAS Prelims Exam Pattern in Hindi

प्रारंभिक परीक्षा सिविल सर्विस की पहली परीक्षा होती है. सबसे पहले Preliminary Exam में सफलता हासिल करनी पड़ती है. prelims एग्जाम में दो पेपर होते है. दोनों पेपर कुल 200-200 अंकों की होती है. दोनों प्रश्न-पत्रों में वैकल्पिक प्रश्न (Objective Type Question) पूछे जाते है और प्रश्नों को हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाता है.

  • पेपर-I: सामान्य योग्यता परीक्षा (General Ability Test): इस प्रश्न-पत्र में सामान्य ज्ञान, करेंट अफेयर्स, सामान्य विज्ञान, पर्यावरण, भारत का इतिहास, भारतीय राजनितिक और शासन प्रणाली, और भूगोल विषयों से वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते हैं.
  • पेपर- II: सिविल सर्विस एप्टीटूट टेस्ट (Civil Service Aptitude Test): दुसरे प्रश्न पत्र में भी वैकल्पिक प्रश्न पूछे जाते है. इसमें सामान्य मानसिक योग्यता, समझ और तार्किक प्रश्न पूछे जाते हैं.

सिविल सर्विस मुख्य परीक्षा: IAS Mains Exam Pattern in Hindi

प्रारंभिक परीक्षा का परिणाम घोषित होने के बाद मुख्य परीक्षा होती है. जो अभ्यर्थी prelims Exam उत्तीर्ण करते हैं, उन्हें मुख्य परीक्षा में प्रवेश मिलता है. यह IAS Exam की दूसरी चरण की परीक्षा है. मुख्य परीक्षा में वर्णात्मक/ व्याख्यात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं, जिसका उत्तर यथासंभव अपने शब्दों में लिखना होता है.

मुख्य परीक्षा में कुल 9 पेपर होते हैं और कुल 1750 अंकों की होती है. सभी पेपर में वर्णात्मक प्रश्न पूछे जाते हैं. प्रत्येक पेपर को हल करने के लिए 3 घंटे का समय निर्धारित  है. एक पेपर में 25 से 30 प्रश्न होते है, कुल मिलाकर लगभग 200 प्रश्न होते हैं.

IAS Mains Exam Paper:

  1. पेपर-I: भारतीय भाषा (Indian Language)
  2. पेपर-II: अंग्रेजी भाषा (English Language)
  3. Paper-III: निबंध (Essay)
  4. सामान्य अध्ययन पेपर-1 (General Knowledge)
  5. सामान्य अध्ययन पेपर-2 (General Knowledge)
  6. General Knowledge Paper-3
  7. General Knowledge paper-4
  8. वैकल्पिक विषय पेपर- 1v
  9. वैकल्पिक विषय पेपर-2

मुख्य परीक्षा में इन सभी पेपर की परीक्षा होती है. इन सभी पेपर को उत्तीर्ण करना होता है. मुख्य परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है.

IAS kaise bane How to become IAS officer after 12th
IAS kaise bane How to become IAS officer after 12th

IAS Interview Kaise Hota Hai?

साक्षात्कार आईएएस एग्जाम की अंतिम चरण की परीक्षा है. प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा पास करने के बाद इंटरव्यू होता है. जो उम्मीदवार Mains Exam उत्तीर्ण करते हैं उन्हें Interview के लिए बुलाया जाता है.

यह भी पढ़ें- कैसे बने आयकर विभाग अधिकारी? 

आईएएस परीक्षा की तैयारी कैसे करे? IAS Exam ki Taiyari Kaise Kare?

IAS Kaise Bane? यह जानने के बाद आपके मन में सवाल होगा कि IAS ki Taiyari Kaise Karte Hai? यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने के लिए IAS Exam Syllabus के बारे में जानकारी होनी चाहिए.

  • परीक्षा पैटर्न की जानकारी प्राप्त करें.
  • यह परीक्षा बहुत कठिन होती है, इसलिए मेहनत और लग्न से तैयारी करें.
  • पिछले वर्ष के प्रश्न-पत्रों का अध्ययन करें.
  • यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए UPSC Exam Practice Book ख़रीदे.
  • स्टडी करने के लिए समय-सारणी (Routine) बनाये.
  • Self Study पर ध्यान दें.
  • पढने के साथ ही लिखने (Speed Writing) का भी अभ्यास करें.
  • Current Affairs का अध्ययन करे. इसके लिए प्रतिदिन अखबार पढ़ें.
  • आईएएस एग्जाम की तैयारी करने के लिए Coaching/ Institute में एडमिशन ले सकते हैं.

निष्कर्ष: IAS Kaise Bane in Hindi: 2026 me IAS Kaise Bane? 

तो दोस्तों! यही है IAS Kaise Bante Hai? डिटेल जानकारी. हमें आशा है कि आपको यह आर्टिकल IAS Kaise Bane in Hindi अचछा लगा होगा. और अब आपको अच्छे से समझ में भी आ गया होगा कि IAS ki Taiyari ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए.

IAS Banne ke Liye Yogyata से सम्बंधित अगर आपके मन में किसी भी तरह का कोई भी सवाल हो, तो आप हमें निचे Comment कर जरुर बताएं.

यह भी पढ़ें – Latest Defence Job Notifications 2025 » सभी नए अपडेट देखें

Tags: IAS Kaise Bane? IAS Banne ke Liye Yogyata, IAS ki Taiyari Kaise Kare? आईएएस की तैयारी के लिए क्वालिफिकेशन, उम्र-सीमा, IAS banne ke liye subject IAS banne ke liye kitna paisa lagta hai IAS banne ke liye konsi degree chahiye 12th ke Baad IAS kaise bane

»जॉइन टेलीग्राम»Facebook ग्रुप
»Twitter ग्रुप»Linkedin ग्रुप
»Top Sena Bharti»Tumblr ग्रुप

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें